BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 02 अप्रैल, 2004 को 20:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मित्र राष्ट्रों के लिए भी फ़िंगरप्रिंट्स क़ानून
News image
हर साल लाखों फ़िंगरप्रिंट्स का हिसाब रखा जाता है
अमेरिका ने फ़ैसला किया है कि 27 और सहयोगी देशों के नागरिकों को भी अमरीका आने पर फिंगरप्रिंट्स यानी अपनी उंगलियों की छाप देनी होगी.

27 देशों के नागरिकों के लिए यह नई व्यवस्था अक्तूबर से लागू हो जाएगी.

इसका साफ़ सा मतलब है कि अब अमरीका पहुँचने में और ज़्यादा देरी होगी.

लेकिन मित्र देशों के लोग अमरीका में पहले की ही तरह बिना वीज़ा के दाख़िल हो सकेंगे.

अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादी हमलों के ख़तरों को कम करने के लिए ये क़दम उठाना ज़रूरी है.

ख़बर है कि अमरीका ने इस आशंका से यह व्यवस्था लागू करने का फ़ैसला किया है कि बिना वीज़ा के अमरीका पहुँचने की सुविधा वाले देश अक्तूबर की तय समय-सीमा तक अत्याधुनिक पासपोर्ट जारी नहीं कर पाएँगे.

ब्रिटेन ने 2005 के मध्य तक 'बायोमेट्रिक डाटा' वाले पासपोर्ट जारी करने में असमर्थता जताई है.

इस तरह के पासपोर्ट पर फ़ोटो के साथ-साथ उंगलियों की छाप भी होती है.

नई व्यवस्था में शामिल किए गए अन्य देश हैं- अंडोरा, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्रुनेई, डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, जापान, लिचेंस्टाइन, लग़्ज़म्बर्ग, मोनाको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, पुर्तगाल, सैन मैरिनो, सिंगापुर, स्लोवीनिया, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड और स्विट्ज़रलैंड.

कई देशों, ख़ासकर लातिन अमरीकी देशों ने उंगली छाप लेने की व्यवस्था की आलोचना की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>