भारत क्या फिर से लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है?

उत्तर प्रदेश में आज रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी कर्फ़्यू लगा दिया गया है.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. धारावी में टेस्टिंग-ट्रेसिंग-आइसोलेशन से वायरस रोकने में मिली मदद- WHO प्रमुख

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अडहॉनम गीब्रियेसुस ने शुक्रवार को कहा कि बीते छह सप्ताह में कोरोना के मामले दोगुना तेज़ी से बढ़े हैं.

    उन्होंने कहा कोरोना महामारी के कारण देशों ने जो लॉकडाउन लगाया है उसका असर सप्लाई चेन पर हुआ है जिसके कारण पुरानी बीमारियां भी सर उठा सकती हैं. इस कारण लोगों को वक्त पर दूसरी बीमारियों का टीका नहीं मिल पाया और अब उनके लिए ख़तरा पैदा हो गया है.

    उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में इटली, स्पेन, दक्षिण कोरिया और घनी आबादी वाला मुंबई का धारावी ऐसे उदाहरण हैं जो बताते हैं कि योजनाबद्ध तरीके से इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है.

    यहां सामुदायिक टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेशन से वायरस को फैलने से रोकने में मदद मिली है.

    गीब्रियेसुस ने कहा कि ये वायरस कहां से फैलना शुरु हुआ और कैसे फैला इसे समझने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के दो वैज्ञानिक चीन के लिए रवाना हो चुके हैं.

    ये वैज्ञानिक वायरस की उत्पत्ति को लेकर बातचीत करेंगे और जानकारी इकट्ठा करेंगे जिससे दुनिया को फायदा होगा.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, रूस में अब तक 713,936 संक्रमित

    पिछले 24 घंटों में रूस में कोरोना वायरस के 6,635 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही रूस में अब तक 713,936 लोग संक्रमित हो चुके हैं. रूस में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 174 लोगों की मौत हुई है. रूस अब तक कुल 11,017 लोगों की मौत हो चुकी है.

  4. कोरोना से दुनिया भर में 555,000 लोगों की मौत

    कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में 555,000 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज़्यादा अमरीका 133,291 की मौत हुई है. मौत के मामले में ब्राज़ील दूसरे नंबर पर है. यहां 69,184 लोगों की जान गई है.

    ब्रिटेन में 44,602, इटली में 34,926 और मेक्सिको में 33,526 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जॉन्स हॉपकिन्स के अनुसार अमरीका में शुक्रवार को कोरोना के 65,551 नए मामले सामने आए.

    अमरीका

    इमेज स्रोत, Getty Images

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, बोलिविया की अंतरिम राष्ट्रपति ज्यानिन एनेज़ कोरोना संक्रमित

    बोलिविया की अंतरिम राष्ट्रपति ज्यानिन एनेज़ ने बताया है कि वो जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा- मैं ठीक हूं और आइसोलेशन में रहकर काम करूंगी.'' दक्षिणी अमरीका की एनेज़ दूसरी राष्ट्रपति हैं जो कोरोना की चपेट में आई हैं. इससे पहले मंगलवार को ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोलसोनारो कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. क्या भारत फिर से लॉकडाउन की तरफ़ बढ़ रहा है?

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,506 नए मामले सामने आए. उत्तर प्रदेश में फिर से लॉकडाउन की घोषणा हुई. इसके साथ ही कई फैक्ट्रियों में काम बंद कर किए गए हैं. लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण भारत में अब तक आठ लाख के क़रीब लोग संक्रमित हो चुके हैं.

    जनवरी के बाद से अब तक भारत में कोरोना से 21 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के मामले में भारत केवल अमरीका और ब्राज़ील से पीछे है. भारत में संक्रमितों की कुल संख्या के 60 फ़ीसदी मामले दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हैं.

    कोरोना के कारण लॉकडाउन से भारत में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरियां गई हैं. देश की आर्थिक हालत भी पस्त है. धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील दी गई ताकि अर्थव्यवस्था और लोगों की आजीविका चल सके लेकिन लगातार बढ़ते मामलों से हालात और जटिल हो गए हैं. महाराष्ट्र के इंस्ट्रियल टाउन औरंगाबाद में नौ दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है.

