BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 अप्रैल, 2004 को 19:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीरिया में धमाके, चार की मौत
सीरिया में विस्फोट
एक इमारत जिसपर निशाना लगाया गया वहाँ संयुक्त राष्ट्र का दफ़्तर हुआ करता था
सीरिया की राजधानी दमिश्क में कुछ राजनयिक ठिकानों के पास विस्फोट हुए हैं.

सीरियाई सुरक्षाबलों और नकाबपोश हमलावरों के बीच गोलीबारी भी हुई है जिसमें कम-से-कम चार लोगों की मौत हो गई है.

सीरिया के गृहमंत्रालय का कहना है कि दो हमलावरों और एक सुरक्षाकर्मी के अतिरिक्त एक महिला भी मारी गई जो गोलीबारी की चपेट में आ गई.

रॉकेट चालित हथगोलों से जिन इमारतों पर हमला किया गया उनमें एक इमारत में संयुक्त राष्ट्र का कार्यालय हुआ करता था.

संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों का कहना है कि अभी इस भवन में उनका कोई काम नहीं होता.

विस्फोट

विस्फोट केंद्रीय दमिश्क को लेबनान की राजधानी बेरूत से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर हुआ.

इस सड़क पर ईरान और कनाडा के दूतावास के साथ ब्रिटेन के राजदूत का निवास भी है.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने अल-अरबिया टेलीविज़न चैनल को बताया कि उसने एक साथ 15 धमाके सुने जिसने शहर को हिला दिया.

ब्रितानी विदेश मंत्रालय ने विस्फोट की ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा कि दूतावास के सभी कर्मचारी सही-सलामत हैं.

अभी इस बात का कोई पता नहीं है कि हमले के पीछे हाथ किसका है.

सीरिया टेलीविज़न ने जानकारी दी है कि कुछ 'आतंकवादियों' ने अचानक गोलीबारी करनी शुरू कर दी.

इस क्षेत्र में मौजूद एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इराक़ पर हमले के बाद से ही सीरिया में सुरक्षा सख़्त कर दी गई थी.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>