|
शरणार्थी एजेंसी के अध्यक्ष का इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थियों के लिए एजेंसी के अध्यक्ष रूड लुब्बर्स का कहना है कि वे अपने पद से इस्तीफ़ा दे रहे हैं. उनका कहना है कि वे अपने ख़िलाफ़ महिला कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के कारण इस्तीफ़ा दे रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान को लिखे एक पत्र में अपने ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा है समाचार माध्यमों के इस विषय पर बार-बार ध्यान केद्रित करने से उनके लिए इस पद पर काम करना असंभव हो गया है. सबसे पहले पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान को प्रस्तुत की गई एक रिपोर्ट में ये आरोप लगाए गए थे. उस समय कोफ़ी अन्नान ने फ़ैसला लिया था कि पर्याप्त सबूत नहीं है जिनके आधार पर लुब्बर्स के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए. लेकिन ये आरोप उस समय दोबारा चर्चा में आए जब एक ब्रितानी अख़बार ने इस रिपोर्ट की एक प्रति प्राप्त की. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||