|
सीरिया में धमाके, चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीरिया की राजधानी दमिश्क में कुछ राजनयिक ठिकानों के पास विस्फोट हुए हैं. सीरियाई सुरक्षाबलों और नकाबपोश हमलावरों के बीच गोलीबारी भी हुई है जिसमें कम-से-कम चार लोगों की मौत हो गई है. सीरिया के गृहमंत्रालय का कहना है कि दो हमलावरों और एक सुरक्षाकर्मी के अतिरिक्त एक महिला भी मारी गई जो गोलीबारी की चपेट में आ गई. रॉकेट चालित हथगोलों से जिन इमारतों पर हमला किया गया उनमें एक इमारत में संयुक्त राष्ट्र का कार्यालय हुआ करता था. संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों का कहना है कि अभी इस भवन में उनका कोई काम नहीं होता. विस्फोट विस्फोट केंद्रीय दमिश्क को लेबनान की राजधानी बेरूत से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर हुआ. इस सड़क पर ईरान और कनाडा के दूतावास के साथ ब्रिटेन के राजदूत का निवास भी है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने अल-अरबिया टेलीविज़न चैनल को बताया कि उसने एक साथ 15 धमाके सुने जिसने शहर को हिला दिया. ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने विस्फोट की ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा कि दूतावास के सभी कर्मचारी सही-सलामत हैं. अभी इस बात का कोई पता नहीं है कि हमले के पीछे हाथ किसका है. सीरिया टेलीविज़न ने जानकारी दी है कि कुछ 'आतंकवादियों' ने अचानक गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इस क्षेत्र में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इराक़ पर हमले के बाद से ही सीरिया में सुरक्षा सख़्त कर दी गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||