|
परमाणु जानकारी लीक मामले में पूछताछ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
परमाणु जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ़्तार एक व्यक्ति से मुंबई में पूछताछ की जा रही है. दुबई पुलिस ने इस व्यक्ति को भारत भेजा था. दुबई में पुलिस ने इस भारतीय नागरिक को परमाणु जानकारी बेचने की कोशिश के आरोप में गिरफ़्तार किया था. संयुक्त अरब अमीरात की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार गिरफ़्तार व्यक्ति का नाम अख़्तर हुसैन क़ुतुब अहमद है. दुबई पुलिस के प्रमुख खलफ़ाम तमीम ने बताया कि अहमद कई साल से संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे थे. दुबई पुलिस के अनुसार अहमद ने भारत में अपने परमाणु वैज्ञानिक भाई से मिली कथित जानकारी को बेचने के लिए कई राजनयिक प्रतिष्ठानों से संपर्क किया था. उनमें से कुछ ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी थी. पुलिस उन पर दो साल से नज़र रखे हुई थी. तमीम ने कहा कि अहमद के पास कोई संवेदनशील जानकारी नहीं मिली. पुलिस को पूछताछ में अहमद ने स्वीकार किया कि उसके पास कोई गोपनीय परमाणु जानकारी नहीं थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||