कोरोना की दूसरी लहर भारत में दिखेगी या नहीं, कहना मुश्किल है: आईसीएमआर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 52,972 नये मामले सामने आये हैं और 771 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हुई है.

लाइव कवरेज

  1. बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया.अब यह लाइव पेज यहीं ख़त्म होता है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. कोरोना की दूसरी लहर भारत में दिखेगी या नहीं, कहना मुश्किल है: आईसीएमआर डीजी

    कोरोना

    इमेज स्रोत, EPA

    आईसीएमआर के प्रमुख डॉ. बलराम भार्गव ने कहा है कि यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दिखाई देगी या नहीं. लेकिन उन्‍होंने इस बात के संकेत ज़रूर दिए कि भारत की विभिन्‍न भौगोलिक स्थितियों के चलते अलग-अलग समय पर संक्रमण की छोटी लहरें नज़र आ सकती हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई से ख़ास बातचीत में प्रो. भार्गव ने कहा कि दुनिया भर में हालात तेज़ी से बदल रहे हैं और दुनिया भर के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में अलग-अलग समुदायों में कोरोना संक्रमण और इसके कारण होने वाली मौतों की दर में काफ़ी भिन्नताएं हैं.

    प्रो. भार्गव ने कहा कि ‘सार्स कोव-2 एक नया वायरस है, जिसके बारे में हम अभी भी बहुत कुछ नहीं जानते हैं. ऐसे में यह अंदाज़ा लगाना मुश्किल है कि भारत में संक्रमण की दूसरी लहर दिखेगी या नहीं. अलग-अलग राज्यों में रोग के फैलने की दर में व्यापक भिन्नता है इसलिए इसे एक खांचे में सबको फ़िट नहीं किया जा सकता है.’

    उन्‍होंने कहा कि कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए वैज्ञानिक सलाह के साथ-साथ सभी नागरिकों की पूर्ण भागीदारी भी ज़रूरी है.

    आईसीएमआर प्रमुख ने कहा कि देश में विभिन्‍न भौगोलिक परिस्‍थ‍ितियों के चलते कोरोना की अलग-अलग लहरे होंगी.

    उनके अनुसार जनवरी से ही आईसीएमआर कोरोना वायरस पर निगरानी रख रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक़्त में यह ज़रूरी है कि लोग सामाजिक दूरी, मास्क का इस्‍तेमाल जैसे निवारक उपायों का पालन करें.

    सोमवार को देश में कोरोना के एक दिन में 52,972 मामले सामने आए जबकि 751 लोगों की मौत हो गई है. पिछले पाँच दिनों से भारत में संक्रमण के मामले 50 हज़ार से ज़्यादा आ रहे हैं.

    फ़िलहाल भारत में संक्रमण के कुल मामले 18 लाख के पार पहुंच गए हैं और देश में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 38,135 हो गई है.

    उन्होंने कहा कि कोरोना के शुरुआती दिनों में भारत में रोज़ाना क़रीब 100 टेस्ट होते थे लेकिन आज रोज़ाना पाँच लाख टेस्ट करने की क्षमता हो गई है और अब तक दो करोड़ से ज़्यादा लोगों का टेस्ट किया जा चुका है.

  3. कोरोना के दौर में कितने निराले अंदाज़ में मना राखी का त्योहार?

  4. कश्मीर: लॉकडाउन का शानदार जवाब हैं खुले में लगने वाली कक्षाएं

  5. फ़ेसबुक पर बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन दिनभर, प्रेजेंटर- फ़ैसल मोहम्मद अली

  6. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन दिनभर, फ़ैसल मोहम्मद अली से सुनिए

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. कई भाजपा नेता कोरोना संक्रमित, राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम का समय सही है?

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, हो सकता है कि वायरस का कोई पक्का इलाज कभी मिले ही नहीं - WHO

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि बहुत संभव है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए कभी भी कोई सटीक समाधान मिल ही ना पाए.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधिक करते हुए ये बात कही.

    उन्होंने कहा, "फ़िलहाल इस वायरस के लिए कोई सटीक और पक्के तौर पर इलाज उपलब्ध नहीं है और हो सकता है कि कभी ना हो."

    विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब ठीक एक दिन पहले संगठन की ओर से कहा गया था कि यह महामारी अभी और अधिक दिनों तक बनी रह सकती है.

    हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार की जा रही है और ट्रायल हो रहे हैं लेकिन अभी तक पक्के तौर पर कोई वैक्सीन बाज़ार में नहीं है.

    पिछले महीने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने घोषणा की थी कि उनकी ईजाद की गई वैक्सीन ट्रायल में सुरक्षित पायी गई है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने का काम करती है. अब इस वैक्सीन का अगला ट्रायल क़रीब दस हज़ार लोगों पर होना है.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, PA Media

  9. क्यों कुछ जगहों पर वॉल्व वाले मास्क पहनने पर प्रतिबंध लग गया है ?

    दुनियाभर में कई जगहों पर वॉल्व वाले मास्क नहीं पहनने की सलाह दी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने चेतावनी दी है कि लोग वॉल्व वाले मास्क ना पहनें. क्योंकि वॉल्व होने के कारण किसी दूसरे के शरीर में वायरस के प्रवेश का ख़तरा हो सकता है.

    प्रोफ़ेसर ब्रेट सटन ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखी है. जिसमें वो लिखते हैं कि वॉल्व वाले मास्क के कारण सांस लेना आसान हो जाता है और वॉल्व होता है तो मास्क में नमी भी नहीं बनती.

    "लेकिन समस्या यह है कि आराम से सांस लेने के दौरान आप वायरस भी बाहर छोड़ते हैं. तो ऐसे में शायद ये आपको सुरक्षित रखता हो लेकिन अगर आपको संक्रमण है तो यह यह दूसरों को सही से सुरक्षा नहीं दे सकता."

    फ़ास्ट कंपनी के मुताबिक़, शुरुआती समय में जो मास्क बनाए गए थे उन्हें फैक्ट्री और कोयले की खदानों में पहनने के लिए बनाया गया था. इन मास्क में वॉल्व हुआ करते थे जो लंबे समय तक पहने रहने के लिहाज़ से बनाए जाते थे और इससे धूल के भी राहत मिलती थी.

    मास्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

  10. पश्चिम बंगाल में पांच अगस्त को लॉकडाउन पर घमासान

    बीजेपी

    इमेज स्रोत, PM Tewari/BBC

    प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की वजह से पांच अगस्त को राज्य में लॉकडाउन के फैसले पर बीजेपी और सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस में घमासान छिड़ गया है. बीजेपी ने सरकार के इस फ़ैसले की जम कर खिंचाई की है. उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का शिलापूजन करेंगे.

    प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष कहते हैं, “अगर सरकार ने उस दिन लॉकडाउन का फ़ैसला वापस नहीं लिया तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. पांच अगस्त को लॉकडाउन का फैसला हिंदुओं की भावनाओं का अपमान है.”

    उनका आरोप है कि सरकार ने ईद (एक अगस्त) औऱ महर्रम (29 अगस्त) को तो लॉकडाउन के दायरे से बाहर रखा है. लेकिन भूमि पूजन समारोह के दिन लॉकडाउन का एलान किया है. घोष सवाल करते हैं,“आख़िर सरकार ने कुछ ख़ास दिनों को ही लॉकडाउन का फासला किस आधार पर किया है? किसी सप्ताह दुरुवार को लॉकडाउन होता है तो अगले सप्ताह किसी और दिन को. यह फ़ैसला एकतरफा औऱ मनमाना है.”

    ध्यान रहे कि पहले सरकार ने आठ दिनों के लॉकडाउन का एलान किया था. लेकिन बाद में कुछ तारीखें बदल दी गईं. इसी आधार पर बीजेपी अब एक बार पिर सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगा रही है.

  11. कोरोना वायरस का डर क्या लोगों में ख़त्म हो रहा है?

  12. बीबीसी पड़ताल: ईरान में कोविड से हुई मौतों के आँकड़े में क्या गड़बड़ है?

    Reuters

    इमेज स्रोत, Reuters

    बीबीसी फ़ारसी सेवा ने एक जाँच में पाया है कि ‘ईरान की सरकार ने कोविड-19 से मरने वालों की जो संख्या बतायी है, असल संख्या उससे लगभग तीन गुना हो सकती है.’

    ईरान सरकार के अपने रिकॉर्ड के अनुसार, ईरान में 20 जुलाई तक लगभग 42,000 लोगों की कोविड-19 जैसे लक्षणों के बाद मौत हुई, जबकि ईरान का स्वास्थ्य मंत्रालय इस दौर में सिर्फ़ 14,405 लोगों की महामारी से मौत की बात कहता है.

