|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी गोमाँस के आयात पर पाबंदी
अमरीका में गायों की बीमारी 'मैडकाउ डिज़ीज़' का मामला सामने आने के बाद एशिया के बहुत से देशों ने वहाँ से गोमाँस आयात अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की है. सबसे पहले हाँगकाँग ने अमरीका से गोमाँस का आयात बंद करने का फ़ैसला कर लिया है. जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर जैसे अनेक देश अभी स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं लेकिन फिलहाल अस्थाई तौर पर उन्होंने भी आयात पर रोक लगा दी है. थाइलैंड और मलेशिया ने भी अमरीकी गोमाँस के आयात पर अस्थाई तौर पर पाबंदी लगा दी है जबकि चीन अभी स्थिति का जायज़ा ले रहा है. इस बीमारी के लक्षणों की जाँच ब्रिटेन में की जा रही है जहाँ पिछले दशक में इस बीमारी का भारी प्रकोप रहा है. जाँच के नतीजे ने में कुछ दिन तो लगेंगे ही. इस बीमारी से ग्रस्त गाय का माँस खाने से दिमाग़ की एक विशेष बीमारी- बीएसई हो जाती है जिससे ब्रिटेन में 1996 से 130 लोग मारे जा चुके हैं. संवाददाताओं का कहना है कि अगर अमरीकी गायों में इस बीमारी की पुष्टि हो जाती है तो इससे अमरीका के अरबों डॉलर के गोमाँस निर्यात उद्योग पर बुरा असर पड़ेगा. जापान अमरीका से सबसे ज़्यादा गोमाँस ख़रीदने वाला देश है. इस घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया में अन्य पशुओं को माँस की क़ीमतें तेज़ी से बढ़ी हैं क्योंकि लोगों को आशंका है कि गोमाँस के स्थान पर अन्य माँस ज़्यादा ख़रीदेंगे. ऑस्ट्रेलिया दुनिया का सबसे बड़ा गोमाँस निर्यातक देश है. दक्षिण कोरिया के कृषि मंत्रालय का कहना है कि वह अमरीका से आयात किए जाने वाले तमाम गोमाँस पर सीमाशुल्क संबंधी कार्रवाई स्थगित कर रहा है जिसका मतलब है कि आयात बंद हो जाएगा. मंत्रालय के एक प्रवक्ता का कहना है कि यह पाबंदी फिलहाल अस्थाई है और अमरीकी गोमाँस के आयात पर पाबंदी लगाने के बारे में कोई अंतिम फ़ैसला अंतिम नतीजे आने के बाद ही किया जाएगा. दक्षिण कोरिया अपनी खपत का क़रीब दो तिहाई हिस्से के बराबर गोमाँस अमरीका से ही आयात करता है. जानकारों का कहना है कि दक्षिण कोरिया अगर अमरीका से आने वाले गोमाँस पर पाबंदी लगा देता है तो उसे ऑस्ट्रेलिया से गोमाँस मंगाना पड़ेगा. जापान ने भी अमरीका गोमाँस के आयात पर अस्थाई पाबंदी लगा दी है. अमरीका के गोमाँस निर्यात संघ का कहना है कि जापान ने पिछले साल अमरीका से क़रीब अस्सी करोड़ डॉलर के बराबर गोमाँस ख़रीदा था जोकि अमरीका गोमाँस निर्यात का क़रीब तीस प्रतिशत हिस्सा था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||