यूक्रेन को लेकर संयुक्त राष्ट्र आम सभा का विशेष सत्र में बोलते हुए यूक्रेन के स्थाई प्रतिनिध ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूस पर करारा हमला किया है.
संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन के स्थाई प्रतिनिधि सर्गेई किस्लीत्सया ने कहा है कि वैश्विक सुरक्षा को इस समय वैसा ही ख़तरा है जैसा कि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान था.
सर्गेई किस्लीत्सया ने कहा, "पुतिन ने रूस की परमाणु हथियारों को एलर्ट पर रखा है. क्या पागलपन है? अगर वो ख़ुद को मारना चाहते हैं तो उन्हें परमाणु हथियारों की ज़रुरत नहीं है. उन्हें वही करना चाहिए जो दूसरे विश्व के दौरान एक शख़्स ने बर्लिन में किया था"
गौरतलब है कि दूसरे विश्व युद्ध में सोवियत सेनाओं के बर्लिन में दाखिल होने के बाद जर्मनी की तानाशाह हिटलर ने एक बंकर अपनी जान ले ली थी.
अपने भाषण के दौरान किस्लीत्सया ने एक रूसी माँ और उसके सैनिक पुत्र के बीच बातचीत के स्क्रीनशॉट का प्रिंट आउट साझा किया.
इस बातचीत में रूसी सैनिक अपनी मां को बता रहा है कि रूस यूक्रेन के शहरों पर बम गिरा रहा है और आम लोगों को भी निशाना बना रहा है.
संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थाई प्रतिनिधि वैसिली नेबेंज़िया ने भी भाषण दिया है.
नेबेंज़िया ने अपने भाषण में कहा, "आप आठ साल से डोनबास में यूक्रेनी राष्ट्रवादियों के अपराधों को नज़रअंदाज़ करते रहे हैं. और एक बार फिर आप के पास डोनबास के लोगों के प्रति सहानुभूति के दो शब्द नहीं हैं."
साल 1956 के बाद से ये सिर्फ़ 11 वां मौका है जब ऐसा विशेष सत्र बुलाया गया है. इसे लेकर ही समझा जा सकता है कि ये कितना अहम है और इस संकट के इर्द गिर्द किस कदर चिंता का माहौल है.
इस सत्र में आम सभा के प्रमुख के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव के भाषण होंगे.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव इसमें संघर्ष रोके जाने की अपील कर सकते हैं. वो ये भी कह सकते हैं कि ‘परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को किसी तरह भी न्याय संगत नहीं ठहराया जा सकता है.’
संयुक्त राष्ट्र के विशेष सत्र में 100 से ज़्यादा सदस्य देश अपनी बात रखेंगे. संयुक्त राष्ट्र के कुल 193 सदस्य देश हैं.
इसके बाद ड्राफ्ट किए गए प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. प्रस्ताव का मसौदा अभी तैयार किया जा रहा है.
ये सत्र संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाया है. शुक्रवार को रूस ने अमेरिका के प्रस्ताव को वीटो कर दिया था. अमेरिकी प्रस्ताव में रूस से मांग की गई थी कि वो यूक्रेन से अपनी सेना को तुरंत बाहर निकाल ले.