BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 17 जनवरी, 2005 को 02:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़ाव ज़ियांग का जीवन
News image
ज़ियांग के आर्थिक सुधारों को चीन की तरक्की का आधार माना जा सकता है.
अपने जीवन के अंतिम 15 साल नज़रबंदी में बिताने वाले ज़ियांग को एक समय चीन के सबसे बड़े नेता के रुप में देखा जा रहा था.

माना जा रहा था कि डेंग ज़ियाओ पिंग के बाद पार्टी की बागडोर सभांलने के लिए ज़ियांग सबसे उपयुक्त हैं. लेकिन तभी थिएन आन मन चौक पर प्रदर्शन शुरु हो गए.

लोकतांत्रिक मूल्यों में रुचि रखने वाले ज़ियांग ने ऐसा काम किया जिसे कम्युनिस्ट पार्टी ने माफ नहीं किया.

ज़ियांग चौक तक गए और प्रदर्शनकारी छात्रों से आंखों में आंसू भरकर अपील की कि वो चौक से हट जाएं. लेकिन छात्र डटे रहे.

कुछ घंटों बाद ही बीजिंग में मार्सल लॉ लगा दिया गया और चौक पर सैनिक पहुंच गए.

तब तक ज़ियांग को पार्टी नेता के पद से बर्खास्त किया जा चुका था. इसके बाद उन्हें फिर कभी सार्वजनिक रुप से देखा नहीं गया.

देश के सबसे शक्तिशाली नेताओं मे से रहे ज़ियांग पर कम्युनिस्ट पार्टी में फूट डालने का गंभीर आरोप लगाया गया और बाकी की ज़िदगी उन्हें अपने घर में नज़रबंद होकर बितानी पड़ी.

ज़ियांग का जन्म 1919 में हुआ था. 1980 में वह चीन के प्रधानमंत्री बने और सात साल बाद कम्युनिस्ट पार्टी के नेता.

पार्टी नेता के रुप में उन्होंने आर्थिक सुधारों के क्षेत्र में कई साहसिक कदम उठाए लेकिन उन्हें इन कार्यों के लिए शायद ही कोई याद रखे.

ज़ियांग की असफलताएं उनकी पहचान बन गईं. प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ बल प्रयोग के चीनी नेतृत्व के फैसले का नैतिक विरोध करने वाले ज़ियांग को अब शायद असफल लोकतांत्रिक सुधारों के प्रतीक के रुप में याद किया जाएगा.

यह यादें चीन की वर्तमान सरकार के लिए डरावने सपनों की तरह होंगी जिसे डर है कि ज़ियांग की मौत के बाद देश में लोकतांत्रिक सुधारों की मांग में तेज़ी आएगी और प्रदर्शन होंगे.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>