BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 18 जनवरी, 2005 को 17:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुस्लिम संगठनों ने रोष व्यक्त किया
News image
ब्रिटेन में हाल के दिनों में इस्लामी स्कूलों की लोकप्रियता की बढ़ी है
इंग्लैंड के चीफ़ इंस्पेक्टर ऑफ़ स्कूल डेविड बेल ने कहा है कि देश के मुसलिम स्कूलों में जो शिक्षा दी जा रही है वो ब्रितानी समाज के नियमों के अनुसार नहीं हैं और वहाँ पढ़ने वाले बच्चे अन्य संप्रदायों का सम्मान करना भी सिखाया जाना चाहिए.

मुसलिम गुटों ने इस वक्तव्य पर आक्रामक प्रतिक्रिया दी है.

ब्रिटेन में धर्म के नाम पर चलने वाले हज़ारों स्कूल हैं, ज़्यादातार ईसाई हैं और कुछ इस्लामिक हैं. लेकिन शैक्षिक मानकों को तय करने वाली संस्था औफ़्सटेड के प्रमुख डेविड बेल ने उँगली उठाई है उन मज़हबी स्कूलों पर जो बिना सरकारी सहायता के चलते हैं.

उन्होंने सोमावार को अपने एक भाषण में कहा कि ऐसे स्कूल विद्यार्थियों को अन्य संपद्रायों के लिए सम्मान और सहिष्णुता नहीं सिखा रहे.

“यह बिल्कुल ठीक है कि माता पिता को अपने बच्चों के लिए धर्म पर आधारित शिक्षा चुनने का अधिकार होना चाहिए, लेकिन यह भी सही है कि हम उम्मीद करते हैं कि इन बच्चों को ब्रिटेन के समाज में जगह लेने के लिए तैयार किया जाए. और कुछ मुसलिम स्कूलों में ऐसा नहीं हो रहा है.”

ब्रिटेन में मुस्लिम स्कूलों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हुई है.

दस साल पहले 30 ऐसे स्कूल थे, अब 120 हो गए हैं. लेकिन वहाँ पढ़ने वाले बच्चे कुल मुसलिम जनसंख्या के तीन प्रतिशत ही हैं.

100 ईसाई स्कूल और 50 यहूदी स्कूल भी हैं.

लेकिन केवल मुसलिम स्कूलों को ही निशाना बनाए जाने पर मुसलमान नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है.

ब्रिटेन में काउंसिल ऑफ़ इंडियन मुसलिम्स के ग़ज़ाली ख़ान का कहना है कि ईसाई और यहूदी स्कूलों के लिए ऐसी ही बात क्यों नहीं कही जाती.

News image
डेविड बेल मुस्लिम स्कूलों में बदलाव चाहते हैं

मुसलिम काउंसिल ऑफ़ ब्रिटेन की शिक्षा समिति के अध्यक्ष ताहिर आलम ने भी इस बात पर रोष प्रकट किया है और कहा कि डेविड बेल का यह कथन तथ्यों पर आधारित नहीं है. लेकिन उन्होंने यह माना कि कुछ स्कूल शायद सभी मानदंड पूरे न कर रहे हों.

आलम ने कहा, “हालाँकि कुछ ऐसे स्कूल हो सकते हैं जो मानदंडों को पूरा न कर रहे हो और नागरिकता के बारे में पूरी जानकारी न दे रहे हों. लेकिन यह कहना कि इसके चलते हमारे देश के साथ जुड़े रहने में ख़तरा है, ग़ैर ज़िम्मेदाराना है और किसी भी तरह से उचित नहीं है.”

मुस्लिम स्कूलों पर यह विवाद यहाँ की राजनीति के एक संवेदनशील समय पर उठा है जब धर्म से जुड़े विषयों की चर्चा में संप्रदाय विशेष आसानी से आहत हो सकते हैं.

ख़ासकर कि ग्यारह सितंबर के हमलों के बाद कई मुसलमानों को लगता रहा है कि उनकी वफ़ादारी पर संदेह किया जा रहा है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>