|
गणित सिखाने के लिए रोचक पाठ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जॉर्जिया में स्कूल के बच्चों को रोचक तरीक़े से गणित पढ़ाने के लिये एक किताब छपी है जिसमें अजीबो-ग़रीब क़िस्म के सवाल हैं. ये सवाल विभिन्न घटनाओं से या रोज़मर्रा की ज़िन्दग़ी से जुड़े हुए हैं. जॉर्जिया की संसद में एक बार झगड़ा हो गया था. अध्यक्ष ने एक सांसद के सिर पर पानी की बोतल उंडेल दी थी. इसी से जोड़कर गणित की इस किताब में सवाल किया गया है “सांसद का पूरा सिर भीग जाने के बाद बोतल में कितने ग्राम पानी बचा?” लेखक का कहना है कि इस तरह के सवाल रख कर उसने गणित को बच्चों के लिये रोचक बनाने की कोशिश की है और बच्चों को भी यह किताब ख़ूब पसंद आ रही है लेकिन इसके आलोचकों का कहना है कि इसमें राजनीतिज्ञों का मज़ाक़ उड़ाया गया है. लेकिन अगर यह मजाक़ है तो सिर्फ़ राजनीतिज्ञों पर नहीं है. अजीब से सवाल इस किताब के 350 पाठों में शराब पीकर घर आने वाले पिता से जुड़ा सवाल भी है और दादी के दाँत गिनने के लिये भी कहा गया है. यह भी पूछा गया है कि “अगर कोई बच्चा चिड़ियाघर में जाकर ऊँट को चिढ़ाये तो ऊँट उसके ऊपर कितनी बार थूकेगा?” एक मुश्किल सवाल का नमूना भी पेश है. “ मां, बाप और दो बहनें खाना खा रहे हैं. छोटा भाई मेज़ के नीचे बैठ कर मेज़ की एक टाँग एक मिनट में तीन सैंटीमीटर की रफ़्तार से काट रहा है. उसे नौ सैंटीमीटर काटना है तो कितना समय लगेगा?” ऐसे दिलचस्प सवालों वाली इस अनोखी किताब पर प्रतिक्रिया जताते हुए शिक्षा मंत्रालय के एक मंत्री सीगू गेनाशिया का कहना था “ यह किताब किसी की कल्पना की अनोखी उपज है. क्या आपको कोई ऐसी घटना याद आती है जब मेज़ के नीचे बैठ कर ऐसा कोई हिसाब लगाना पड़ा हो.” मंत्री ने कहा कि इस किताब को शिक्षा मंत्रालय की स्वीकृति इसलिये नहीं दी जा सकती क्योंकि यह गणित पढ़ाने के लिये अच्छी नहीं है. लेकिन इसपर प्रतिबंध लगाने की भी कोई योजना नहीं है. इसका मतलब यह हुआ कि स्कूलों में इस पुस्तक का उपयोग एक सहायक पुस्तक के रूप में करने से किसी को नहीं रोका जा सकता, ख़ासकर उन स्कूलों में, जहां अध्यापक और छात्र ख़ुशमिज़ाज क़िस्म के हों. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||