|
इंडोनेशिया में भूंकप से नौ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडोनेशिया के उत्तरी द्वीप सुमात्रा में रविवार को भयंकर भूकंप आने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और भारी तबाही हुई है. भूकंप के बाद कुछ तटीय इलाकों में भयंकर बाढ़ भी आई और बताया जा रहा है उसी बाढ़ में ज़्यादातर मौते हुई हैं. स्थानीय मीडिया का कहना है कि भूकंप से बहुत सी इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं जिनमें कुछ होटल और मस्जिदें भी थीं. आचे प्रांत की राजधानी बांदा आचे में ज़्यादा नुक़सान हुआ बताया गया है और वहाँ बिजली और टेलीफ़ोन की लाइनें ठप हो गई हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि ज़मीन पर काफ़ी लंबे समय तक थरथराहट महसूस की गई. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर छह से ज़्यादा मापी गई जबकि एपी ने अमरीकी भूगर्भ सर्वे के हवाले से कहा है कि तीव्रता 8.1 मापी गई. एपी के ही मुताबिक एक स्थानीय वैज्ञानिक ने भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई. समचार एजेंसी एपी के अनुसार भूकंप के झटके पड़ोसी थाईलैंड और मलेशिया में भी महसूस किए गए. इंडोनेशिया में क़रीब 17 हज़ार द्वीप हैं और वहाँ भूकंप का काफ़ी ख़तरा रहता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||