| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान में भूकंप से तबाही, 20 हज़ार मरे
ईरान में भूकंप ने भारी तबाही लाई है. अधिकारियों के अनुसार 20 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं, और 50 हज़ार अन्य घायल हो गए हैं. ऐतिहासिक शहर बाम ध्वस्त हो गया है. टेलीविज़न पर भारी तबाही के दृश्य दिखाए गए हैं. राष्ट्रपति खातमी ने राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में हर ईरानी से भूकंपपीड़ितों की सहायता को आगे आने को कहा है. संयुक्त राष्ट्र ने तत्काल 90 हज़ार डॉलर की आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए नुक़सान का जायज़ा लेने के लिए एक टीम ईरान भेजने का फ़ैसला किया है. इटली यूरोपीय सहायता प्रयासों को निर्देशित कर रहा है. कई अन्य देशों ने भी राहत और बचाव कार्यों में मदद की पेशकश की है.
अधिकारियों के मुताबिक़ कई इमारतें गिरी हैं और 50 हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में से कुछ को विमानों और हेलीकॉप्टरों के ज़रिए अस्पताल पहुँचाया जा रहा है. रेडियो के अनुसार भूकंप के झटके को रिक्टर स्केल पर 6.3 मापा गया और इसका केंद्र दक्षिण-पूर्वी केरमान प्रांत का बाम शहर था. ख़बरों के अनुसार शहर के 70 प्रतिशत मकान नष्ट हो गए हैं. साथ ही सोलहवीं सदी के एक किले समेत शहर का ऐतिहासिक हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है. बचाव दलों को वहाँ भेजा गया है. लेकिन भूकंप के कारण प्रभावित इलाक़ों की संचार व्यवस्था गड़बड़ा गई है इसलिए स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है. ईरान की समाचार एजेंसी इरना के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 0528 पर आया.
स्थानीय गवर्नर मोहम्मद अली करीमी का कहना था,"बाम शहर में अनेक लोग मारे गए हैं या फिर घायल हुए हैं... और भारी नुक़सान हुआ है." उनका कहना था कि कई लोग मलबे में दब गए हैं. बाम राजधानी तेहरान से एक हज़ार किलोमीटर की दूरी पर है. मौसम विज्ञान के जानकारों का कहना है कि ईरान में भूकंप कोई नई बात नहीं है. आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार 1991 में आए भूकंप में 17,600 लोगों की जानें चली गईं थीं और 53 हज़ार से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा जून,2002 में आए भूकंप में 230 लोग मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||