    इसी तरह, कुल संक्रमण की संख्या जिसे 2 लाख 78 हज़ार से कुछ अधिक बताया गया, वो लगभग दोगुनी यानी 4 लाख 51 हज़ार से कुछ अधिक है.

    ईरान सरकार के एक सोर्स ने नाम ना देने की शर्त पर बीबीसी को यह डेटा उपलब्ध कराया है.

    बीबीसी ने अपनी जाँच में पाया है कि राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के डेटा में कई अनियमितताएँ हैं.

    कुछ स्थानीय संस्थाओं ने इस बारे में कुछ बयान दिये हैं और सांख्यिकीविदों ने भी अपने-अपने आंकड़े जारी किये हैं.

  13. फ़िलीपींस एक बार फिर लॉकडाउन की ओर

    ईपीए

    इमेज स्रोत, ईपीए

    फ़िलीपींस ने राजधानी मनीला के इर्द-गिर्द हाल में आये संक्रमण के कुछ नये मामलों के बाद क्वारंटीन के सख़्त प्रतिबंध लागू करने की घोषणा की है.

    फ़िलीपींस सरकार को मनीला के डॉक्टरों ने चेतावनी दी थी कि जल्द से जल्द कुछ क़दम नहीं उठाये गए तो स्थिति काफ़ी नाज़ुक हो सकती है.

    बताया गया है कि सरकार के ताज़ा निर्णय के बाद कुछ व्यापारिक गतिविधियों पर भी असर पड़ेगा. साथ ही सार्वजनिक परिवहन भी प्रतिबाधित होगा.

    ताज़ा प्रतिबंध मंगलवार से दो सप्ताह के लिए लागू होने वाले हैं.

    फ़िलीपींस की सरकार ने कहा है कि वो 10 हज़ार नये हेल्थकर्मियों को भर्ती करने का प्लान बना रहे हैं.

  14. पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम कोरोना पॉज़िटिव

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.

    कार्ति ने लिखा, “मेरा कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है. मेरे लक्षण हल्के हैं और चिकित्सकीय सलाह पर होम क्वारंटीन में हूँ. मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करता हूं.”

    कार्ति चिदंबरम

    इमेज स्रोत, Karti Chidambaram/Facebook

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में लगातार पाँचवे दिन कोरोना के 50 हज़ार से ज़्यादा नये मामले, मरने वालों की संख्या 38,135 हुई

    स्वास्थ्य मंत्रालय

    इमेज स्रोत, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 52,972 नये मामले सामने आये हैं और 771 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हुई है.

    पिछले चार दिन से लगातार भारत में प्रतिदिन 50 हज़ार से ज़्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं.

    मंत्रालय के अनुसार, पिछले पंद्रह दिन में कोरोना के नये मामले सामने आने की रोज़ की दर लगातार बढ़ी है. हालांकि भारत सरकार का कहना है कि भारत में कोरोना का रिकवरी रेट अन्य देशों की तुलना में काफ़ी अच्छा है.

    सरकारी डेटा के अनुसार, भारत में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18 लाख तीन हज़ार से अधिक हो गये हैं जिनमें से क़रीब 11 लाख 86 हज़ार लोग संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी हैं. जबकि 5 लाख 79 हज़ार से ज़्यादा लोगों में अब भी कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं.

    अमरीका और ब्राज़ील के बाद भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं.

    भारत में कोविड-19 की वजह से अब तक 38,135 लोगों की मौत हुई है.

    ICMR

    इमेज स्रोत, ICMR

    कोविड-19 से हुई मौतों के मामले में भारत अभी अमरीका, ब्राज़ील, मैक्सिको और यूके से पीछे है. जबकि महामारी से हुई मौतों के मामले में इटली, फ़्रांस, स्पेन और ईरान को भारत पीछे छोड़ चुका है.

    भारतीय एजेंसी इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि भारत ने कोविड टेस्टिंग के मामले में दो करोड़ का आँकड़ा छू लिया है.

    आईसीएमआर के मुताबिक़, भारत में 2 अगस्त तक दो करोड़ दो लाख दो हज़ार 858 लोगों का कोविड टेस्ट हो चुका और 2 अगस्त को कोविड के क़रीब 3 लाख 81 हज़ार सैंपल लिये गए.

