|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में सार्स का दूसरा संदिग्ध मामला
चीन में 'सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी सिंड्रोम' यानी सार्स का दूसरा संदिग्ध मामला सामने आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल में चीन में सार्स के पहले नए मामले की पुष्टि की थी. निमोनिया जैसी बीमारी सार्स से इस साल दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों और कई अन्य देशों में करीब 800 लोगों की मौत हो गई थी. पहले ताज़ा सार्स मामले के बारे में चीन ने घोषणा की थी कि दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग में एक युवक को सार्स पीड़ित पाया गया. लेकिन इलाज के बाद उन्हें हस्पताल से जाने दिया गया है.
दूसरे मामले की सूचना भी इसी प्रांत से आई है और चीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि होटल में काम करने वाली एक 'वेटरेस' को हस्पताल में भर्ती किया गया है. चीनी अधिकारियों को शक है कि इस प्रांत में पाई जाने वाली सिवेट बिल्लियों के कारण ही ये बीमारी दोबारा फैल रही है. वहाँ हज़ारों सिवेट बिल्लियों को मार दिया गया है. इससे पहले ताइवान में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना था कि पिछले साल जुलाई के बाद वहाँ फिर 'सीवियर एक्यूट रेस्पेरेटरी सिंड्रोम' यानी सार्स का एक मामला सामने आया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||