कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या सात लाख के पार

कोरोना महामारी पर दुनिया भर में ताज़ा स्थिति और गतिविधियों पर बीबीसी हिन्दी का लाइव अपडेट.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं ख़त्म हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

  2. कोरोना से दुनिया भर में सात लाख से ज़्यादा लोगों की मौत

    कोरोना

    इमेज स्रोत, EPA

    कोविड-19 संक्रमण के चलते दुनिया भर में सात लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    जॉनहॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या सात लाख एक हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है.

    सबसे ज़्यादा मौतें अमरीका में हुई हैं, अमरीका में अब तक 1,56,830 लोगों की मौत हो गई. ब्राज़ील में मरने वालों की संख्या 95,819 तक पहुंच गई है.

    मैक्सिको तीसरे पायदान पर है, वहां 48,869 लोगों की मौत हो गई है. ब्रिटेन 46,295 मौतों के साथ चौथे पायदान पर है.

    वहीं भारत 39,795 लोगों की मौत के साथ पांचवें पायदान पर है.

  3. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन दिनभर, संदीप सोनी से सुनिए

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, साल 2020 और 2021 में मिल जाएगी कोरोना वैक्सीनः टॉप एक्सपर्ट

    जेरेमी फेरार
    इमेज कैप्शन, सर जेरेमी फेरार

    ब्रितानी सरकार के एक वरिष्ठ सलाहकार ने संकेत दिए हैं कि कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ साल 2020 और 2021 में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी.

    हेल्थ सेक्टर से जुड़ी चैरिटी संस्था वेलकम ट्रस्ट के डायरेक्टर सर जेरेमी फेरार ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि वैक्सीन डेवलपमेंट के मामले में हम काफी आगे बढ़े हैं.

    उन्होंने कहा, "पिछले सात महीनों से मैं इससे जुड़ा हुआ है. वैक्सीन डेवलपमेंट के काम में चौंका देने वाली तरक्की हुई है. फिलहाल फर्स्ट जेनरेशन की पांच वैक्सीन हैं. उनमें से शायद पांच या छह अमरीका, यूरोप, चीन और रूस से हैं. वे उपलब्ध होने जा रहे हैं."

    हालांकि उनके सुर आशावादी थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एहतियात बरतने की सलाह दी है.

    उनका कहना है कि फर्स्ट जेनरेशन की वैक्सीन से समस्या का समाधान होने वाला नहीं है. उनकी बातों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमख के उस बयान की गूंज सुनाई दे रही थी जिसमें उन्होंने कहा था कि कोविड-19 को शायद ही हमेशा के लिए ख़त्म किया जा सके.

  5. कोरोना अपडेटः दुनिया भर के हालात

    ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत

    इमेज स्रोत, EPA

    ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत में कोरोना संक्रमण और मौत के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद महामारी की दूसरी लहर को रोकने के इरादे से फिर लॉकडाउन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

    विक्टोरिया प्रांत के प्रमुख डेनियल एंड्रयूज़ ने कहा है कि नई पाबंदियों में ज़्यादातर चाइल्ड केयर होम्स बंद किए जाएंगे और अस्पतालों में वैसे इलाज को भी फिलहाल के लिए रोक दिया जाएगा जो आपातकालीन ज़रूरतों की श्रेणी में नहीं आते हैं ताकि मेडिकल संसाधनों को कोरोना के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में इस्तेमाल में लाया जा सके.

    क्वींसलैंड के प्रीमियर अन्नास्टासिया पलासज़्चुज़ ने कहा है कि न्यू साउथ वेल्स और राजधानी कैनबेरा से आने वाले लोगों पर शनिवार से रोक लगा दी जाएगी. क्वींसलैंड में पहले से विक्टोरिया प्रांत के लोगों के आने पर रोक है.

    कोरोना वैक्सीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वैक्सीन प्रोजेक्ट

    एक कोविड वैक्सीन प्रोजेक्ट पर काम कर रही फार्मा कंपनी नोवावैक्स ने एक छोटे पैमाने पर शुरुआती स्तर के क्लिनिकल ट्रायल के बाद मिले डेटा के आधार पर कहा है कि उसी वैक्सीन से उच्च स्तर के एंटीबॉडीज़ का निर्माण हुआ है.

