अमेरिकी चुनाव पर हमारी विशेष लाइव कवरेज का यह पन्ना यहीं बंद हो रहा है लेकिन हमारी लाइव कवरेज आगे भी जारी रहेगी. नई ख़बरों और ताज़ा अपडेट्स की लाइव रिपोर्टिंग के लिए यहां क्लिक करें.
ट्रंप या बाइडन? अमेरिका चुनाव के शुरुआती नतीजे आने की तैयारी
इंडियाना में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत का अनुमान है. यह राज्य उपराष्ट्रपति माइक पेंस का गृह राज्य है और यहां आमतौर पर रिपब्लिकन पार्टी की जीत होती है.
लाइव कवरेज
इलेक्टोरल कॉलेज क्या है?

इमेज स्रोत, Getty Images
इलेक्टोरल कॉलेज के ज़रिए 538 इलेक्टर्स को चुना जाता है. ये इलेक्टर्स ही अमरीकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का फ़ैसला करते हैं. जब वोटर्स तीन नवंबर मंगलवार को वोट करने जाएंगे तो वे अपने पसंदीदा उम्मीदवार के इलेक्टर्स को अपने स्टेट में चुनेंगे.
जो उम्मीदवार इलेक्टोरल वोट्स का बहुमत हासिल करेगा वह अमेरिका का अगला राष्ट्रपति होगा. 538 इलेक्टर्स में 435 रिप्रेजेंटेटिव्स, 100 सीनेटर्स और तीन डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के इलेक्टर्स होते हैं. हर चार साल बाद अमरीकी वोटर्स राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए वोट करते हैं.
सभी लेकिन दो राज्यों में जो उम्मीदवार स्टेट वोट को बहुमत से हासिल करने में कामयाब रहता है वह स्टेट इलेक्टोरल जीत लेता है. नर्बास्का और मेईन में इलेक्टोरल वोट आनुपातिक प्रतिनिधित्व से निर्धारित होता है. इसका मतलब यह हुआ कि इन दोनों राज्यों सबसे ज़्यादा वोट पाने वाले को दो इलेक्टोरल वोट मिलेंगे (दो सीनेटर्स) जबकि बाक़ी बचे इलेक्टोरल वोट कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट को आवंटित कर दिए जाएंगे.
इस नियम से दोनों कैडिडेट को नर्बास्का और मेईन में इलेक्टोरल वोट मिलने की संभावना रहती है जबकि बाक़ी बचे 48 राज्यों में विजेता को सभी इलेक्टर्स मिल जाते हैं. यह प्रक्रिया राज्य दर राज्य बदलती रहती है.
सामान्यतः राजनीतिक पार्टियां अपने स्टेट कन्वेंशन में इलेक्टर्स को नामांकित करती हैं. कई बार यह प्रक्रिया वोट के ज़रिए पार्टी सेंट्रल कमिटी में घटित होती है. इलेक्टर्स सामान्यतः स्टेट निर्वाचित अधिकारी, पार्टी नेता या प्रेजिडेंशल कैंडिडेट से गहरे जुड़ाव वाले लोग होते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, इंडियाना में ट्रंप की जीत का अनुमान

इमेज स्रोत, Getty Images
इंडियाना में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत की बात कही जा रही है. यह राज्य उपराष्ट्रपति माइक पेंस का गृह राज्य है और यहां आमतौर पर रिपब्लिकन पार्टी की जीत होती है. हालांकि 2008 में बराक ओबामा ने क़रीब की जीत दर्ज की थी. इंडियाना में 11 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं.
रिकॉर्डतोड़ मतदान की ओर अमेरिका

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका में रिकॉर्डतोड़ मतदान की बात कही जा रही है. यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के प्रोफ़सर माइकल मैकडोनल्ड कहते हैं कि ओरेगन अमेरिका का पाँचवां राज्य बन गया है जहां 2016 के मतदान से ज़्यादा वोट पड़ चुके हैं.
टेक्सस, हवाई, मोंटाना, वॉशिंगटन और अब ओरेगन है जहां मतदाताओं ख़ूब उत्साह देखा जा रहा है. टेक्सस में ट्रंप और बाइडन के बीच क़रीबी का मुक़ाबला बताया जा रहा है. मोंटाना में सीनेट की लड़ाई भी दिलचस्प है. 10 करोड़ अमेरिकी नागरिक शुरुआती मतदान में वोट कर चुके हैं और लाखों लोग अब भी कर रहे हैं.
अमेरिकी चुनाव में अब तक क्या-क्या हुआ?

