इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को धन्यवाद. अब यह लाइव पेज यहीं ख़त्म होता है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें.
कोरोना वायरस: कोरोना वायरस की शुरुआत कहां से हुई? डब्ल्यूएचओ की जांच जारी
कोरोना महामारी से जुड़ी दुनिया भर की गतिविधियों पर बीबीसी हिन्दी का लाइव अपडेट.
लाइव कवरेज
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन दिनभर, सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना संक्रमित
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, रूस की वैक्सीन पर WHO की अपील

इमेज स्रोत, EPA
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर रूस से अंतरराष्ट्रीय गाइडलाइंस को मानने की अपील की है. रूस ने अक्टूबर से अपने यहां टीकाकरण अभियान चलाने की बात कही है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता क्रिस्टियन लिंडमेयर ने मंगलवार को कहा, “कई बार कुछ रिसर्चर व्यक्तिगत तौर पर कहते हैं कि उन्हें कुछ मिला है, निश्चित तौर पर यह एक अच्छी ख़बर है. लेकिन कारगर वैक्सीन को तलाशना और उसके बार में कोई क्लू मिलना और उसके सभी चरणों से गुजरने में बड़ा अंतर है.”
पिछले सप्ताह रूस की सरकार ने घोषणा की है कि वह बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू कर रही है. लेकिन रूसी वैक्सीन डब्ल्यूएचओ की उन छह वैक्सीनों में शामिल नहीं है, जो क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे चरण तक पहुंचे हैं.
बिहार में चुनाव प्रचार कैसे हो, निर्वाचन आयोग ने मांगी सलाह
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बिहार में चुनाव नजदीक हैं और ये सवाल कई लोग पूछ रहे हैं कि चुनाव प्रचार कैसे होगा, रैलियों का स्वरूप क्या होगा?
इसी सिलसिले में चुनाव आयोग ने भी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे हैं.
बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों को अपने सुझाव देने के लिए 11 अगस्त तक का वक़्त दिया गया है.
कोरोना: दक्षिण कोरिया की तारीफ़ पर केजरीवाल बोले, थैंक्यू
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में दिल्ली मॉडल की तारीफ़ करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दक्षिण कोरिया के राजदूत को शुक्रिया कहा है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "इस बात से खुशी हुई कि दिल्ली मॉडल को दुनिया भर में सराहा जा रहा है. मैं दक्षिण कोरिया के राजदूत शिन बोंग-किल के उत्साहित करने वाले शब्दों के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सभी देश मिल कर साथ आएं और कोरोना को हराएं. यही समय की मांग है."
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना संक्रमितों से दो गुनी हुई ठीक होने वाले लोगों की संख्याः स्वास्थ्य मंत्रालय

इमेज स्रोत, AFP
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना से संक्रमण के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और सक्रिय मामलों की तुलना में ऐसे लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है.
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि संक्रमित लोगों की तुलना में मरने वालों का अनुपात पहले लॉकडाउन के बाद से सबसे कम है.
उन्होंने बताया, "दो करोड़ से ज़्यादा सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 6.6 लाख सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया है."
कोरोना से मरने वाले आधे लोगों की उम्र 60 साल से अधिक
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
भारत में कोरोना महामारी से मरने वाले तकरीब आधे लोगों की उम्र साठ साल से ज़्यादा थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी.
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वायरस की शुरुआत कहां से हुई? डब्ल्यूएचओ की जांच जारी

