BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 मार्च, 2005 को 20:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में हज़ारों बच्चे कुपोषण के शिकार
इराक़ी बच्चे
इराक़ी बच्चों की दशा काफ़ी ख़राब है
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रमुख विशेषज्ञ ने इराक़ में बच्चों में कुपोषण की बढ़ती समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त की है.

जीन ज़िग्लर ने जिनेवा में चल रहे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इराक़ के लगभग 25 प्रतिशत बच्चे गंभीर कुपोषण के शिकार हैं.

इसी रिपोर्ट में सूडान के दारफ़ुर और उत्तर कोरिया में भी बच्चों को पर्याप्त खाद्य सामग्री नहीं मिलने पर चिंता प्रकट की गई है.

जीन ज़िग्लर का कहना है कि सद्दाम हुसैन के शासनकाल में पाँच वर्ष से कम के सिर्फ़ चार प्रतिशत बच्चे ऐसे थे जो कुपोषण के शिकार थे जबकि अब यह संख्या लगभग आठ प्रतिशत हो गई है.

ज़िग्लर का कहना है कि इस समस्या की असली वजह इराक़ पर अमरीका का हमला है.

 दुनिया के सभी देशों को अपनी सरहदों से बाहर भी अपनी ज़िम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए, उन्हें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे लोगों को खाना मिलना मुश्किल हो जाए
संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ

उन्होंने कहा, "दुनिया के सभी देशों को अपनी सरहदों से बाहर भी अपनी ज़िम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए, उन्हें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे लोगों को खाना मिलना मुश्किल हो जाए."

अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की बैठक में सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल भेजा था लेकिन उसके सदस्यों ने इन आरोपों का जवाब देने से इनकार कर दिया.

संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ का कहना है कि उत्तर कोरिया की स्थिति भी चिंताजनक है क्योंकि वहाँ संयुक्त राष्ट्र से मिलने वाली सहायता का वितरण का ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है.

सूडान के दारफ़ुर इलाक़े के बारे में उन्होंने कहा है कि लड़ाई के कारण खेती ठप हो गई है और लोगों को अनाज नहीं मिल पा रहा है.

ज़िग्लर का कहना है कि वे इस बात से स्तब्ध हैं कि दुनिया में भूख की समस्या घटने की जगह बढ़ रही है.

इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि हर रोज़ लगभग सत्रह हज़ार बच्चों की मौत कुपोषण से जुड़ी बीमारियों के कारण होती है.

उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है कि ऐसा तब हो रहा है जबकि दुनिया में समृद्धि बढ़ रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>