BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 अप्रैल, 2005 को 02:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी हवाई क्षेत्र होगा सख़्त
अमरीकी हवाई क्षेत्र
अमरीकी हवाई क्षेत्र में अब कड़ी चौकसी होगी
अमरीका ने अपने हवाई क्षेत्र से उड़ने वाली सभी विदेशी विमान यात्री सेवाओं को तमाम यात्रियों के नामों की सूची मुहैया कराने के आदेश संबंधी प्रस्तावों की घोषणा की है.

इन प्रस्तावों को सुरक्षा और कड़ी करने के उपायों का एक हिस्सा बताया जा रहा है.

मौजूदा सुरक्षा नियमों के तहत सिर्फ़ उन्हीं विमान सेवाओं को यात्रियों की सूची मुहैया करानी होती है जो अमरीकी धरती पर उतरती हैं.

इस महीने के आरंभ में अमरीकी अधिकारियों ने मैक्सिको जाने वाले एक डच विमान को उसमें सवार दो यात्रियों पर आपत्ति जताते हुए एम्सटर्डम वापस लौटने पर मजबूर कर दिया था.

अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि इन नए उपायों से अमरीकी हवाई क्षेत्र पर विमानों का अपहरण करके अमरीकी इमारतों से टकराने की संभावनाओं को कम किया जा सकेगा जैसाकि 11 सितंबर 2001 को किया गया था.

अमरीका के इन प्रस्तावों से यूरोप, कनाडा और मैक्सिको में अनेक विमान सेवाओं में नाराज़गी है. विमान सेवाओं का कहना है कि इन प्रस्तावों से अंतरराष्ट्रीय विमानन समझौतों पर असर पड़ सकता है.

नीगरोपोंटे

इस बीच अमरीका में एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में देश के वरिष्ठ राजनयिक जॉन नीगरोपोंटे को राष्ट्रीय ख़ुफ़िया सेवा के निदेशक की शपथ दिलाई गई है. यह पद पहली बार बनाया गया है और इसे संभालने वाले वह पहले व्यक्ति हैं.

जॉन नीगरोपोंटे
नीगरोपोंटे इराक़ और संयुक्त राष्ट्र में दूत रह चुके हैं

सीनेट ने उनके नाम को प्रबल बहुमत से मंज़ूरी दी थी. राष्ट्रीय ख़ुफ़िया सेवा के तहत नीगरोपोंटे 15 अलग-अलग एजेंसियों के काम की निगरानी करेंगे जिनमें सीआईए भी शामिल है.

राष्ट्रपति बुश ने इस मौक़े पर उम्मीद जताई कि नीगरोपोंटे के नेतृत्व में देश की ख़ुफ़िया सेवा ज़्यादा मज़बूत और एकीकृत होकर काम करेगी.

राष्ट्रीय ख़ुफ़िया सेवा के निदेशक का पद हाल ही में कांग्रेस ने इन आलोचनाओं के बाद सृजित किया था कि देश की ख़ुफ़िया सेवाएँ 11 सितंबह 2001 के हमलों का पता लगाने में नाकाम रहीं.

अपने 40 साल के राजनयिक जीवन में नीगरोपोंटे इराक़ और संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी दूत के रूप में सेवा कर चुके हैं.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>