इमेज स्रोत, www.who.int
कोरोना वायरस की शुरुआत कहां से हुई? इस सवाल के जवाब खोज रही विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने वुहान के वैज्ञानिकों के साथ इस सवाल पर 'गहराई से बातचीत' की है.
डब्ल्यूएचओ के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. वुहान ही वो जगह है जहां से इस महामारी की शुरुआत हुई.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, डब्ल्यूएचओ प्रवक्ता ने बताया कि वुहान में जानवरों पर चल रहे रिसर्च के बारे में इस बातचीत में जिक्र हुआ. वुहान में महामारी की शुरुआत के दिनों में ही जंगली जानवरों के बाज़ार को बंद कर दिया गया था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इस बात की संभावना ज़्यादा है कि ये वायरस चमगादड़ों से आया हो और फिर किसी अन्य जानवर के जरिये इंसानों तक पहुंचा हो. दुनिया भर के वैज्ञानिक और देश विश्व स्वास्थ्य संगठन के नतीज़ों की जांच कर रहे हैं.
अमरीका ने डब्ल्यूएचओ की इस जांच के लिए तगड़ी पैरवी की थी. ट्रंप प्रशासन विश्व स्वास्थ्य संगठन पर चीन परस्त होने का आरोप लगाता रहा है और महामारी से निपटने के मसले पर अमरीका ने डब्ल्यूएचओ छोड़ने की घोषणा कर रखी है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम में दो पशु स्वास्थ्य और महामारी रोग विशेषज्ञ हैं और वे तीन हफ़्तों के लिए चीन में हैं.
सुप्रीम कोर्टः सरकार तय करे कि वरिष्ठ नागरिकों को वक़्त पर पेंशन मिले

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र और राज्य सरकार को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कोरोना संकट के समय अकेले रह रहे सभी वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, मास्क, सैनिटाइज़र और अन्य ज़रूरी चीज़ें समय पर मुहैया कराया जाए.
जस्टिस अशोक भूषण की अगुवाई वाली बेंच ने इस मसले पर राज्यों को त्वरित कार्रवाई करने और ज़रूरी कदम उठाने के लिए कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "सरकारें अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल रखने के लिए बाध्य है."
अर्थव्यवस्था का सबसे ख़राब दौर बीत गया हैः वित्त मंत्रालय

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर मंगलवार को जारी की गई वित्त मंत्रालय की ताज़ा मासिक रिपोर्ट के अनुसार अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सबसे बुरा समय बीत गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियों में आहिस्ता-आहिस्ता दी गई ढील से अर्थव्यवस्था के कुछ सेक्टर्स में सुधार दिख रहा है.
इन क्षेत्रों में औद्योगिक उत्पादन, ऊर्जा क्षेत्र, सीमेंट और स्टील सेक्टर, बंदरगाहों पर माल के आवागमन, एयर कार्गो और अन्य क्षेत्रों में सुधार देखा जा रहा है.
आर्थिक मामलों के विभाग की तरफ़ से जारी की गई 37 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना मामलों के बढ़ने और राज्यों में लॉकडाउन की संभावना के लिहाज से जोखिम बना हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका में कमज़ोर हो रहा है वायरसः ट्रंप

इमेज स्रोत, EPA
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमरीका में वायरस कमज़ोर हो रहा है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पिछले एक सप्ताह में नए मामलों की संख्या में छह प्रतिशत की गिरावट आई है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने साथ ही दावा किया कि अमरीका की स्थिति कई देशों से बेहतर है.
अमरीकी न्यूज़ वेबसाइट एक्सिओस से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि संक्रमित मामलों के अनुपात में होने वाली मौतों के हिसाब से अमरीका की स्थिति यूरोप से बेहतर है.
अमरीकी राष्ट्रपति का बयान ऐसे समय आया है जब अमरीका में मृतकों की संख्या एक लाख 55 हज़ार से अधिक हो चुकी है.
अब तक अमरीका में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 47 लाख है जो दुनिया में सबसे ज़्यादा है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना महामारी के बीच कल श्रीलंका में चुनाव

इमेज स्रोत, DD News
श्रीलंका में बुधवार को कोरोना महामारी के बीच ही आम चुनाव के लिए मतदान होगा जिसके लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं.
225 सदस्यीय संसद के चुनाव के लिए 7450 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.
क़रीब एक करोड़ 62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
लगभग चार सौ मतदाता संक्रमण की वजह से अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकेंगे.
हालांकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए कई तरह के इंतज़ाम किए गए हैं.
मसलन, जो लोग अस्पताल या कोविड सेंटर में 14 दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं और अब होम क्वारंटीन में हैं, उनके लिए अलग मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई है.
चुनाव आयोग के अध्यक्ष महिंदा देशप्रिया ने यह भरोसा दिलाया है कि चुनाव प्रक्रिया के कारण कोविड19 के मामलों में वृद्धि नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि लोगों को यह विकल्प दिया जाएगा कि वे अपनी ही काली या नीली कलम से वोट देने के बाद निशान बना लें. अगर कोई अपनी कलम लेकर नहीं आता है तो उसे डिसइन्फ़ेक्टेड कलम दी जाएगी.
दस दिन के लॉकडाउन के बाद भोपाल में फिर खुलीं दुकानें

