|
ब्रिटेन में पहचान-पत्र योजना संसद में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन सरकार एक ऐसा राष्ट्रीय पहचान-पत्र बनाने जा रही है जिसके बारे में उसका दावा है कि उससे आतंकवादी और ग़ैरक़ानूनी गतिविधियाँ रोकने में मदद मिलेगी. इस पहचान-पत्र योजना पर ब्रिटेन की लेबर पार्टी सरकार को संसद के निचले सदन कॉमन सभा में मंगलवार को बहुमत भी मिल गया हालाँकि सदन में सरकार का बहुमत 67 से 31 मतों पर पहुँच गया. विपक्षी कंज़रवेटिव पार्टी और लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी ने पहचान-पत्र योजना के विरोध में मतदान किया था. ब्रिटेन के गृह मंत्री चार्ल्स क्लार्क ने इस प्रस्ताव को सदन में पेश करते वक़्त कहा कि इससे ऐसा समाज बनाने में मदद मिलेगी जहाँ लोगों की निजी ज़िंदगी में दख़लअंदाज़ी कम हो सके न कि दख़लअंदाज़ी बढ़ेगी. इसी साल मई में हुए आम चुनाव के बाद फिर से बनी लेबर पार्टी सरकार के लिए इस पहचान-पत्र योजना पर मतदान एक तरह से शक्ति प्रदर्शन था. इस चुनाव में लेबर पार्टी की सीटें कम हुईं और कॉमन सभा में भी पहचान-पत्र योजना पर मतदान के दौरान उसका बहुमत 67 से कम हो कर 37 पर रह गया. पहचान-पत्र योजना अभी संसदीय समिति को सौंपी जानी है जहाँ उसका कड़ा इम्तेहान होगा. कंज़रवेटिव पार्टी के सांसद डेविड डेवस का कहना था कि लेबर पार्टी की इस योजना से बच्चे के पालने से लेकर क़ब्र तक व्यक्ति पर निगरानी रहेगी. उधर लिबरल डेमोक्रेट्स पार्टी का भी कहना है कि इस योजना से आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में कोई मदद नहीं मिलेगी. ख़र्च का मुद्दा गृह मंत्री चार्ल्स क्लार्क ने पहचान-पत्र योजना से नागरिक स्वतंत्रताओं के हनन के बारे में आशंकाओं का ख़ारिज करते हुए कहा, "किसी को भी सड़क पर अपना पहचान-पत्र दिखाने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा." उन्होंने कहा कि लोगों को उनके में रखे गए विवरण की जाँच करने का अधिकार होगा. ग़ौरतलब है कि पहचान-पत्र योजना में लोगों का फ़ोटो, उंगलियों के निशान और कुछ अन्य महत्वपूर्ण शिनाख़्ती विवरण रखा जाएगा जिस पर काफ़ी धन ख़र्च होने की संभावना है. लोग इस बात को लेकर काफ़ी चिंतित हैं कि पहचान-पत्र पर ख़र्च होने वाली रक़म उन्हीं से वसूली जाएगी जिसके बारे में लंदन स्कूल ऑफ़ इकॉनोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस ने एक रिपोर्ट में कहा था कि हर व्यक्ति के पहचान-पत्र पर क़रीब 300 पाउंड स्टर्लिंग का ख़र्च आएगा. लेकिन गृह मंत्री चार्ल्स क्लार्क का कहना है कि पहचान-पत्र के लिए विभिन्न परीक्षणों को मिलाकर कुल 120 पाउंड का ख़र्च आने की संभावना है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||