BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 अक्तूबर, 2003 को 12:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ईरान में अब महिला पुलिस

ईरान में जल्दी ही महिलाएं भी पुलिस विभाग में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही होंगी.

1997 में हुई क्रांति के बाद से पहली बार महिलाएँ ट्रेनिंग स्कूल से पास होकर निकली हैं और पूरी तरह प्रशिक्षित अधिकारी बनने जा रही हैं.

दो सौ से ज़्यादा महिलाओं ने ईरान की राजधानी तेहरान के बाहरी हिस्से में इस्लामिक गणराज्य ईरान और अपने सर्वोच्च नेता आयतुल्ला ख़ुमैनी के प्रति निष्ठा की शपथ ली.

इन महिलाओं ने आकर्षक काली ड्रेस पहनी हुई थी जिस पर हरे और सुनहरे रंग की पट्टी लगी हुई थी.

इस्लामिक परंपरा के अनुरुप ही वे सर से पाँव तक ढँकी हुई थीं.

कुछ के पास बंदूकें थीं तो शेष के पास तलवारें थीं.

 तीन साल बाद मैं ग्रेजुएट हुई हूँ और अब मैं जानती हूँ कि गोली कैसे चलाई जाती है...और वह सब कुछ जो एक पुलिस वाला जानता है

सुज़ान जेजोद नेजाद

उन्होंने कहा, ''तीन साल बाद मैं ग्रेजुएट हुई हूँ और अब मैं जानती हूँ कि गोली कैसे चलाई जाती है...और वह सब कुछ जो एक पुलिस वाला जानता है.''

इन महिलाओं को 1999 से तेहरान के कोटर कॉम्पलेक्स में ट्रेनिंग दी जा रही थी.

17 से 25 वर्ष की इन महिलाओं को जूडो से लेकर बंदूक आदि चलाने और बारुदी सुरंगें लगाने का प्रशिक्षण दिया गया है.

महिलाओं को ऐसी भूमिका मिले हुए 25 बरस का समय हो गया है.

इन बरसों में पुलिस विभाग में महिलाओं की भूमिका केवल प्रशासन में रही है.

इन दिनों महिलाओं द्वारा अपराध की घटनाएँ बढ़ रही हैं इसलिए सरकार को लगा कि सिपाहियों के रुप में महिलाओं की वापसी ज़रुरी है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>