BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 अप्रैल, 2004 को 14:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'रासायनिक बम' हमले की योजना नाकाम
News image
ओसमियम टेट्रॉक्साइड का रासायनिक हथियारों में उपयोग किया जा सकता है
ब्रिटेन और अमरीका की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने ब्रिटेन में 'रासायनिक बम' हमले की एक कथित साज़िश को नाकाम करने का दावा किया है.

प्राप्त सूचना के अनुसार साज़िश रचनेवालों ने ओसमियम टेट्रॉक्साइड को विस्फोटकों के साथ इस्तेमाल करने की योजना बनाई थी.

विशेषज्ञों के अनुसार किसी बंद जगह पर ऐसा विस्फोट किया जाए तो पैदा होने वाली विषैली गैस जानलेवा साबित हो सकती है.

ओसमियम टेट्रॉक्साइड यों तो अनुसंधान कार्यों के लिए वैध रूप से बाज़ार में उपलब्ध रसायन है लेकिन इसका विनाशकारी प्रयोग किया जाता सकता है क्योंकि यह आँखों, फेफड़े और त्वचा के लिए नुक़सानदेह है.

हालाँकि विशेषज्ञों के अनुसार ओसमियम टेट्रॉक्साइड किसी रासायनिक हथियार या फिर परमाणु कचरों से तैयार डर्टी बम जैसा ख़तरनाक नहीं हो सकता.

समझा जाता है इस साज़िश में अल-क़ायदा के समर्थक शामिल हैं और निशाने पर संभवत: लंदन को रखा गया था.

इसका पर्दाफ़ाश तब हुआ जब ब्रितानी और अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों को साज़िश में शामिल लोगों की बातचीत सुनने में सफलता मिली.

हालाँकि समझा जाता है कि अभी विषैले रसायन की कोई खेप बरामद नहीं की जा सकी है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>