BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 मार्च, 2004 को 16:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छह साल बाद हुआ मिलन
माँ-बेटी
छह साल बाद बच्ची को पा कर माँ की ख़ुशी का ठिकाना न रहा
पिछले छह साल से बिछुड़ी माँ-बेटी का मिलन हो गया है. बिछुड़ने के समय बच्ची की उम्र मात्र दस दिन थी.

अमरीका की लुज़ैदा केवास के मकान में 1997 में जब आग लगी तो सबको लगा कि उनकी दस दिन की बच्ची उसमें जल कर मर गई है.

लेकिन माँ का दिल न माना. उन्हें इस बात की हैरानी थी कि राख में बच्ची के कोई अवशेष नहीं मिल पाए.

छह साल तक वह बच्ची के विछोह में व्याकुल रहीं.

और फिर अभी पिछले महीने वह एक बच्ची के जन्मदिन समारोह में शामिल हुईं तो वहाँ मौजूद एक बच्ची उनके आकर्षण का केंद्र बन गई.

उन्होंने अपनी बहन से कहा, "देखो, इस बच्ची के गाल पर भी वैसे ही गड्ढा पड़ता है जैसा मेरी बच्ची के पड़ता था".

 इस बच्ची के गाल पर भी वैसे ही गड्ढा पड़ता है जैसा मेरी बच्ची के पड़ता था. मेरा मन कह रहा है कि यह मेरी ही बच्ची है
लुज़ैदा केवास

"मेरा मन कह रहा है कि यह मेरी ही बच्ची है".

बहन ने इसे उनका वहम बताया लेकिन लुज़ैदा आश्वस्त नहीं हुईं.

उन्होंने बच्ची को अपने पास बुलाया और यह कहते हुए उसके बाल की एक लट काट ली कि उसके बालों में चुईँग गम चिपका हुआ है.

बाद में बालों के डीएनए परीक्षण से पता चला कि यह उनकी अपनी ही बच्ची है.

राज़ खुला कि उनकी ही एक रिश्तेदार ने बच्ची का अपहरण करके मकान में आग लगा दी थी.

छह साल तक वह बच्ची को इस परिवार की आँखों से बचाए रही लेकिन होनी को कौन टाल सकता है.

माँ ने अपने मन की आँखों से बच्ची को पहचान ही लिया.

घरवालों की तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं है लेकिन परेशानी इस बात को लेकर है कि वह बच्ची जो छह साल तक किसी और को अपनी माँ समझती रही, अब इस नए माहौल से समझौता कर पाएगी?

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>