  7. कार्टून: पेश है लॉकडाउन का छोटा पैक

    कार्टून
  8. चीन में कोरोना वायरस की जाँच के लिए WHO की एक टीम रवाना

    Reuters

    इमेज स्रोत, Reuters

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक प्रवक्ता ने बताया है कि विशेषज्ञों की एक अग्रिम टीम शुक्रवार को चीन के लिए रवाना हो गई है. यह टीम चीन में कोरोना वायरस की उत्पत्ति के संबंध में जाँच करने वाली है.

    टीम में शामिल विश्व स्वास्थ्य संगठन के दो विशेषज्ञ, जो पशु-विज्ञान और महामारी विज्ञान के ज्ञाता हैं, वो चीनी वैज्ञानिकों के साथ मिलकर जाँच के दायरे और इस संबंध में होने वाली यात्राओं के कार्यक्रम का निर्धारण करेंगे.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता मारगैरेट हैरिस ने यह सूचना दी है.

    उन्होंने कहा है, “दो सदस्य चीन चले गए हैं. वे जाँच के दायरे को तय करने के लिए अग्रिम पार्टी हैं.”

    हैरिस ने यह भी बताया कि ‘वैश्विक स्तर पर कोविड-19 महामारी से जारी लड़ाई की समीक्षा के लिए गुरुवार को बनाये गए एक स्वतंत्र पैनल में विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोई भूमिका नहीं होगी.’

  9. चीन की एविएशन इंडस्ट्री को भारी नुक़सान

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन की एविएशन इंडस्ट्री लगातार घाटे में जा रही है. दूसरी तिमाही में 4.89 अरब डॉलर का नुक़सान हुआ है. यह नुक़सान पहली तिमाही के ही क़रीब है.

    इससे साफ़ होता है कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण चीन को जबर्दस्त आर्थिक चोट पहुंची है.

    एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना के अनुसार पहली तिमाही में इस इंडस्ट्री को 38.1 अरब यूआन का नुक़सान हुआ था.

    हालांकि चीन की एविएशन इंडस्ट्री कोरोना वायरस के लॉकडाउन के बाद तेज़ी से उबर रही थी लेकिन अब भी लोग कहीं आने-जाने से परहेज कर रहे हैं.

    जून महीने में हवाई सेवा का इस्तेमाल करने वालों में 42.4 फ़ीसदी की कमी आई है जबकि पिछले साल जून में 3.74 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की थी.

    पैसेंजरों को लुभाने के लिए कई तरह की छूट भी दी जा रही है लेकिन कोरोना के संक्रमण के डर के कारण लोग घरों में ही रहना पंसद कर रहे हैं.

  10. क्या हवा से फैल सकता है कोरोना वायरस?

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैज्ञानिक उस शोध का अध्ययन कर रहे हैं जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस हवा में मौजूद कणों से फैल सकता है.

    अगर नए शोध की पुष्टि हुई तो वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देश बदल सकते हैं.

    देखिए बीबीसी के साइंस एडिटर डेविड शुकमन की रिपोर्ट:

  11. दक्षिण कोरिया में एंट्री के लिए यात्रियों को ले जानी होगी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट

    Getty Images

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज़ के अनुसार, दक्षिणा कोरिया की सरकार ने तय किया है कि जिन देशों में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक हैं, वहाँ के यात्रियों को कोविड-19 की रिपोर्ट लेकर यात्रा करनी होगी और रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही उन्हें देश में एट्री मिलेगी.

    सोमवार से ये नियम लागू हो जाएगा. इस नियम के अनुसार, यात्री की कोविड रिपोर्ट 48 घंटे से ज़्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

    कोरिया सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, दक्षिण कोरिया द्वारा मान्यता प्राप्त कोविड टेस्ट सेंटर की रिपोर्ट को ही एयरपोर्ट पर स्वीकार किया जाएगा.

    पिछले महीने, कम कोविड मरीज़ होने के बावजूद दक्षिण कोरिया ने ये चेतावनी जारी की थी कि उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है.

  12. BBC COVER STORY: क्या कोराना काल में ताक़तवर हुआ चीन?

    कोविड-19 महामारी चीन से शुरू हुई और पूरी दुनिया में फैल गई.

    इस बीमारी ने कई देशों की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ कर रख दी है.

    इस बीच, अहम सवाल है कि इसका चीन पर क्या असर हुआ? चीन कमज़ोर हुआ या दूसरे देशों की अर्थव्यवस्था पतली होने से इसे फ़ायदा मिला है?

    बीबीसी कवर स्टोरी में है इसी पर चर्चा.

