|
बुल्गारिया के स्वास्थ्यकर्मियों को मृत्युदंड | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लीबिया की एक अदालत ने बुल्गारिया के कम से कम पाँच स्वास्थ्यकर्मियों और एक फ़लस्तीनी डॉक्टर को मौत की सज़ा सुनाई है. बुल्गारिया रेडियो ने यह ख़बर दी है. अदालत ने उन्हें जान-बूझकर बच्चों के एक अस्पताल में एड्स वायरस फैलाने का दोषी ठहराया है. वैसे इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. कहा जा रहा है कि देश के पूर्वी शहर बेंग़ाज़ी में चार सौ से ज़्यादा बच्चे एड्स वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. लीबिया की अदालत ने इन स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टर को गोली से मारने का आदेश दिया है. बुल्गारिया के इन स्वास्थ्यकर्मियों और फ़लस्तीनी डॉक्टर को पाँच साल पहले गिरफ़्तार किया गया था. आरोप इन पर आरोप लगे थे कि इन्होंने जान-बूझकर एड्स के वायरस फैलाए जिसके कारण कम से कम 23 बच्चे मारे गए थे.
लीबिया के नेता कर्नल ग़द्दाफ़ी ने शुरू में आरोप लगाया था कि बेंग़ाज़ी में बच्चों के अस्पताल में एड्स वायरस फैलाने के पीछे सीआईए और इसराइल की साज़िश है. लेकिन बाद में वे पलट गए. इन स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को ग़लत बताया और कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया गया. इनके वकीलों और जानकारों का कहना है कि एड्स वायरस का संक्रमण अस्पताल में गंदगी और ग़लत रख-रखाव के कारण हुआ. अमरीका के विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने कहा है कि अमरीका बुल्गारिया के इन स्वास्थ्यकर्मियों की रिहाई के लिए दबाव डालेगा. यूरोपीय संघ और मानवाधिकार संगठनों ने भी इसकी आलोचना की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||