|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी कार्रवाई में 6 बच्चों की मौत
अफ़ग़ानिस्तान में गरदेज़ के पास अमरीकी बलों की कार्रवाई में छह बच्चों की मौत हुई है. इससे पहले ग़ज़नी में एक कार्रवाई में नौ बच्चों की मौत हुई थी. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार अमरीकी सेना के एक अधिकारी लेफ़्टिनेंट कर्नल ब्रायन हिलफ़र्टी ने कहा कि सेना तालेबान के पूर्व नेता मुल्ला जलानी को निशाना बना रहे थे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में छह बच्चों सहित कुल आठ लोग मारे गए. हिलफ़र्टी ने कहा कि अमरीकी विमानों और सैनिकों ने रात के समय गरदेज़ से 20 किलोमीटर दूर एक परिसर पर धावा बोला.
उन्होंने कहा, "अगले दिन हमें दो जवान लोगों और छह बच्चों के शव मिले." उनके अनुसार संभवत: मौतें लोगों के एक ढहती दीवार के नीचे आने से हुई. हिलफ़र्टी ने कहा, "हम हरसंभव कोशिश करते हैं कि किसी की मौत नहीं हो. हम चरमपंथियों को मारने के बजाय उन्हें पकड़ने का प्रयास करते हैं. लेकिन इस घटना की बात करें तो चरमपंथियों के हथियारों के ज़खीरे के पास यदि गैरलड़ाके भी जमा हों तो परिणामों के लिए हम पूरी तरह उत्तरदायी नहीं हैं."
उल्लेखनीय है कि इस घटना से एक दिन पूर्व ही ग़ज़नी में एक हमले में नौ बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी. अमरीकी अधिकारियों ने ग़ज़नी की घटना पर खेद व्यक्त करते हुए उसकी जाँच कराने की घोषणा की थी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने भी बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त किया था. इस बीच अमरीकी रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने कहा है कि वह अफ़ग़ानिस्तान और इराक़ में चरमपंथी नेताओं को मारे जाने के प्रयासों का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि अमरीका चरमपंथियों को पकड़ने में या उनका आत्मसमर्पण कराने में ख़ुशी महसूस करेगा, लेकिन चरमपंथियों की मौत से भी उसे उतनी ही ख़ुशी मिलेगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||