|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
"चाहें तो परमाणु हथियार देख लें"
उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है वह अपनी क्षमताओं को लेकर शक को दूर करने के लिए परमाणु हथियार दिखा भी सकता है. उत्तर कोरिया का कहना है कि उसके पास अपनी सुरक्षा के लिए परमाणु हथियार विकसित करने के अलावा कोई चारा नहीं है. उत्तर कोरिया ने इसी साल अगस्त में परमाणु परीक्षण करने की धमकी भी दी थी और अब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर और सही समय पर परमाणु हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा.
"शायद उसी के बाद उत्तर कोरिया की परमाणु क्षमता को लेकर उठ रहे तमाम सवालों का जवाब मिल जाएगा." यह बयान उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को लेकर किए जा रहे दावों की एक और कड़ी है. हाल के दिनों में उत्तर कोरिया ने कहा है कि वह इतना प्लूटोनियम तैयार कर चुका है जिससे छह परमाणु बम बनाए जा सकते हैं. सरकारी प्रवक्ता का कहना था कि उत्तर कोरिया अपना परमाणु कार्यक्रम तभी रोक सकता है जब अमरीका उत्तर कोरिया के विरोध की नीति छोड़ देगा. अमरीका और दक्षिण कोरिया ने यह कहकर उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से ख़तरे को कम करके जताने की कोशिश की है कि वे उत्तर कोरिया के दावों की पुष्टि नहीं कर सके हैं. बीबीसी संवाददाता चार्ल्स स्कैनलन के अनुसार दोनों देश उत्तर कोरिया पर वार्ता के लिए दबाव डालते रहे हैं और वे मानते हैं कि उत्तर कोरिया की धमकियाँ सिर्फ़ मोलभाव का एक तरीक़ा भर हैं. पिछली बातचीत अगस्त में हुई थी और तब उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह परमाणु परीक्षण कर सकता है और उसके पास उसे दागने का भी उपाय है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||