    इस अमरीकी कंपनी का कहना है कि वो सितंबर के आख़िर तक तीसरे चरण का ट्रायल बड़े पैमाने पर शुरू कर सकेगी. कंपनी का आकलन है कि वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद वो साल 2021 में एक अरब से दो अरब खुराक का उप्तान करने की स्थिति में होगी.

    नोवावैक्स के रिसर्च चीफ़ ग्रेगोरी ग्लेन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अंतिम चरण के क्लीनिकल ट्रायल के बाद उन्हें उम्मीद है कि दिसंबर तक उन्हें सरकारी मंजूरी मिल सकती है.

    इस बीच भारत की ज़ाइडस कैडिला ने कहा है कि उसका वैक्सीन प्रोजेक्ट इंसानों पर शुरुआती परीक्षण में सुरक्षित पाया गया है. ज़ाइडस कैडिला गुरुवार से एक हज़ार स्वस्थ एवं वयस्क वॉलंटियर्स पर ZyCoV-D नाम के इस वैक्सीन के दूसरे दौर का परीक्षण शुरू करेगी.

    कोरोना संकट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    नौजवान लोग कोरोना से अजेय नहीं

    नाइट क्लब्स में और सागर तटों पर जाने वाले नौजवान लोग दुनिया भर में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने का माध्यम बन रहे हैं.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि 15 से 24 साल के आयु वर्ग के इन लोगों में कोरोना संक्रमण की दर पिछले पांच महीने में 4.5 फीसदी से तीन गुना बढ़कर 15 फीसदी हो गई है.

    48 लाख संक्रमित लोगों वाले देश अमरीका के अलावा स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और जापान जैसे देशों ने कहा है कि उनके यहां नए संक्रमण के मामले नौजवानों के बीच मिल रहे हैं.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ने कहा, "हम पहले भी ये कह चुके हैं और हम फिर ये कहेंगे कि नौजवान लोग अजेय नहीं हैं. नौजवान लोग भी संक्रमित हो सकते हैं. उनकी भी मौत हो सकती है और वे दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं."

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना लॉकडाउन में बीएमडब्ल्यू को 787 मिलियन डॉलर का घाटा

    बीएमडब्ल्यू

    इमेज स्रोत, GEOFF CADDICK

    दूसरी तिमाही में 787 मिलियन डॉलर के नुक़सान के बावजूद लग्ज़री गाड़ियां बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू को उम्मीद है कि वो इस साल फायदे में रहेगी. हालांकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में बड़ी गिरावट देखी गई है.

    बीएमडब्ल्यू, मिनी और रॉल्स रॉयस जैसी लग्ज़री कारें बनाने वाली कंपनी ने बुधवार को बताया कि हालात में सुधार शुरू हो गया है और इसमें चीन भी शामिल है. लेकिन महामारी के दौरान बिक्री में जो कमी आई है, उसकी भरपाई इतनी जल्दी होती हुई नहीं दिखती.

    बीएमडब्ल्यू के शेयरों में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कुछ जानकारों का कहना है कि कंपनी को इतने बड़े स्तर पर कमाई के घाटे की उम्मीद नहीं रही होगी.

    कंपनी ने भी कहा है कि भविष्य के लिए उसने जो अनुमान लगाए हैं, उसमें कोरोना महामारी की दूसरी लहर या बाज़ार में और अधिक मंदी जैसी बातों का ख्याल नहीं रखा गया है.

    महामारी से फिएट क्रिसलर, फोर्ड और डेमलर जैसी कंपनियों को ख़ासतौर पर नुक़सान पहुंचा है. और ये सब ऐसे वक़्त में हो रहा है जबक पारंपरिक ऑटो उद्योग कम प्रदूषण करने वाली टेक्नॉलॉजी के डेवलपमेंट पर अपना खर्च बढ़ा रहा है. इसकी वजह यूरोप के कड़े प्रदूषण नियंत्रक मानक हैं.

  7. हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका

    हॉन्ग कॉन्ग

    इमेज स्रोत, Reuters

    बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इनमें से तीन मामले ऐसे थे जो स्थानीय स्तर पर संक्रमण का शिकार हुए थे.

    प्रशासन को ये डर है कि पिछले महीने से जिस तरह से हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उससे महामारी की तीसरी लहर का ख़तरा मंडराता हुआ दिख रहा है.

