|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महारानी ने ब्रितानी सैनिकों की सराहना की
ब्रिटेन में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने अपने क्रिसमस संदेश में देश से बाहर तैनात सैनिकों की प्रशंसा की है. महारानी ने कहा कि दुनिया भर में ख़तरे भरे इलाक़ो में ब्रितानी सैनिकों ने शानदार काम किए हैं. उन्होंने इराक़ का प्रत्यक्ष ज़िक्र नहीं किया. महारानी का संदेश विंडसर स्थित एक सैनिक अड्डे पर रिकॉर्ड किया गया. विदेशों में तैनात ब्रितानी सैनिकों के बारे में उन्होंने कहा कि साल के इस मौक़े पर परिजनों से अलग रहना बड़ा ही मुश्किल होता है. महारानी ने शांति स्थापना के प्रयासों में जान दे देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. टेलीविज़न पर प्रसारित संदेश के साथ दिखाए गए चित्रों में महारानी को इराक़, अफ़ग़ानिस्तान और बाल्कन देशों में काम कर चुके सैनिकों से बात करते दिखाया गया. महारानी के संदेश को विदेशों में कार्यरत सैनिकों के मोबाइल फ़ोनों पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई थी. आम लोग भी संदेश को अपने मोबाइल फ़ोनों पर सुन सकते थे लेकिन उन्हें 10 पेंस प्रति मिनट के अतिरिक्त शुल्क पर ये सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||