इमेज स्रोत, ANI
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 10 दिनों से जारी लॉकडाउन आज हट गया जिसके बाद भोपाल की सड़कों पर आवाजाही बढ़ी और बाज़ार खुलने लगे.
पिछले दिनों बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल में दस दिनों का पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया था.
मध्य प्रदेश में फ़िलहाल कोरोना संक्रमण के 9286 मरीज़ हैं जिनका इलाज चल रहा है.
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉज़िटिव हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.

इमेज स्रोत, ANi
मध्य प्रदेश में अब तक 24 हज़ार से अधिक लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
अब तक लगभग 900 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, ANI
ब्रेकिंग न्यूज़, 24 घंटे में संक्रमण के 52 हज़ार से अधिक मामले, आठ सौ से अधिक लोगों की मौत
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 52,050 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 803 लोगों की मौत हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 18,55,746 हो गए हैं. वहीं 38,938 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.
यह लगातार छठा दिन है जब भारत में 50 हज़ार से ज़्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं.
पिछले पंद्रह दिन में कोरोना के नये मामले सामने आने की रोज़ की दर लगातार बढ़ी है. हालांकि भारत सरकार का कहना है कि भारत में कोरोना का रिकवरी रेट अन्य देशों की तुलना में काफ़ी अच्छा है.
संक्रमण के लिहाज़ से भारत दुनिया का तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है. अमरीका पहले स्थान पर है और ब्राज़ील दूसरे स्थान पर है.
कोविड-19 से हुई मौतों के मामले में भारत अभी अमरीका, ब्राज़ील, यूके से पीछे है.

इमेज स्रोत, ANI
भारतीय एजेंसी इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि भारत ने कोविड टेस्टिंग के मामले में दो करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है.
आईसीएमआर के मुताबिक़, भारत में 3 अगस्त तक दो करोड़ आठ लाख 64 हज़ार 750 लोगों का कोविड टेस्ट हो चुका और 3 अगस्त को कोविड के क़रीब 6 लाख 11 हज़ार से अधिक सैंपल लिये गए.
ऑस्ट्रेलियाः विक्टोरिया में क्वारंटीन नियम तोड़ने पर देना होगा भारी जुर्माना

इमेज स्रोत, EPA
ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य की सरकार ने चेतावनी दी है कि कोरोना संक्रमण की वजह से ख़ुद को क्वारंटीन करने के आदेश की अनदेखी करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त जुर्माना लगाया जाएगा.
वहाँ ऐसे लोगों को पकड़े जाने पर लगभग साढ़े तीन हज़ार डॉलर यानी लगभग ढाई लाख रूपए से ज़्यादा का फ़ाइन देना होगा.
विक्टोरिया के प्रमुख डेनियल एंड्रूयूज़ ने कहा कि अभी तक ऐसे क़रीब 800 मौक़े आए हैं जब पाया गया कि जिन लोगों को घर पर होना चाहिए था, वो घर पर नहीं थे.
मेलबोर्न में संक्रमण के मामलों में तेज़ी को देखते हुए सभी ग़ैर-ज़रूरी दुकानों और व्यवसायों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. साथ ही वहाँ रात का कर्फ़्यू भी जारी कर दिया गया है.
मंगलवार को, विक्टोरिया में कोविड-19 के 4,000 से ज़्यादा नए मामले सामने आए.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता सिद्धारमैया संक्रमित
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विधान सभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने मंगलवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी सूचना दी.
सिद्धारमैया ने लिखा है कि वो कोविड-19 के टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए और डॉक्टरों की सलाह पर एहतियातन अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.
उन्होंने साथ ही अपने संपर्क में आने वाले लोगों से संक्रमण के लक्षणों की जाँच करने और स्वयं को क्वारंटीन करने का अनुरोध किया है.
इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी रविवार को अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्हें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है मगर वो एहतियातन अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, WHO को फ़िलहाल किसी वैक्सीन को लेकर बहुत उम्मीद क्यों नहीं है?

