|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्लेयर दिल की बीमारी में अस्पताल गए
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को धड़कनें अनियमित होने की वजह से लंदन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अब वे स्वस्थ हैं. ब्लेयर के एक प्रवक्ता का कहना था कि इस स्थिति में दिल की धड़कन के साथ-साथ साँस लेने में कठिनाई होने लगती है. वे वहाँ पाँच घंटे तक अस्पताल में रहे और जाँच पड़ताल के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट लौट गए. प्रधानमंत्री के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि वे वापस अपने घर आ गए हैं और उनकी हालत ठीक है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि टोनी ब्लेयर के कई परीक्षण किए गए और उन्हें वहाँ कई घंटे तक निगरानी में रखा गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||