|
ज़पातेरो का ऐतिहासिक सुझाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन के प्रधानमंत्री होज़े लुइ रोड्रिग्ज़ ज़पातेरो ने कहा है कि उन धार्मिक और सांस्कृतिक मतभेदों को दूर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास किए जाने चाहिए जिनकी वजह से पश्चिमी देशों और मुसलिम दुनिया में दरार पड़ी हुई है. ज़पातेरो ने इस विचार को सांस्कृतिक गठबंधन का नाम देते हुए कहा है यह इसलिए ज़रूरी है क्योंकि विश्व ग़रीबी, अलगाव और कट्टरवाद के ख़तरों का सामना करना पड़ रहा है. ज़पातेरो ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के मौक़े पर ये विचार रखे. उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे गठबंधन की हिमायत करते हैं जो पश्चिमी और इस्लामी देशों के बीच शैक्षिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संबंध बढा सके. ज़पातेरो ने कहा कि जिस दिन इन दोनों पक्षों के बीच इतने नज़दीकी संबंध बन जाएंगे, वो दिन विश्व इतिहास का एक बड़ा दिन होगा. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान से इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए एक अध्ययन दल बनाने की गुज़ारिश भी कर दी गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||