BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 06 मई, 2004 को 11:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुल्गारिया के स्वास्थ्यकर्मियों को मृत्युदंड
News image
इन स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है
लीबिया की एक अदालत ने बुल्गारिया के कम से कम पाँच स्वास्थ्यकर्मियों और एक फ़लस्तीनी डॉक्टर को मौत की सज़ा सुनाई है. बुल्गारिया रेडियो ने यह ख़बर दी है.

अदालत ने उन्हें जान-बूझकर बच्चों के एक अस्पताल में एड्स वायरस फैलाने का दोषी ठहराया है. वैसे इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.

कहा जा रहा है कि देश के पूर्वी शहर बेंग़ाज़ी में चार सौ से ज़्यादा बच्चे एड्स वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

लीबिया की अदालत ने इन स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टर को गोली से मारने का आदेश दिया है.

बुल्गारिया के इन स्वास्थ्यकर्मियों और फ़लस्तीनी डॉक्टर को पाँच साल पहले गिरफ़्तार किया गया था.

आरोप

इन पर आरोप लगे थे कि इन्होंने जान-बूझकर एड्स के वायरस फैलाए जिसके कारण कम से कम 23 बच्चे मारे गए थे.

News image
शुरू में गद्दाफ़ी ने इसे सीआईए की साज़िश कहा था

लीबिया के नेता कर्नल ग़द्दाफ़ी ने शुरू में आरोप लगाया था कि बेंग़ाज़ी में बच्चों के अस्पताल में एड्स वायरस फैलाने के पीछे सीआईए और इसराइल की साज़िश है.

लेकिन बाद में वे पलट गए. इन स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को ग़लत बताया और कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया गया.

इनके वकीलों और जानकारों का कहना है कि एड्स वायरस का संक्रमण अस्पताल में गंदगी और ग़लत रख-रखाव के कारण हुआ.

अमरीका के विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने कहा है कि अमरीका बुल्गारिया के इन स्वास्थ्यकर्मियों की रिहाई के लिए दबाव डालेगा.

यूरोपीय संघ और मानवाधिकार संगठनों ने भी इसकी आलोचना की है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>