BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 अक्तूबर, 2003 को 04:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व अमरीकी सैनिक के ख़िलाफ़ आरोप लगे
यौसुफ़ यी अमरीकी सेना की ओर से ग्वांतानामो बे में तैनात किए गए थे
अमरीकी सेना के पूर्व इमाम यौसुफ़ यी

अमरीकी सेना के एक पूर्व इमाम और दो अरबी भाषा के अनुवादकों के ख़िलाफ़ जासूसी के मामले में आरोप लगाए गए हैं.

उधर अमरीकी सरकार के एक प्रवक्ता ने ग्वांतानामो बे में कैदियों को रखना सही ठहराया है.

इससे पहले कुछ प्रमुख अमरीकियों ने ग्वांतानामों बे में कैदियों को रखने की तीखी आलोचना की थी.

इन पूर्व न्यायाधीशों, कूटनीतिज्ञों और सैनिक अधिकारियों ने देश के सर्वोच्च न्यायलय से अनुरोध किया है कि वह कैदियों को वहाँ रखने की क़ानूनी वैधता परखे.

ग्वांतानामो बे में लगभग छह सौ लोग दो साल से कैद हैं.

'ये आतंकवादी हैं'

अमरीकी सेना के पूर्व इमाम हैं जेम्स यी जो यौसुफ़ यी के नाम से भी जाने जाते हैं और जिन्हें ग्वांतानामों बे में तैनात किया गया था.

 ये लोग आतंकवादी हैं और इनके साथ जिनेवा समझौते के अनुसार व्यवहार किया जा रहा है

अमरीकी सरकार के प्रवक्ता

यदि ये आरोप सही पाए जाते हैं तो हर आरोप के लिए उन्हें दो साल तक की कैद हो सकती है.

उधर सर्वोच्च न्यायालय को अनुरोध करने वाले अमरीकियों के गुट ने सोलह कैदियों की अपील का भी समर्थन किया है.

अमरीका इन्हें युद्धबंदी नहीं मानता और इन्हें ऐसे दुश्मन बताता है जिन्हें युद्धबंदियों को दिए जाने वाले अधिकार नहीं दिए जा सकते.

अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों को कैद करने के विशेष कारण हैं और समय आने पर उनपर क़ानून के तहत मुकद्दमा चलाया जाएगा.

अमरीकी सरकार के एक प्रवक्ता स्कॉट मैक्कलीएन ने कहा, "ये लोग आतंकवादी हैं और इनके साथ जिनेवा समझौते के अनुसार व्यवहार किया जा रहा है."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>