|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-अमरीका का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास
भारत और अमरीका संयुक्त नौसैनिक अभ्यास कर रहे हैं. मालाबार, 2003 नाम से जाने जानेवाला ये अभ्यास दोनों देशों का अब तक का सबसे बड़ा नौसैनिक अभ्यास माना जा रहा है. भारत के दक्षिणी तट में हो रहे इस अभ्यास के दौरान जंगी जहाज़ और हज़ारों नौसैनिक हिस्सा लेंगे. ये अभ्यास रविवार को शुरू हो रहा और पाँच दिन चलेगा. भारत और अमरीकी ने 1990 के दौरान तीन संयुक्त अभ्यास किए थे लेकिन 1998 में भारत के परमाणु परीक्षण करने के बाद अमरीकी ने इन्हें स्थगित कर दिया था. लेकिन 11 सितंबर के हमले के बाद भारत ने अमरीकी राष्ट्रपति बुश के अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के विरुद्ध अभियान में शामिल होने की घोषणा कर दी थी,उसके बाद अभ्यास फिर शुरू कर दिए गए. वायु अभ्यास इसके पहले दोनों देशों की वायु सेना ने संयुक्त युद्धाभ्यास किया था.
ये पहला मौका है जब अमरीकी लड़ाकू विमान रूसी लड़ाकू विमानों के साथ युद्धाभ्यास किया था. इसके पहले अमरीका और भारत के विशेष सुरक्षाबलों ने आगरा में संयुक्त युद्धाभ्यास किया था. वह युद्धाभ्यास ताजमहल के पिछवाड़े में किया गया था और वह दो हफ़्ते तक चला था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||