|
'फ़िलीपींस में धमाकों की योजना विफल' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िलीपींस की राष्ट्रपति ग्लोरिया आरोयो का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने राजधानी मनीला पर एक बड़ा हमला विफल कर दिया है. उनका कहना है कि अबू सयाफ़ गुट के चार चरमपंथियों को अलग-अलग छापों में गिरफ़्तार किया गया है. उनसे बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री ज़ब्त की गई है. बताया गया है कि चरमपंथियों की योजना हाल में स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हुए धमाकों की तरह के हमले करने की थी. मैड्रिड में हुए हमलों में 190 लोग मारे गए थे. राष्ट्रपति आरोयो का कहना है, "हमने मैड्रिड जैसे हमले करने की योजना विफल कर दी है. लगभग 36 टन टीएनटी विस्फोटक ज़ब्त किया गया है. इससे रेल और शॉपिंग मॉल में धमाके किए जाने थे." अबू सयाफ़ गुट फ़िलीपींस से अलग एक मुस्लिम राष्ट्र के लिए लड़ाई कर रहा है. अमरीका और फ़िलीपींस लगातार कहते आए हैं कि अबू सयाफ़ गुट के अल क़ायदा से संबंध हैं और वे उसे 'आतंकवादी' संगठन मानते हैं. लेकिन पर्यवेक्षक इस सूचना को शक की निग़ाह से देख रहे हैं. फ़िलीपींस में इस साल मई में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं और राष्ट्रपति ग्लोरिया आरोयो इस चुनाव में फिर उम्मीदवार हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||