|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इटली में टीवी का अनोखा बहिष्कार
इटली में तीन दिन के लिए एक अनोखी अपील की गई है. इसमें पूरे देश में दर्शकों से टेलिविज़न चैनलों का बहिष्कार करने को कहा गया है. लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे इस शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टेलिविज़न न देखें. इस अभियान का आयोजक है 'एसटर्नी' नाम का एक ग्रुप जिसने बहिष्कार करने वाले लोगों के लिए विशेष जगहों पर ख़रीदारी करने पर कीमतों में छूट मिलने की बात भी कही है. लेकिन इन लोगों को इन जगहों पर अपने टेलिविज़न के 'रिमोट' लाने होंगे ताकि ये साबित हो सके कि वे वास्तव में टेलिविज़न नहीं देख रहे हैं. आयोजकों का मानना है कि लगभग चार लाख लोग इस बहिष्कार में भाग लेंगे. पिछले सात साल से ये ग्रुप मिलान में इस तरह के बहिष्कारों का आयोजन करता रहा है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा पहली बार हो रहा है.
'एसटर्नी' ग्रुप का कहना है कि टेलिविज़न लोगों को एक दूसरे से दूर करता है, अकेलापन बढ़ाता है, दिमाग की कार्यकुशलता घटाता है और समय बर्बाद करता है. इस ग्रुप की प्रवक्ता एन्ना स्प्रियाफ़िको कहती हैं, "हम लोगों को बताना चाहते हैं कि टेलिविज़न देखने की जगह ख़ाली वक्त इस्तेमाल करने के कई अन्य बेहतर ढंग हैं." इटली में बहिष्कार करने वालों के लिए थिएटरों, संग्रहालयों, रेस्तरां और बार आदि में विशेष प्रबंध किए हैं. कई ऐतिहासिक जगहों, पार्कों और संग्रहालयों में जाने के लिए सस्ते टिकट भी दिए जा रहे हैं. महत्वपूर्ण है कि इस महीने इटली की सेनेट ने उस विधेयक को पारित कर दिया था जिससे प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी समाचार माध्यमों पर अपना कब्ज़ा और मज़बूत कर सकते हैं. इस कदम के बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||