BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 दिसंबर, 2004 को 05:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कनिष्क हादसा मामले की सुनवाई पूरी
विमान का मलबा
विमान आयरलैंड के पास समुद्र में गिर गया था
एयर इंडिया के विमान में बम विस्फोट के मामले में अभियुक्त दो सिखों के मामले की सुनवाई पूरी हो गई है.

कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया की अदालत अगले साल मार्च में फ़ैसला सुनाएगी.

अदालती कार्रवाई 19 महीने पहले शुरू हुई थी.

अभियुक्त रिपुदमन सिंह मलिक और अजायब सिंह बागड़ी पर जून 1985 में एयर इंडिया के विमानों में दो बम रखने का आरोप है.

दोनों ने मामले में अपनी किसी भूमिका से इनकार किया है.

अटलांटिक महासागर के ऊपर 'कनिष्क' नाम के एक जंबो जेट में विस्फोट हो गया था और उस पर सवार सभी 329 लोगों की मौत हो गई थी.

दूसरे बम से तोक्यो में विमान का सामान सँभालने दो व्यक्तियों की मौत हुई थी.

अप्रैल 2003 में शुरू हुआ यह मामला कनाडा के न्यायिक इतिहास में सबसे व्यापक और महँगा माना जाता है.

इसमें बहस का अंतिम दौर एक महीने तक चला. अदालत ने 115 लोगों की गवाही ली. अदालती कार्रवाई पर 10 करोड़ डॉलर का ख़र्च आया.

आरोप

पुलिस का आरोप है कि विमानों में बम रखने के पीछे वैंकूवर में बसे सिख चरमपंथियों का हाथ था जो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में 1984 की सैनिक कार्रवाई का बदला लेना चाहते थे.

News image
अभियोजन पक्ष मलिक और बागड़ी के ख़िलाफ सबूतों का दावा करता है

बागड़ी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने न्यूयॉर्क के सिखों से 50 हज़ार हिंदुओं का क़त्ल करने का आह्वान किया था.

मामले में अभियोजन पक्ष की दलीलें परिस्थितिजन्य सबूतों और दो मुख्य गवाहों के बयानों पर आधारित हैं.

मुख्य गवाहों ने अदालत में कहा कि अभियुक्तों ने उन्हें एक सूटकेस वैंकूवर हवाई अड्डे पर ले जाने, लेकिन विमान पर सवार नहीं होने के लिए कहा था.

बागड़ी ब्रिटिश कोलंबिया की एक फ़ैक्ट्री में कर्मचारी रहे हैं, जबकि मलिक की पहचान वैंकूवर के एक धनवान व्यवसायी के रूप में रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>