  16. कोरोना की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में तैयार हुई वैक्सीन के दूसरे और तीसरे ह्यूमन ट्रायल को भारत में मंज़ूरी

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, SOPA Images

    ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया (डीसीजीआई) ने कोविड-19 के लिए ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई गई वैक्सीन के दूसरे और तीसरे ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल को मंज़ूरी दे दी है.

    ट्रायल की मंज़ूरी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया को दी गई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, एक अधिकारी ने कहा कि गहन मूल्यांकन के बाद डीसीजीआई ने सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की सिफ़ारिशों पर यह मंज़ूरी दी है.

    अधिकारी ने कहा कि ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के ट्रायल के आंकड़ों को देखते हुए समिति ने इसे मंज़ूरी देने की सिफ़ारिश की थी.

    उन्होंने कहा कि अध्ययन के अनुसार प्रत्येक मरीज़ को चार हफ़्ते के भीतर दो खुराकें (पहली खुराक 1 दिन पर और दूसरी खुराक 29 दिन पर) दी जाएंगी जिसके बाद सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा.

    सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने देश में ऑक्सफ़ोर्ड की कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए एस्ट्राजेनेका के साथ पार्टनरशिप की है, जिसे कोविशिल्ड नाम दिया गया है.

  17. येदियुरप्पा की बेटी भी कोरोना पॉज़िटिव, अस्पताल में भर्ती

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद अब उनकी बेटी भी कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने बेंगलुरु के मनिपाल हॉस्पिटल के हवाले से ख़बर दी है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    77 वर्षीय येदियुरप्पा भी मनिपाल हॉस्पिटल में ही भर्ती हुए हैं.

    अस्पताल का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और उन पर क़रीब से नज़र रखी जा रही है.

  18. संसार में अब तक एक करोड़ 80 लाख से ज़्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Hindustan Times via Getty Images

    जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक़ दुनिया भर में अब कोरोना वायरस संक्रमण मामलों की कुल संख्या 1 करोड़ 80 हज़ार 19 हज़ार से अधिक हो गई है.

    वहीं, संक्रमण की चपेट में आकर अब तक कुल 6,88,351 लोगों की मौत हो गई है.

    संक्रमण के मामलों की संख्या में अमरीका, ब्राज़ील और भारत सबसे ऊपर बने हुए हैं.

    सबसे ज़्यादा संक्रमण वाले टॉप-5 देश:

    अमरीका - 4,665,013

    ब्राज़ील - 2,707,877

    भारत - 1,750,723

    रूस - 849,277

    दक्षिण अफ़्रीका - 511,485

  19. बीजेपी के लिए 'ब्लैक संडे'

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रविवार का दिन बीजेपी के लिए 'ब्लैक संडे' की तरह रहा. इसकी शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से ही हो गई.

    उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना संक्रमण ने जान ले ली.

    कोरोना की चपेट में आने के बाद 18 जुलाई को उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था लेकिन रविवार को साढ़े नौ बजे उन्होंने आख़िरी सांस ली.

    शाम में पौने पाँच बजे गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर ख़ुद को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी.

    अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली. यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी इसे तवज्जो मिली.

    अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं कृपया ख़ुद को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.''

    एक घंटे बाद उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की बात कही. इसके बाद ख़बर आई की मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की कैबिनेट में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रात में साढ़े 11 बजे कर्नाटक में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा कि वो भी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि जो लोग उनसे संपर्क में आए हैं वो अपनी जाँच कराएं और ख़ुद को क्वॉरंटीन कर लें.

    तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी रविवार को जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पुरोहित को चेन्नै के कावेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल का कहना है कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.

    पिछले महीने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. इसके अलावा योगी मंत्रिमंडल के मंत्री चेतन चौहान, राजेंद्र प्रताप सिंह और धरम सिंह सैनी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.

    भारत में अब तक 17 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले दो दिनों में एक लाख से ज़्यादा लोगों की पहचान कोरोना मरीज़ के तौर पर हुई है. पिछले हफ़्ते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

  20. बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के इस लाइव पेज में आप सबका स्वागत है. हम यहाँ दिन भर कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश दुनिया के हर ज़रूरी और बड़े अपडेट्स से आपको अवगत कराएंगे. पिछले 24 घंटों के अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.