BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 दिसंबर, 2003 को 13:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जाको राखे साईयाँ, उड़ान में मिलें दवाइयाँ
ईसीजी
विमानों में आम तौर पर दिल के दौरे से निबटने के इंतज़ाम नहीं होते

इसे कहते हैं जाको राखे साईयाँ...

हुआ ये कि 67 वर्षीया एक महिला को आसमान में उड़ते विमान में दिल का दौरा पड़ा और उसकी जान बच गई.

डॉर्थी को दिल का दौरा पड़ते ही विमान परिचारिका ने आवाज़ लगाई,"विमान में कोई डॉक्टर है?".

और एक नहीं बल्कि एक साथ 15 डॉक्टर आ खड़े हुए और सारे के सारे हृदय रोग विशेषज्ञ.

ये चिकित्सक ऑरर्लैंडो शहर में हृदय रोग पर एक सम्मेलन में शरीक होने जा रहे थे.

और आनन-फ़ानन में उन्होंने अपनी बेटी की शादी में भाग लेने फ़्लोरिडा जा रही डॉर्थी को बचा लिया.

आभार

 मैं उन डॉक्टरों को धन्यवाद देना चाहती थी मगर मुझे इसके अलावा कुछ पता नहीं कि वे एक सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे

डॉर्थी फ़्लेचर

ठीक होने के बाद डॉर्थी ने कहा,"वे डॉक्टर बेहद अच्छे थे. उन्होंने मेरी जान बचाई".

उसने आगे कहा,"मैं उन डॉक्टरों को धन्यवाद देना चाहती थी मगर मुझे इसके अलावा कुछ पता नहीं कि वे एक सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे".

बाद में डॉर्थी फ़्लेचर को नॉर्थ कैरोलिना के एक अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया जिसके बाद तीन दिन उन्हें सामान्य वार्ड में रखा गया.

लेकिन अस्पताल में रहते हुए भी वे क्रिसमस के दिन अपनी बिटिया की शादी में शरीक होने ज़रूर गईं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>