अमेरिकी चुनाव परिणाम की दिशा को तय करने में अब कुछ मुट्ठी भर राज्यों के नतीजों का इंतज़ार है.
जो बाइडन फ़िलहाल 243 इलेक्टोरल कॉलेज के वोट के साथ डोनाल्ड ट्रंप (214) पर बढ़त बनाए हुए हैं.
चुनाव के बाद व्हाइट हाउस में कौन रहेगा इसके लिए जादुई आंकड़ा 270 इलेक्टर्स वोटों का है.
एरिज़ोना, जॉर्जिया, नेवादा, पेंसिलवेनिया, नॉर्थ कैरोलाइना और विस्कॉन्सिन वो राज्य हैं जिनके हाथ में अब राष्ट्रपति बनाने की कुंजी है. कौन जीतेगा और कौन पीछे छूट जाएगा यह इन्हीं राज्यों के नतीजों पर निर्भर है लेकिन फ़िलहाल कई संभावित रास्ते दिख रहे हैं.
फ़िलहाल बाइडन आगे हैं और ट्रंप विस्कॉन्सिन (10) में हार सकते हैं. लेकिन 270 का आंकड़ा हासिल करना है तो ट्रंप को जॉर्जिया (16 वोट), नॉर्थ कैरोलाइना (15), पेंसिलवेनिया (20) और एरिज़ोना (11) या नेवादा (6) में से कोई एक में जीत हासिल करना ज़रूरी है.
बाइडन पेंसिलवेनिया के बग़ैर भी जीत हासिल कर सकते हैं. हालांकि यहां के नतीजे फ़िलहाल नहीं आने जा रहे. लेकिन उन्हें एरिज़ोना, जॉर्जिया और नेवादा में जीतना ही होगा.
कुछ समाचार संस्थानों ने विस्कॉन्सिन और एरिज़ोना में बाइडन की जीत का अनुमान लगाया है लेकिन बीबीसी का मानना है कि इसके बारे में कोई मत बनाना अभी जल्दबाज़ी होगी.
अगर बाइडन विस्कॉन्सिन जीत जाते हैं तो भी उन्हें एरिज़ोना और नेवादा में जीतना ज़रूरी होगा.
मतपत्रों की गिनती अभी जारी है और उम्मीद है कि अधिकारी देर रात तक (भारतीय समयानुसार) इस पर अपडेट जारी करेंगे.
अधिकारियों के मुताबिक़ जॉर्जिया में ट्रंप की बढ़त धीरे धीरे कम हो रही है. ख़बर लिखे जाने तक यह बढ़त महज़ 18590 वोटों की रह गई है.
हालांकि नेवादा में जहां कुछ देर पहले तक यह अंतर बाइडन के पक्ष में 8000 वोटों का था वहीं ख़बर लिखे जाने तक यह 7647 वोटों पर आ गया.
पेंसिलवेनिया में अब तक 90 फ़ीसद वोटों की गिनती की जा चुकी है. वहां ट्रंप बढ़त में हैं लेकिन दोनों उम्मीदवारों की बीच अंतर लगातार कम होता जा रहा है. कुछ देर पहले जो अंतर 164,414 वोटों का था वो अब (20:00 IST) 164084 पर आ गया है.
वहीं एरिज़ोना में 90 फ़ीसद वोटों की गिनती के बाद बाइडन 80 हज़ार वोट से लीड कर रहे हैं.
नॉर्थ कैरोलाइना में अधिकांश वोट गिने जा चुके हैं. वहां ट्रंप को 77,000 वोटों की बढ़त हासिल है.
रायटर्स न्यूज़ एजेंसी ने अब तक विस्कॉन्सिन के बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया है जहां जो बाइडन के बारे में कहा जा रहा है कि वो 20 वोटों से आगे हैं. लेकिन अन्य न्यूज़ एजेंसियां बता रही हैं कि बाइडन वहां जीत गए हैं.