|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्या होता है 'आंशिक जन्म'?
आंशिक जन्म गर्भपात आमतौर पर गर्भ के पाँचवें या छठे महीने में किया जाता है. इस प्रक्रिया के तहत भ्रूण के शरीर को माँ की योनि में खींच लिया जाता है और उसके बाद खोपड़ी से द्रव्य और अन्य पदार्थ एक पंप की सहायता से निकाल लिए जाते हैं. उसके बाद निर्जीव भ्रूण को माँ के शरीर से बाहर निकाल लिया जाता है. कई महिलाएँ इस तरह के गर्भपात के लिए तभी राज़ी होती हैं जब उनके भ्रूण में कोई ख़राबी होती है या प्रसव के दौरान उनके जीवन या स्वास्थ्य को कोई ख़तरा पैदा हो सकता है. नए क़ानून के तहत उस समय भ्रूण को नष्ट करने पर पाबंदी लगा दी गई है जब उसके शरीर का कुछ हिस्सा माँ की योनि के बाहर हो. इसका विरोध करने वालों का कहना है कि इस क़ानून में इस बात की खुल कर व्याख्या नहीं की गई है और जो शब्द इस्तेमाल किए गए हैं वे इतने व्यापक हैं कि उनका प्रयोग अन्य प्रकार के गर्भपात को ग़ैर-क़ानूनी क़रार देने के लिए भी किया जा सकता है. यह विधेयक जब अमरीकी सीनेट में पेश हुआ था तो इसे 22 के मुक़ाबले 65 मतों से कामयाबी मिली. अमरीका में 1999 में प्रति एक हज़ार महिलाओं में से 21.4 प्रतिशत ने गर्भपात का यह तरीक़ा अपनाया जबकि 1990 में यह दर 27.4 प्रतिशत थी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||