| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडोनेशिया में बम विस्फोट: नौ की मौत
इंडोनेशिया के आचे में एक ज़बरदस्त बम विस्फोट हुआ है जिसमं कम से कम नौ लोगों के मारे जाने और तीस से ज़्यादा घायल होने की ख़बर है. इंडोनेशिया के सैन्य सूत्रों का कहना है कि रात को एक समारोह में भारी संख्या में लोग जमा थे, ख़ासतौर पर युवा. बम विस्फोट ने इस समारोह के लिए बनाए गए बड़े स्टेज को बिखेर दिया. इंडोनेशियाई सेना ने इस विस्फोट के लिए आचे विद्रोहियों को ज़िम्मेदार बताया है लेकिन आचे विद्रोहियों के एक प्रवक्ता ने खंडन करते हुए कहा है कि वे ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करते जिसमें नागरिकों को निशाना बनाया जाए. ग़ौरतलब है कि आचे में अलगाववादी आंदोलन चल रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||