|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान में नई सरकार के लिए आज मतदान
जापान में रविवार को आम चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि मौजूदा प्रधानमंत्री जूनीशीरो कोइज़ुमी की लिबरल डेमोक्रेट पार्टी इस चुनाव में जीत हासिल कर लेगी. देश की अर्थव्यवस्था चुनाव का मुख्य मुद्दा है. पिछले एक दशक में जापान में बेरोज़गारी और दिवाला निकलने की घटनाओं में बहुत बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन कोइज़ुमी की दलील है कि हाल के वर्षों में काफ़ी बेहतरी भी आई है. उन्होंने आर्थिक सुधार के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए और समय की अपील की है. कोइज़ुमी ने इराक़ में सैनिक भेजने और आर्थिक मदद करने जैसे मुद्दों को नहीं छुआ है. विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी देश के बैंकों और उद्योग जगत के इतने नज़दीक हैं कि आर्थिक सुधार कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना उनके वश की बात नहीं है. प्रधानमंत्री के मुख्य प्रतिद्वंदी नाओतो ने लोगों से अपील की है कि वे मतदान ज़रूर करें. ऐसी ख़बरें आई हैं कि क़रीब 40 प्रतिशत लोग मतदान के बारे में कोई राय नहीं बना पाए हैं. टोक्यो में बीबीसी संवाददाता जोनाथन हैड का कहना है कि प्रारंभिक सर्वेक्षणों के मुताबिक तो प्रधानमंत्री कोइज़ुमी ही चुनाव जीत जाएंगे. और उनकी जीत होती है तो अपनी ही पार्टी के भीतर उनके आर्थिक सुधार कार्यक्रम के विरोधियों का मुक़ाबला करने में उन्हें आसानी होगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||