इमेज स्रोत, Getty Images
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ टेड्रोस एडोनोम गेब्रिएसस ने कहा कि उम्मीद है कि कोविड-19 की वैक्सीन मिल जाए लेकिन अभी इसकी कोई अचूक दवाई नहीं है और संभव है कि शायद कभी ना हो.
टेड्रोस इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं कि शायद कोरोना कभी ख़त्म ही ना हो और इसी के साथ जीना पड़े. इससे पहले टेड्रोस ने कहा था कि कोरोना दूसरे वायरस से बिल्कुल अलग है क्योंकि वह ख़ुद को बदलते रहता है. WHO प्रमुख ने कहा था कि मौसम बदलने से कोरोना पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कोरोना मौसमी नहीं है.
डॉ टेड्रोस ने कहा कि दुनिया भर के लोग कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ का अच्छे से धोना और मास्क पहनने को नियम की तरह ले रहे हैं और इसे आगे भी जारी रखने की ज़रूरत है.
दुनिया भर में अब तक एक करोड़, 81 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. मरने वालों की तादाद भी छह लाख, 89 हज़ार पहुंच गई है.
डॉ टेड्रोस ने कहा, ''कई वैक्सीन तीसरे चरण के ट्रायल में हैं और हम सबको उम्मीद है कि कोई एक वैक्सीन लोगों को संक्रमण से बचाने में कारगर साबित होगी. हालांकि अभी इसकी कोई अचूक दवाई नहीं है और संभव है कि शायद यह कभी नहीं मिले. ऐसे में हम कोरोना को टेस्ट, आइसोलेशन और मास्क के ज़रिए रोकने का काम जारी रखें.''
डॉ टेड्रोस ने ये भी कहा कि जो माताएं कोरोना संदिग्ध हैं या कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है उन्हें स्तनपान कराना नहीं रोकना चाहिए.
डॉक्टर टेड्रोस ने इससे पहले जून महीने में भी कहा था, "हम ये जानते हैं कि बड़ों के मुक़ाबले बच्चों में कोविड-19 का जोखिम कम होता है, लेकिन दूसरी ऐसी कई बीमारियां हैं जिससे बच्चों को अधिक ख़तरा हो सकता है और स्तनपान से ऐसी बीमारियों को रोका जा सकता है. मौजूदा प्रमाण के आधार पर संगठन ये सलाह देता है कि वायरस संक्रमण के जोखिम से स्तनपान के फ़ायदे अधिक हैं."
उन्होंने कहा था, "जिन माँओं के कोरोना संक्रमित होने का शक है या फिर जिनके संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है उन्हें बच्चे को दूध पिलाने के लिए उत्साहित किया जाना चाहिए. अगर मां की तबीयत वाक़ई में बहुत ख़राब नहीं है तो नवजात को मां से दूर नहीं किया जाना चाहिए."
क्या ईरान कोरोना से होने वाली मौतें छुपा रहा है? देखिए बीबीसी की ख़ास पड़ताल
वीडियो कैप्शन, कोरोना: ईरान ने छिपाई मौतें? ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना से दुनिया भर में अब तक 6 लाख, 90 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
दुनिया भर में अब तक एक करोड़ 81 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 6 लाख, 90 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना की चपेट में सबसे बुरी तरह से अमरीका, ब्राज़ील, रूस, दक्षिण अफ़्रीका और भारत हैं.
संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल रहमान अल ओवैस ने कहा है कि यूएई में अब तक 50 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है और यहां कोरोना से ठीक होने की दर 90 फ़ीसदी है. यूएई की आबादी 96 लाख है.