    जनवरी के आख़िर से हॉन्ग कॉन्ग में लगभग 3700 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 42 लोगों की मौत हुई है.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, गायक एसपी बालासुब्रामण्यम कोरोना संक्रमित

    जानेमाने पार्श्वगायक एसपी बालासुब्रामण्यम ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनमें रोग के हल्के लक्षण हैं.

    74 वर्षीय बालासुब्रामण्यम ने ये जानकारी फ़ेसबुक पर एक वीडियो संदेश के जरिये दी.

    उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से उनकी तबियत कुछ ख़राब थी जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था.

  9. लॉकडाउन से बंगाल में जनजीवन प्रभावित

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कोरोना महामारी पर रोकथाम के लिए पश्चिम बंगाल में लागू लॉकडाउन के कारण बुधवार को पूरे राज्य में जन जीवन प्रभावित रहा.

    राज्य में 23 जुलाई से हर हफ़्ते दो दिन के लिए लॉकडाउन का प्रावधान है. एक पखवाड़े में बुधवार को लॉकडाउन का चौथा दिन है.

    एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने और अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतज़ाम किया गया है ताकि किसी अवांछित घटना को होने से टाला जा सके.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, महामारी के बीच श्रीलंका में संसदीय चुनाव

    आएशा परेरा

    आएशा परेरा

    बीबीसी न्यूज़, कोलंबो

    श्रीलंका में संसदीय चुनाव हो रहे हैं. ये चुनाव पहले होने वाले थे, लेकिन कोरोनो वायरस महामारी की वजह से इनकी तारीख़ आगे बढ़ा दी गई थी.

    आज सुबह राजधानी कोलंबो में मैंने भी हज़ारों लोगों की तरह चुनाव आयुक्त के सुरक्षा आश्वासनों पर भरोसा करके पोलिंग स्टेशन जाने का फ़ैसला किया. पूरी प्रक्रिया काफ़ी अच्छी रही.

    मतदाताओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए थे. माना जा रहा है कि देश में महामारी को बहुत हद तक नियंत्रण में रखा गया है. लेकिन अधिकारी फिर भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे.

    मास्क लगाना अनिवार्य था और मतदाताओं को अपने पेन खुद लेकर आने थे. मास्क पहने पुलिसकर्मी बूथ पर मतदाताओं की मदद कर रहे थे.

    अधिकारी कांच की खिड़की के पीछे बैठे थे. वोटिंग शीट देने से पहले मुझे सैनेटाइज़र दिया गया.

    मतदान पूरा होने के बाद मुझे और ज़्यादा सैनेटाइज़र दिया गया. पूरी प्रक्रिया में कुछ मिनट लगे और सबकुछ बहुत आराम से हो गया.

    महामारी के बीच श्रीलंका में संसदीय चुनाव

    इमेज स्रोत, EPA

  11. तेलंगानाः कोरोना संक्रमण के 2012 नए मामले, 13 की मौत

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2012 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं, इस महामारी ने राज्य में 13 और लोगों की जान भी ले ली है.

    इसके साथ ही तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 70,958 हो गई है. नए मामलों में 532 केस हैदराबाद नगर निगम के इलाके में मिले हैं.

    हालांकि तेलंगाना में 50,814 लोग ऐसे भी हैं जो संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं. राज्य में 19,568 संक्रमित लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.

  12. राम जन्मभूमि में पीएम मोदी की सुरक्षा करेंगे कोरोना से उबरे पुलिसकर्मी

    कोरोना से ठीक होने वाले पुलिसकर्मियों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन पुलिस जवानों की सुरक्षा में रहेंगे जो कोरोना संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं.

    मुख्य सुरक्षा घेरे में ऐसे ही 'कोरोना वॉरियर' पुलिसकर्मियों की सुरक्षा रहेगी जबकि उसके बाहर रहने वाले पुलिसकर्मी वो होंगे जो पिछले दो हफ़्ते से क्वारंटीन में रह रहे हैं और कोविड परीक्षण में निगेटिव पाए गए हैं.

    अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर संजीव गुप्ता ने बीबीसी को बताया, "प्रधानमंत्री के मुख्य सुरक्षा घेरे में तीन सौ पुलिसकर्मी तैनात हैं और ये सभी कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. यूं तो सुरक्षा में क़रीब साढ़े तीन हज़ार पुलिसकर्मी लगे हैं लेकिन मुख्य सुरक्षा घेरे में उन्हें ही रखा गया है जो कोरोना से जंग जीत चुके हैं. अन्य पुलिसकर्मियों का भी कोविड टेस्ट हुआ है और कोविड सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए ही सभी की तैनाती की गई है."

    पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान अयोध्या शहर में क़रीब तीन घंटे रहेंगे.

    कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पहले से ही काफ़ी सतर्कता बरती जा रही थी और उसी के तहत मुख्य सुरक्षा घेरे में उन पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो इस संक्रमण से उबर चुके हैं.

  13. कोरोना वायरस के दौर में मिलने लगी कोविड करी और मास्क नान

    वीडियो कैप्शन, कोरोना वायरस के दौर में मिलने लगी कोविड करी और मास्क नान

    क्या आपने कभी ‘कोविड करी’ और ‘मास्क नान’ खाई है. कोरोना के दौर में अब रेस्त्रां में ये डिश भी मेन्यु का हिस्सा बन गई हैं.

    राजस्थान के जोधपुर में एक रेस्त्रां ने इसकी शुरुआत की है.

    यहां आने वाले लोग कोविड करी और मास्क नाम को खूब पसंद कर रहे हैं.

  14. शिवराज सिंह चौहान को अस्पताल से मिली छुट्टी

    शिवराज

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना से रिकवर होने के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

    वो 25 जुलाई को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. अस्पताल ने उन्हें अगले 7 दिन के लिए घर पर सेल्फ आइसोलेशन में रहने और खुद की सेहत मॉनिटर करने की सलाह दी है.

    अस्पातल से निकलते वक़्त शिवराज सिंह चौहान भगवा रंग के कपड़ों में नज़र आए. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. जो “महायज्ञ” 500 साल पहले शुरू हुआ था, उसका आज समापन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो इच्छा शक्ति और संकल्प दिखाया, उसने उन्हें आज पिछले 500 सालों में भारत का सबसे बड़ा नेता बना दिया है.”

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना महामारीः हर 15 सेकेंड पर एक आदमी की मौत, अब तक सात लाख मरे

    कोरोना संकट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दुनिया भर में कोरोना महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सात लाख से अधिक हो गई है. अमरीका, ब्राज़ील, भारत और मेक्सिको में मरने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ ये महामारी हरेक दिन तकरीबन 5900 लोगों की जान ले रही है. यानी प्रत्येक घंटे 247 लोग और हरेक 15 सेकेंड पर एक आदमी की मौत. ये तस्वीर पिछले दो हफ़्तों के आंकड़ों पर आधारित है.

    अमरीका और लातिन अमरीका में कोरोना महामारी ने भीषण स्वरूप ले रखा है जहां इस बीमारी पर रोकथाम की कोशिशें तो जारी हैं लेकिन हालात संभलते हुए नहीं दिख रहे हैं.

    लातिन अमरीका में शुरू में महामारी का प्रकोप उतना गंभीर नहीं था लेकिन घनी आबादी वाले शहरों और ग़रीबी के कारण यहां प्रशासन रोकथाम करने में लाचार दिख रहा है.

    कोरोना संकट

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन सेटलमेंट प्रोग्राम के अनुसार, लातिन अमरीका में 64 करोड़ की आबादी रहती है, जिनमें दस करोड़ से ज़्यादा लोग स्लम्स में रहते हैं.

    इनमें से बहुत से लोग असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं और सामाजिक सुरक्षा के नाम पर उनके पास कुछ भी नहीं है.

    महामारी के दौरान भी इनमें से ज़्यादातर लोगों को काम करते रहना पड़ा है. दूसरी तरफ़ 33 करोड़ की आबादी वाले अमरीका को भी कोरोना संकट से बुरी तरह से जूझना पड़ रहा है.

    अमरीका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने सोमवार को कहा कि जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उन्हें दोबारा से लॉकडाउन प्रतिबंध लागू करने के बारे में सोचना चाहिए.