इमेज स्रोत, Getty Images
- अमेरिका के कई हिस्सों में मतदाताओं के पास ऑटोमेटेड फ़ोन कॉल्स गए और उनसे कहा गया कि आज मतदान न करें. अधिकारियों ने मतदाताओं से ऐसे फ़ोन कॉल्स की नहीं सुनने की अपील की है और कहा है कि मतदान में हिस्सा लें.
- उत्तरी कैरलाइना के चुनावी नतीजों में कम से कम 45 मिनट की देरी होगी क्योंकि चार मतदान केंद्रों पर सुबह वोटिंग देर से शुरू हो पाई. ऐसा तकनीकी समस्या के कारण हुआ है.
- डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन अभी कई पोल्स में आगे हैं लेकिन अहम राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी काँटे की टक्कर है. इस बार का चुनाव काफ़ी उलझा हुआ है.
- दोनों उम्मीदवार ट्रंप और बाइडन का इलेक्शन के दिन दौरा जारी है. ट्रंप आरएनसी स्टाफ़ से अर्लिंग्टन और वर्जीनिया में मिलने गए जबकि बाइडन अपने बचपन के होमटाउन स्क्रैंटन और पेन्सोवेनिया गए.
- ऐसा लग रहा है कि इस बार के मतदान में लोगों की भागीदारी ऐतिहासिक रूप से ज़्यादा रहेगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
कमला हैरिस बोलीं- हमें कोई बाँट नहीं सकता
मतदान के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने ट्वीट कर कहा है, ''जो बाइडन जानते हैं कि इसका कोई मायने नहीं हैं कि हम कहाँ से आए हैं और कहाँ रहते हैं. हमारी नस्ल, लिंग, पृष्ठभूमि और आस्था क्या है इसका कोई मतलब नहीं है. हमारी पहचान कैसे की जाती है और हम किसे प्यार करते हैं, इसका भी कोई मतलब नहीं है. इसका भी कोई मतलब नहीं है कि आपकी दादी कौन सी भाषा बोलती हैं. हमें इस आधार पर कोई बाँट नहीं सकता है.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी एजेंसी एफ़बीआई ने उस ऑटोमेटेड फ़ोन कॉल की जाँच शुरू कर दी है जिसमें लोगों से चुनाव के दिन घर में ही रहने का आग्रह किया गया था.
साइबर सिक्यॉरिटी और इन्फ़्रास्ट्रक्चर सिक्यॉरिटी एजेंसी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कई राज्यों में ऐसे फ़ोन कॉल्स के ज़रिए मतदाताओं को डराने और दबाव डालने की बात सामने आई है.
हालांकि अधिकारियों ने ये बात भी कही कि हर चुनाव में ऐसे वाक़ये सामने आते हैं. न्यूयॉर्क की एटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने कहा कि उनका दफ़्तर ऐसे फ़ोन कॉल्स की जाँच गंभीरता से कर रहा है. उन्होंने कहा, ''मतदान हमारे लोकतंत्र का आधार है. मताधिकार के इस्तेमाल से रोकने की कोशिश ग़लत है. यह एक अवैध काम है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''
मिशीगन की अटॉर्नी जनरल डैना नसेल ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें भी इस तरह के फ़ोन कॉल्स की रिपोर्ट मिली है. उन्होंने कहा, ''लोगों को गुमराह करने के लिए कहा गया है कि कल वोट करना चाहिए क्योंकि आज लंबी लाइन लगी हुई है. यह बिल्कुल ग़लत दावा किया गया है क्योंकि कोई लंबी लाइन नहीं लगी है और आज के बाद मतदान नहीं होगा. इस झूठ पर भरोसा ना करें.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उत्तरी कैरलाइना के नतीजों में देरी

