|
बांग्लादेशी सैनिकों के मारे जाने की निंदा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने डेमोक्रैटिक रिपब्लिक ऑफ़ कौंगो में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षकों पर हमले की निंदा की है. इस हमले में नौ बांग्लादेशी शांति रक्षक मारे गए और ग्यारह घायल हो गए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान का कहना था कि घात लगाकर किए गए इस हमले से संयुक्त राष्ट्र पूर्वी कौंगो में अपनी शांति कायम रखने की भूमिका से पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने कौंगो की सरकार से अनुरोध किया कि दोषी व्यक्तियों को ढँढ निकाला जाए और उन्हें सज़ा दी जाए. कौंगो में संयुक्त राष्ट्र का सबसे लंबे समय से चला आ रहा शांति अभियान जारी है और इसमें लगभग 14 हज़ार सैनिक भाग ले रहे हैं. उधर बांग्लादेशी सेना ने कहा है कि जो मारे गए उनमें आठ जवान और एक अधिकारी एक बयान में कहा गया है कि ये सैनिक तब मारे गए जब विद्रोहियों ने घात लगाकर हमला किया और बुनिया प्रांत में सैनिकों पर भीषण गोलीबारी की. अब सैनिकों के शवों को बांग्लदेश पहुँचाने का इंतज़ाम किया जा रहा है. कौंगो में 1300 बांग्लादेशी सैनिक संयुक्त राष्ट्र के शांति रक्षकों के रूप में मौजूद हैं |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||