|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जाको राखे साईयाँ, उड़ान में मिलें दवाइयाँ
इसे कहते हैं जाको राखे साईयाँ... हुआ ये कि 67 वर्षीया एक महिला को आसमान में उड़ते विमान में दिल का दौरा पड़ा और उसकी जान बच गई. डॉर्थी को दिल का दौरा पड़ते ही विमान परिचारिका ने आवाज़ लगाई,"विमान में कोई डॉक्टर है?". और एक नहीं बल्कि एक साथ 15 डॉक्टर आ खड़े हुए और सारे के सारे हृदय रोग विशेषज्ञ. ये चिकित्सक ऑरर्लैंडो शहर में हृदय रोग पर एक सम्मेलन में शरीक होने जा रहे थे. और आनन-फ़ानन में उन्होंने अपनी बेटी की शादी में भाग लेने फ़्लोरिडा जा रही डॉर्थी को बचा लिया. आभार
ठीक होने के बाद डॉर्थी ने कहा,"वे डॉक्टर बेहद अच्छे थे. उन्होंने मेरी जान बचाई". उसने आगे कहा,"मैं उन डॉक्टरों को धन्यवाद देना चाहती थी मगर मुझे इसके अलावा कुछ पता नहीं कि वे एक सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे". बाद में डॉर्थी फ़्लेचर को नॉर्थ कैरोलिना के एक अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया जिसके बाद तीन दिन उन्हें सामान्य वार्ड में रखा गया. लेकिन अस्पताल में रहते हुए भी वे क्रिसमस के दिन अपनी बिटिया की शादी में शरीक होने ज़रूर गईं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||