  13. रेस्तरां कारोबार पर कोरोना की मार

    कहते हैं कि खाने का कारोबार करोगे तो कभी घाटे में नहीं रहोगे. लेकिन कोरोना काल ने इस बात को झुठला दिया.

    लॉकडाउन ने कई कारोबार को प्रभावित किया. रेस्तरां भी इससे अछूते नहीं रहे.

    बीबीसी पंजाबी टीम ने पंजाब के मोहाली में ढाबा चलाने वाली एक महिला से बात की और उनके बिज़नेस का हाल जाना. देखिए बीबीसी संवाददाता सरबजीत धालीवाल की रिपोर्ट.

  14. राहुल गांधी की UGC से अपील- 'बच्चों की परीक्षाएं रद्द की जाएं'

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ‘कोविड-19 महामारी के दौर में छात्रों की परीक्षाएं कराना अनुचित है. यूजीसी को छात्रों की बात सुननी चाहिए. परीक्षाएं तुरंत रद्द की जानी चाहिए और छात्रों को पिछले परफ़ॉर्मेंस के आधार पर प्रमोट किया जाना चाहिए.’

    एक वीडियो संदेश के ज़रिये गांधी ने कहा है, “कोविड ने बहुत लोगों को नुकसान पहुँचाया है. हमारे जो छात्र हैं – स्कूलों में, कॉलेजों में और विश्वविद्यालयों में उन्हें बहुत कष्ट सहना पड़ा है. आईआईटी संस्थानों ने परीक्षाएं रद्द करके बच्चों को प्रमोट किया है. यूजीसी भ्रम पैदा कर रहा है. यूजीसी को भी परीक्षाएं रद्द करनी चाहिए.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. कोरोना के बाद क्यों बढ़ सकती है महिलाओं की मुश्किल

    महिला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अपने करियर में कई कामयाब औरतों की तरह सिमोन रैमोस को भी लगता है कि उन्हें कामयाबी की बुलंदी पर पहुँचने के लिए मर्दों की तुलना में अधिक मेहनत करनी पड़ी है.

    सिमोन एक वैश्विक बीमा कंपनी में बड़े पद पर काम करती हैं. उनका कहना है कि मर्दों के वर्चस्व वाले इस क्षेत्र में उन्हें हर रोज "अधिक मज़बूत और खुद से ही आगे निकलना पड़ा."

    उन्होंने बीबीसी से कहा, "अपने करियर की शुरुआत में मुझे लगा कि मुझे दफ्तर छोड़ कर और अधिक पढ़ाई करने की जरूरत है. मुझे किसी भी दूसरे मर्द की तुलना में ख़ुद को तीन गुना ज्यादा साबित करने की जरूरत पड़ती थी."

    इंश्योरेंस मार्केट में ब्राजील की महिला संघ की वो सलाहकार भी हैं. अक्टूबर में उनकी किताब भी आने वाली है. वो युवा महिलाओं से कहती हैं कि वे "फोकस, संकल्प और स्पष्ट उद्देश्य के साथ" ऊंचाई पर पहुँच सकती हैं.

    लेकिन दूसरे विशेषज्ञों की तरह वो कोरोना महामारी के दौरान औरतों पर पड़ने वाले अतिरिक्त दबाव और क्या ये उन्हें पीछे धकेल सकता है, इसे लेकर भी चिंतिंत हैं.

  16. अमरीका: बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 65 हज़ार से ज़्यादा नये मामले

    Getty Images

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीका में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड नये मामले दर्ज किये गए हैं.

    बीते 24 घंटे में अमरीका के भीतर 65 हज़ार से ज़्यादा नये मामलों की पुष्टि हुई है.

    जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमरीका में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 32 लाख मामले दर्ज किये जा चुके हैं.

    पिछले तीन दिन में, रोज़ 900 से ज़्यादा के औसत से लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है.

    अमरीका में अब कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 33 हज़ार 291 हो गई है.

    इस बीच अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि अमरीका में टेस्ट ज़्यादा हो रहे हैं, इसलिए संक्रमण के मामले भी ज़्यादा दर्ज हो रहे हैं.

    उनके मुताबिक़ अमरीकी में अब तक चार करोड़ से ज़्यादा लोगों का कोविड टेस्ट हो चुका है.

    अमरीका में संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ और ट्रंप सरकार के सलाहकार, डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने कहा है कि ‘अमरीका के कुछ राज्यों को बहुत जल्द खोल दिया गया जो अब इसकी क़ीमत चुका रहे हैं और वहाँ संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़े हैं.’