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तरी कैरलाइना के नतीजों में कम से कम 45 मिनट की देरी हो सकती है, क्योंकि इलेक्शन बोर्ड चार मतदान केंद्रों को तकनीकी समस्या के कारण देर तक खुला रखने पर राज़ी हो गया है. यहां नतीजे स्थानीय समय के हिसाब से शाम में 19:30 बजे से आने लगते पर अब सभी मतदान केंद्रों पर मतदान ख़त्म होने के बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो पाएगी.
ट्रंप ने वोटों की गिनती को लेकर जताया संदेह

इमेज स्रोत, EPA
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अर्लिंग्टन और वर्जीनिया में आरएनसी कार्यालयों का दौरा किया है. पूरे हफ़्ते देश भर में रैलियों के कारण ट्रंप ने थकी हुई आवाज़ से अपने कैंपेन कर्मचारियों को शुक्रिया कहा.
ट्रंप ने एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट के उस फ़ैसले की आलोचना की, जिसमें पेन्सोवेनिया में चुनाव के तीन दिन बाद पोस्टल बैलेट की गिनती की अनुमति दी है.
ट्रंप ने वोटों की गिनती में धोखाधड़ी होने की आशंका जताई है. हालांकि अब तक इसके कोई सबूत नहीं मिले हैं. ट्विटर ने ट्रंप के ऐसे ही दावों भरी पोस्ट को हटा दिया है. ट्रंप ने कहा, ''मेरा मानना है कि हमलोग एक अहम रात की तरफ़ बढ़ रहे हैं. फ्लोरिडा और टेक्सस में हमारा कैंपेन बहुत अच्छा रहा.''
अमेरिका चुनाव: रूसी मीडिया डोनाल्ड ट्रंप के साथ तो चीनी मीडिया में बाइडन प्रेम

इमेज स्रोत, Getty Images
रूस के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रसारक आरटी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन को लेकर हमलावर है. बाइडन के चुनावी कैंपेन में आने के बाद से ही आरटी बाइडन विरोधी न्यूज़, टिप्पणी और ट्वीट को काफ़ी प्राथमिकता दे रहा है.
पिछले महीने से अब तक आरटी के ऑप-एड पेज पर अमेरिकी चुनाव से जुड़ी 30 स्टोरी प्रकाशित हुईं, जिनमें से महज़ एक छोटे लेख में राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना की गई है. इसके अलावा सभी लेख में जो बाइडन को लेकर नकारात्मक बातें कही गई हैं. ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तारीफ़ करते रहे हैं, वहीं ट्रंप पर भी आरोप लगता है कि उन्होंने चुनाव जीतने के लिए रूस की मदद ली थी.
उधर चीन के मीडिया में स्थिति बदलती दिख रही है. पहले कहा जाता था कि चीन ट्रंप को पसंद करता है क्योंकि वो उन्हें अंरराष्ट्रीय मंच पर कमज़ोर प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखता है. लेकिन चुनाव क़रीब आने के बाद चीन के मीडिया में रुख़ बदलता दिखा.
बाइडन को लेकर यहां के मीडिया में काफ़ी हलचल है. लेडी गागा के प्रशंसक चीन में ख़ूब हैं. चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने लेडी गागा के उस वीडियो को शेयर किया है जिसमें उन्होंने बाइडन को समर्थन देने की अपील की है.
ट्रंप बनाम बाइडन: इन दो राज्यों की सबसे बड़ी भूमिका, टिकी हैं सबकी नज़रें
ट्रंप या बाइडन? अमेरिकी चुनाव को समझना है तो इसे ज़रूर पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे कब आएंगे? जानिए इस रिपोर्ट में
वीडियो कैप्शन, अमेरिका चुनाव के नतीजे कब आएंगे? अमेरिका मेें चुनाव को लेकर तनाव

