|
गॉल्फ़ की 28 गेंदें निगलने वाली कुतिया का ऑपरेशन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जानवरों के डॉक्टर ने एक ऐसी कुतिया का ऑपरेशन किया है जो गॉल्फ़ की 28 गेंदें निगलने के बाद बीमार हो गई. जर्मन शेफ़र्ड नस्ल की लिबी नाम की इस कुतिया को इन गेंदों को निगलने के बाद ख़ून की उल्टियाँ शुरू हो गईं थीं. वो गॉल्फ़ के उस मैदान में गेंद पकड़ कर लाया करती थी जहाँ उसका मालिक माइक वॉर्ड्रोप काम करता है. माइक वॉर्ड्रोप ने बताया कि उसे इस बात का एहसास नहीं था कि लिबी को उन गेंदों की लत लग गई थी. लिबी के पेट से गॉल्फ़ की इन गेंदों को ऑपरेशन के ज़रिए निकाले जाने के बाद, अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है. गॉल्फ़ क्लब में बार मैनेजर के तौर पर काम करने वाले वॉर्ड्रोप ने बताया, “मुझे उसके लिए दो फ़ुटबॉल ख़रीद कर लानी पड़ी हैं. वो कम से कम इन्हें नहीं निगल सकती”. गेंद लाने के दौरान निगल ली जब माइक वॉर्ड्रोप गॉल्फ़ के मैदान में रोज़ाना सैर के लिए जाते थे, तो लिबी भाग-भाग कर गॉल्फ़ की गेंद पकड़ कर लाया करती थी. इनमें से कुछ गेंदों को लिबी अपने मालिक के पैरों में ला कर डाल देती थी, लेकिन माइक वॉर्ड्रोप को इस बात का ज़रा भी एहसास नहीं था कि बाक़ी गेंदों को लिब्बी निगल जाया करती थी. वॉर्ड्रोप को गड़बड़ी का पता तब चला जब लिबी ने अपना खाने से मुँह मोड़ लिया. फिर उनकी पत्नी, जूली ने देखा कि लिबी ख़ून की उल्टियाँ कर रही है और वो उसे जल्दी से नज़दीकी क्लीनिक ले गई. वॉर्ड्रोप का कहना था, “जब मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि लिब्बी ने गॉल्फ़ की 28 गेंदें निगल ली हैं, तो मुझे इस बात का ज़रा भी यक़ीन नहीं आया” “लेकिन दिलचस्प बात ये है कि जानवरों के डॉक्टरों को लिबी की एक्स-रे जाँच भी नहीं करनी पड़ी क्योंकि वे उसके पेट में गेंदों को लुढ़कते हुए सुन सकते थे”. डॉक्टरों ने ढाई घंटे के ऑपरेशन के दौरान, लिबी के पेट से इन गेंदों को निकाल दिया और उसके पेट पर तीस टाँके लगे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||