  16. कोरोनाः दुनिया में सबसे ज़्यादा मौत के मामले लातिन अमरीका में

    ब्राज़ील का कोरोना संकट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ लातिन अमरीका दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्र बन गया है.

    लातिन अमरीका में कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या यूरोप से ज़्यादा हो गई है.

    लातिन अमरीका में कोरोना संक्रमण से 206,000 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. दुनिया भर में महामारी के कारण मरने वाले लोगों की कुल संख्या का ये 30 फीसदी है.

    लातिन अमरीका में ब्राज़ील कोरोना संकट से सबसे ज़्यादा प्रभावित देश है जहां मंगलवार तक 95,819 लोगों की मौत हो चुकी थी.

    इस क्षेत्र में मेक्सिको दूसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित देश है जहां 48,869 लोगों की मौत हुई है.

    ब्राज़ील, मेक्सिको के अलावा कोलंबिया, पेरू, अर्जेंटीना और बोलिविया में कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं.

  17. भारत में 52,509 नए मामले, 857 मौत

    भारत में पिछले 24 घंटे में 52,509 मामले, 857 मौत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,509 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 857 लोगों की मौत हो गई है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक कुल 19 लाख 8 हज़ार 254 मामले हो गए हैं.

    और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 39,795 हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. अल्पसंख्यों पर कोरोना का ख़तरा ज़्यादा

    अल्पसंख्यों पर कोरोना का ख़तरा ज़्यादा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ब्रिटेन में हुई एक स्टडी में पता चला है कि काले और अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि के लोगों पर कोरोना वायरस का ख़तरा गोरे लोगों से ज़्यादा है.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये लोग प्रमुख वर्कर हो सकते हैं, जो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं और मल्टी-जनरेशनल घरों में रहते हैं. ये स्टडी रेस इक्वालिटी थिंक टैंक रनीमेडे टेस्ट्स ने की है.

    और अमरीका में की गई न्यू यॉर्क फेडरल रिज़र्व बैंक की एक अन्य स्टडी के मुताबिक़, काले लोगों के कारोबार महामारी में सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं और उनके कारोबार बंद होने की कगार पर हैं.

    स्टडी कहती है कि काले लोग इस स्वास्थ संकट की दोहरी मार झेल रहे हैं और आर्थिक चुनौतियों से भी जूझ रहे हैं, क्योंकि उन्हें बैंक से कर्ज़ भी आसानी से नहीं मिलता है.

  19. कोविड-19 के मद्देनज़र अयोध्या में एहतियात

    अयोध्या

    इमेज स्रोत, ANI

    कोविड-19 की महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होगा.

    जिसे देखते हुए ख़ास तौर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर को सैनेटाइज़ किया जा रहा है, जहां राम मंदिर के शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राथना करेंगे.

    अयोध्या

    इमेज स्रोत, ANI

  20. न्यू यॉर्क सिटी की हेल्थ कमिशनर ने दिया इस्तीफ़ा

    न्यू यॉर्क सिटी की हेल्थ कमिशनर ने दिया इस्तीफ़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित रही न्यू यॉर्क सिटी की हेल्थ कमिशनर ऑक्सिरिस बारबोट ने इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने ये कदम ऐसे वक़्त में उठाया है जब अधिकारी बीमारी की संभावित दूसरी लहर से निपटने की तैयारियों में जुटे हैं.

    स्टाफ के नाम एक पत्र में ऑक्सिरिस बारबोट ने शिकायत भरे लहज़े में लिखा, स्वास्थ्य विभाग कोविड महामारी से निपटने की रणनीति के केंद्र में होना चाहिए, ना कि बैकग्राउंड में.

    डॉ बारबोट और शहर के मेयर बिल डे बलाज़ियो के बीच हाल में उस वक़्त मतभेद की ख़बरे आई थीं, जब मेयर बिल डे बलाज़ियो ने शहर के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग प्रोग्राम का काम हेल्थ डिपार्टमेंट से लेने का फ़ैसला किया था. ख़बरों के मुताबिक़, मेयर ट्रेसिंग का काम हेल्थ डिपार्टमेंट की जगह पब्लिक हॉस्पिटल सिस्टम को सौंपना चाहते हैं.

    मेयर ने डॉ बारबोट को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद कहा, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि अब नए नेतृत्व का वक़्त है.