इमेज स्रोत, EPA
कैटी काय
वर्ल्ड न्यूज़ अमेरिका प्रेजेंटर
मैंने 2004 में पहली बार अमेरिकी चुनाव कवर किया था. ये पाँचवां अमेरिकी चुनाव है जिसे मैं कवर कर रही हूं और यह असाधारण चुनाव है. कोरोना वायरस ने पूरे चुनावी कैंपेन को असामान्य बना दिया.
अब तक जितने चुनाव कवर किए हैं उनमें आज का दिन वोटिंग डे के लिहाज से सबसे तनावपूर्ण है. लोगों में डर है कि वोट के बाद सड़कों पर हिंसा हो सकती है. दुकानों के ग्लास को कवर किया जा रहा है ताकि हिंसा के हालात में बचाया जा सके.
अमेरिकी विशेषज्ञ इस चुनाव को बिल्कुल अलग तरह से देख रहे हैं. दुनिया के लिए हमेशा से अमेरिका का चुनाव अहम रहा है लेकिन इस बार ट्रंप के कारण लोगों की नज़रे और टिकी हुई हैं.
अमेरिकी चुनाव: कमला हैरिस की माँ के तमिलनाडु स्थित गाँव में लोग क्या बोले
वीडियो कैप्शन, अमेरिका चुनाव: कमला हैरिस के लिए इस गांव में हो रही है पूजा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कौन बनेगा राष्ट्रपति?- देखिए यह रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने फ्लोरिडा में डाला वोट

इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपना वोट डाला है. वोट डालने के बाद पत्रकारों ने मेलानिया से पूछा कि उन्होंने अपने पति के साथ वोट क्यों नहीं किया था?
इसके जवाब में मेलानिया ने कहा, ''आज चुनाव का दिन और मैं चाहती थी कि आकर वोट करूं.''
ट्रंप ने एक हफ़्ता पहले ही बैलेट के ज़रिए अपना मतदान कर दिया था. एक साल पहले इस कपल ने अपना आवास न्यूयॉर्क से फ्लोरिडा शिफ़्ट कर लिया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
मिडिल क्लास ने इस देश को बनाया है ,वॉल स्ट्रीट ने नहीं - बाइडन
जो बाइडन अपने शहर, पेंसिल्वेनिया के स्क्रैन्टन पहुंचे. मास्क पहनकर लाउड स्पीकर की मदद से अपने समर्थकों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें इस देश की रीढ़ को फिर से सही करना है...मिडिल क्लास ने इस देश को बनाया है, वॉल स्ट्रीट ने नहीं."
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शहर वापस लौट कर अच्छा लग रहा है.
पेंसिल्वेनिया एक प्रमुख राज्य है, बाइडन अभी पोल्स के मुताबिक आगे चल रहे हैं, लेकिन उनके समर्थकों को पता है कि ट्रंप वहां 2016 में सिर्फ 0.7% के अंतर से जीतने में कामयाब रहे थे.

इमेज स्रोत, Reuters
न्यूयॉर्क में पोलिंग स्टेशन पर सन्नाटा, लौरा त्रेवेलियान, बीबीसी न्यूज़, अमरीका
स्थानीय समय के मुताबिक़ सुबह के 08:30 बज रहे हैं (भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे) और न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन हाइट्स के सेंट फ्रांसिस कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
लोगों के खड़े होने के लिए स्टिकर से मार्किंग की गई है, 6 फ़ीट की दूरी का ध्यान रखा गया है, लेकिन यहां वोटर नदारद हैं. मतदान कर्मी हैरान हैं.
न्यूयॉर्क में ‘अर्ली वोटिंग’ काफ़ी लोकप्रिय था, 10 लाख से ज़्यादा लोग वोट कर चुके हैं. मुमकिन है कि इसी कारण से पोलिंग स्टेशन पर सन्नाटा है.

पोलिंग स्टेशन पर डांस!
फ़िलेडेलफ़िया के एक पोलिंग स्टेशन पर 'जॉय टू द पोल्स' नाम का एक ग्रुप डांस करता हुआ नज़र आया. उनका कहना है पोलिंग स्टेशन पर संगीत की मदद से वो तनाव को कम करना चाहते हैं.
ट्विटर पर इस डांस का वीडियो पोस्ट कर इस ग्रुप मे लिखा, "वोटिंग मज़ेदार होनी चाहिए"
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त



