|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीआईए दो दिन में रिपोर्ट सौंपेः सीनेट
अमरीकी संसद के उच्च सदन सीनेट ने जाँच एजेंसी सीआईए से कहा है कि वह दो दिनों के भीतर इराक़ पर हमले के बारे में किए गए ख़ुफ़िया आकलन से जुड़े दस्तावेज़ उसे सौंप दे. सीनेट की इंटेलिजेंस कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों ने सीआईए को इस बारे में चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में उन्होंने ख़ासतौर से नाइजर से इराक़ को यूरेनियम मिलने के मुद्दे की चर्चा की है. इसमें ये भी कहा गया है कि इराक़ के बारे में ख़तरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने इराक़ पर हमले के पहले सीआईए की इस सूचना का उपयोग अमरीकी जनता को दिए गए अपने एक संदेश में किया था. मगर बाद में सीआईए प्रमुख जॉर्ज टेनेट ने कहा था कि उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति को जो जानकारी दी थी वह ग़लत थी. आलोचना अमरीकी मीडिया मान रहा है कि सीनेट की समिति अपनी रिपोर्ट में सद्दाम हुसैन के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर बात करने के लिए सीआईए की आलोचना करेगी. वाशिंगटन स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि डेमोक्रेट पार्टी के कुछ सदस्यों को ये संदेह है कि सीआईए प्रमुख जॉर्ज टेनेट को बलि का बकरा बनाया जा रहा है. जॉर्ज टेनेट डेमोक्रेट राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के शासन के दौरान सीआईए प्रमुख बने थे. संवाददाता के अनुसार डेमोक्रेट सदस्य मानते हैं कि जॉर्ज टेनेट को निशाना इसलिए बनाया जा रहा है ताकि अमरीकी राष्ट्रपति बुश की रिपब्लिकन पार्टी की आलोचना से ध्यान हटाया जा सके. पिछले दिनों रिपब्लिकन अधिकारियों की ये कहते हुए आलोचना की जा रही थी कि उन्होंने इराक़ के संबंध में अपनी जानकारी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||