|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र सैनिक पूर्वी लाइबेरिया पहुँचे
संयुक्त राष्ट्र के सैनिक पहली बार पूर्वी लाइबेरिया में तैनात किए गए हैं. इस तरह उनका नियंत्रण इस देश में और बढ़ गया है. संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल लाइबेरिया में अपना अभियान शुरू किया था. उस समय एक शांति योजना के तहत तत्कालीन राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर निर्वासन में चले गए थे और युद्ध रुका था. संयुक्त राष्ट्र ने राजधानी को कुछ समय से नियंत्रण में कर रखा है मगर ग्रामीण क्षेत्रों में उसकी पहुँच सीमित ही रही है. इस तैनाती से स्पष्ट है कि शांति प्रक्रिया आगे बढ़ रही है. इधर कुछ ही दिन पहले इथियोपिया के लगभग 1,000 सैनिक लाइबेरिया के भीतरी इलाक़ों तक गए हैं और उस क्षेत्र में शांतिपूर्वक नियंत्रण कर लिया है. बर्बर गृह युद्ध छेड़ने वाले विद्रोहियों पर अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षकों के नियंत्रण की क्षमताओं पर सवालिया निशान लगाए जा रहे थे मगर सैनिकों के आगमन ने उनकी प्रतिबद्धता को ही दिखाया है. मगर संयुक्त राष्ट्र के सामने अभी एक बड़ी चुनौती और है. देश के एक बड़े हिस्से में अभी तक संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक नहीं पहुँच पाए हैं और वे इलाक़े विद्रोहियों के ही क़ब्ज़े में है. इसके अलावा जब तक हथियारों का इधर से उधर होना नहीं रुकेगा तब तक हिंसा थमने की संभावना भी नहीं दिखती. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||