| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल-बारादेई जाँच के लिए लीबिया में
लीबिया के परमाणु कार्यक्रम का जायज़ा लेने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निरीक्षण एजेंसी के अध्यक्ष मोहम्मद अल-बारादेई ख़ुद त्रिपोली पहुँचे हैं. अल-बारादेई अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की एक टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उनकी ये यात्रा लीबिया की अपने महाविनाश के हथियारों के कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा के बाद हो रही है. इस यात्रा पर जाने से पहले अल-बारादेई ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि वे नहीं सोचते कि लीबिया के पास परमाणु बम निर्माण लायक यूरेनियम है. वियना में राजनयिकों का कहना है कि संभावना है कि अल-बारादेई और उनकी टीम के सदस्य लीबियाई नेता कर्नल गद्दाफ़ी से भी मुलाकात करेंगे. इस टीम का मकसद ये जानना होगा कि लीबिया परमाणु हथियार बनाने के कितना करीब था.
इस महीने की शुरुआत में एक लीबियाई अधिकारी ने गुप्त बातचीत में माना था कि लीबिया ने परमाणु हथियार लायक यूरेनियम बनाने का कार्यक्रम शुरु किया था. इस यूरेनियम के इस्तेमाल से फिर परमाणु बम बनाया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रवक्ता मार्क ग्वोज़्डेक्की का कहना था, "इस दौरे में लीबिया की पिछले और वर्तमान परमाणु कार्यक्रम संबंधी गतिविधियों का विस्तार से जायज़ा लिया जाएगा. इसके बाद ही आने वाले दिनों में हथियार निरीक्षण किया जाएगा." लीबिया पहले ही परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर कर चुका है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||