    Getty Images

    इमेज स्रोत, Getty Images

    डॉक्टर फ़ाउची ने कहा, “सभी राज्यों को लॉकडाउन के प्रतिबंध धीरे-धीरे हटाने के दिशानिर्देश दिये गए थे और बहुत सावधानी से आगे बढ़ने को कहा गया था जिनपर ध्यान नहीं दिया गया. सब जानते हैं कि फ़्लोरिडा इसका बड़ा उदाहरण है.”

    फ़्लोरिडा में पिछले महीने हर दिन आने वाले संक्रमण के नये मामलों का औसत एक हज़ार के क़रीब था, जो अब बढ़कर नौ हज़ार प्रति दिन से ज़्यादा हो चुका है.

    फ़्लोरिडा के हेल्थ चीफ़ डॉक्टर जॉन सिन्नॉट ने कहा है, “हमारे यहाँ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या ऐसे बढ़ रही है जैसे रोज़ एक बस हादसा हो रहा है. रोज़ नये नंबर जुड़ते जा रहे हैं. फ़्लोरिडा में 207 इंटेसिव केयर यूनिट हैं जिनमें से 45 गुरुवार शाम तक पूरी तरह भर चुकी हैं.”

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, हॉन्गकॉन्ग: कोविड के मामले बढ़े, सोमवार से फिर बंद होंगे सभी स्कूल

    हॉन्गकॉन्ग के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि 'कोविड-19 के मामलों में उछाल दर्ज किये जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने सोमवार से सभी स्कूल दोबारा बंद करने का निर्णय लिया है.'

  18. कोरोना महामारी के दौर में प्लास्टिक सर्जरी करवाने वालों की संख्या बढ़ी

    सोफ़ी विलियम्स, बीबीसी न्यूज़

    Getty Images

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दुनिया भर के नामी कॉस्मेटिक सर्जरी क्लीनिकों का मानना है कि ‘कोरोना वायरस महामारी के दौरान ख़ूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है’ और इसकी वजह है कि ‘सर्जरी करवाने के बाद लोगों को मास्क पहनकर मुँह छिपाने की ज़रूरत नहीं, बल्कि वे घर में रहते हुए अपने काम कर सकते हैं.’

    अमरीका, जापान, दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में स्थापित क्लीनिकों से बातचीत के आधार पर बीबीसी ने यह पाया है.

    लॉस एंजेलस में रहने वाले एरॉन हरनेन्डेज़ ने बीबीसी को बताया, “मैंने लॉकडाउन के दौरान अपनी सर्जरी करवाने का निर्णय लिया ताकि इसे ठीक होने के लिए पर्याप्त समय मिले. मैंने होठों की सर्जरी करवाई है जिसे मर्द कम ही करवाते हैं, इसलिए सर्जरी के बाद बाहर जाने पर लोग मुझसे पूछते कि मैंने क्या किया है. इसलिए ये वक़्त सही है.”

  19. जापान में लागू हो सकते हैं नये प्रतिबंध

    Getty Images

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जापान के वित्त मंत्री का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और ना बढ़ें, इसके लिए बार और नाइट क्लबों पर कुछ प्रतिबंध लगाये जाने की ज़रूरत है.

    सरकार के मुताबिक़, बार और नाइट क्लब जापान में संक्रमण का हॉट-स्पॉट साबित हो रहे हैं जिन्हें मई के अंत में इमरजेंसी हटाये जाने के साथ ही फिर से खुलने की अनुमति दे दी गई थी.

    वित्त मंत्री यासूतोषी निशीमूरा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि शुक्रवार को इस बारे में निर्णय लिया जाएगा.

    जापान में अब तक संक्रमण के कुल मामले 20,000 से अधिक हैं और एक हज़ार से कम लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में कोविड-19: एक दिन में रिकॉर्ड 26,506 नये मामले

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 26,506 नये मामले सामने आये हैं. यह एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

    मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक़, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 475 लोगों की मौत हुई है.

    बताया गया है कि अब भारत में संक्रमण के कुल दर्ज मामले बढ़कर 7 लाख 93 हज़ार 802 हो गए हैं. इनमें से 2 लाख 76 हज़ार 685 मरीज़ फ़िलहाल सक्रिय हैं और 4 लाख 95 हज़ार 513 लोगों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

    भारत में अब तक कोविड-19 से कुल 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है.