BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 अप्रैल, 2004 को 23:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर कोरिया रेल दुर्घटना में 54 मरेः रेड क्रॉस
कोरियाई रेल
दोनों रेलगाड़ियाँ ईंधन से भरी थीं
रेड क्रॉस का कहना है कि उत्तर कोरिया में दो रेलगाड़ियों की टक्कर में कम-से-कम 54 लोग मारे गए हैं.

चीन की राजधानी बीजिंग से रेड क्रॉस के एक अधिकारी ने अनुसार 1200 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं और लगभग 2000 घरों को नुक़सान पहुँचा है.

कूटनयिक सूत्रों के अनुसार हताहतों की संख्या कहीं ज़्यादा हो सकती है.

उन्होंने बताया कि ये हादसा तब हुआ जब डायनामाइट से भरी बोगियों पर एक बिजली का तार गिर गया.

दुर्घटना गुरूवार को हुई थी मगर 24 घंटों के बाद भी इस बारे में स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल पा रहा था कि ये कितनी बड़ी दुर्घटना है.

शुरूआती रिपोर्टों में कहा गया था कि इसमें हज़ारों लोग मारे गए हैं.

बताया गया था कि चीन के औद्योगिक शहर रयोंगचोन में रेलवे स्टेशन पर बड़ा बम धमाका हुआ.

मगर अब बीजिंग में रेड क्रॉस के एक प्रवक्ता जॉन स्पैरो का कहना है कि दुर्घटनास्थल पर गई रेड क्रॉस की टीम के अनुसार कम-से-कम 54 लोग मारे गए हैं और 1200 से भी अधिक लोग घायल हुए हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि मरनेवालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

दुर्घटना की पुष्टि

News image
उपग्रह से ली गई घटनास्थल की तस्वीर

उत्तर कोरिया में हुई दुर्घटना की पुष्टि विदेशों में स्थित उत्तर कोरियाई अधिकारियों ने की.

बताया गया कि उत्तर कोरिया में ईंधन से भरी दो रेलगाड़ियों की भयंकर टक्कर हुई जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए.

लेकिन उत्तर कोरिया की सरकार ने इस बारे में चुप्पी साधे रखी.

कम्युनिस्ट राज्य उत्तर कोरिया से सीधी जानकारी मिलना मुश्किल है और प्रभावित क्षेत्र में विदेशों से संपर्क बनाने वाली टेलिफ़ोन लाइनें काट दिए जाने से इस घटना के बारे में बहुत सीमित जानकारी ही मिल रही है.

बताया गया है कि इस घटना से क़रीब नौ घंटे पहले ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग घटनास्थल से गुज़रे थे.

किम जोंग अपने परमाणु कार्यक्रम के बारे में चीन के साथ चर्चा के बाद स्वदेश लौट रहे थे.

वे विमान से यात्रा नहीं करना पसंद नहीं करते और रेलगाड़ी से ही दूर का सफ़र करते हैं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>