|
नेपाल में मस्जिद पर हमले के बाद कर्फ़्यू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाली अधिकारियों ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक प्रदर्शनकारी मारा गया है और तीन अन्य घायल हुए हैं. उनका कहना था कि यह घटना तब हुई जब प्रदर्शनकारियों ने कर्फ़्यू तोड़ने की कोशिश की. नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने राष्ट्रीय एकता, समझदारी और सहिष्णुता बनाए रखने पर ज़ोर दिया है. इराक़ में 12 नेपाली बंधकों की हत्या से नाराज़ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के एक मस्जिद पर हमला बोलने के बाद वहाँ कर्फ़्यू लगा दिया गया था. नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने घोषणा की कि वहाँ के समय के अनुसार दोपहर दो बजे से अनिश्चित काल के लिए कर्फ़्यू लगा दिया गया है. काठमांडू की सबसे बड़ी मस्जिद के बाहर प्रदर्शनकारियों ने 'हम बदला लेकर रहेंगे' के नारे लगाए और पथराव किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के ख़िलाफ़ भी नारे लगाए, उनका मानना है कि सरकार ने बंधकों को छुड़ाने के लिए पर्याप्त क़दम नहीं उठाए. समाचार एजेंसी एएफ़पी का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने दो अरब एयरलाइनों के दफ़्तरों को भी क्षति पहुँचाई है. काठमांडू से वरिष्ठ पत्रकार युबराज घिमिरे का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद परिसर में आग लगाने की भी कोशिश की लेकिन मस्जिद को ज़्यादा नुक़सान नहीं पहुँचा है. उन्होंने बताया कि पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी वहाँ तैनात किए गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने उन एजेंसियों के दफ़्तरों में भी तोड़फोड़ की है जो लोगों को नौकरी करने के लिए विदेश भेजने का काम करते हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन राजधानी में काफ़ी तनाव है. प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा और प्रमुख विपक्षी नेताओं ने शांति बनाए रखने की अपील की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||