इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
बेंगलुरु में 14 जुलाई से एक सप्ताह का लॉकडाउन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने ट्वीट करके बताया है कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए यह क़दम उठाया गया है.
लाइव कवरेज
अमिताभ और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉज़िटिव पाए गए
जानेमाने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.
कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन को देर रात मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अमिताभ बच्चन ने कहा कि "कोविड-19 के लिए मेरा टेस्ट पॉज़िटिव आया है, मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल इस बारे में प्रशासन के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं. परिवार के बाकी सदस्यों और स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है जिनके नतीजे अभी आना बाक़ी हैं."
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर के बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन के भी अपने कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने की ख़बर दी.
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "आज मैं और मेरे पिता दोनों का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है. हम दोनों को कोरोना के मामूली लक्षण थे और हमें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमने प्रशासन को इसकी जानकारी दी है और परिवार के बाकी सदस्य और स्टाफ़ का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. आप सभी से गुज़ारिश है कि डरें नहीं."
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
ब्रेकिंग न्यूज़, बेंगलुरु में 14 जुलाई से एक सप्ताह का लॉकडाउन
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बार फिर लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बताया है कि बेंगलुरु में 14 जुलाई रात 8 बजे से 7 दिन का लॉकडाउन लागू रहेगा.
इस दौरान सभी प्रकार की ज़रूरी सेवाएं जारी रहेंगी और इससे संबंधित और दिशानिर्देश सोमवार को जारी किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि वो दिशानिर्देशों का पालन करें और महामारी को फैलने से रोकने के लिए एहतियाती क़दम उठाएं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
मुख्यमंत्री ने बताया है कि विशेषज्ञों की राय के बाद यह फ़ैसला राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के मद्देनज़र लिया गया है.
अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ना जारी

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ना जारी हैं. अब अमरीका में 30 लाख से अधिक मामले हो चुके हैं जबकि 1.30 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना वायरस से अमरीका सबसे अधिक प्रभावित देश है.
फ़्लोरिडा में आज 10,360 नए मामले सामने आए जिसके कारण पूरे देश में एक दिन में आए कुल मामलों की संख्या 2,54,511 है.
शुक्रवार को अलास्का, जॉर्जिया, आयोवा, लुसियाना समेत नौ राज्यों में एक दिन में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए थे.
आपके दिमाग़ पर कुछ यूं असर डाल रही है कोरोना महामारी
कोविड-19 को लेकर हुई बैठक में पीएम मोदी ने केंद्र-दिल्ली सरकार की प्रशंसा की

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश में कोरोना वायरस महामारी को लेकर की गई बैठक में दिल्ली में महामारी को नियंत्रित करने के लिए केंद्र, दिल्ली सरकार और स्थानीय प्रशासन की तारीफ़ की.
उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बाकी राज्यों को भी करने चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिए कि देश में राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस की रियल टाइम मॉनिटरिंग होनी चाहिए और सभी प्रभावित राज्यों को सलाह दी जानी चाहिए.
इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
मां बन चुकी महिलाएं प्लाज़्मा क्यों नहीं दे सकतीं?
कोविड-19 के इलाज के लिए नई दवा को मिली अनुमति

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय ड्रग कंट्रोलर संस्था सीडीएससीओ ने चर्म रोग सोराइसिस के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा आइलाइज़ोमेव को कोविड-19 के उपचार के लिए इस्तेमाल किए जाने की अनुमति दे दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस अनुमति को देते वक़्त ये कहा गया है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ आपातकाल स्थितियों में किया जा सकता है और इसके इस्तेमाल से पहले प्रत्येक मरीज़ का लिखित स्वीकृति पत्र हासिल किया जाना ज़रूरी है.
संस्था से जुड़े एक अधिकारी ने कहा है, “भारत में कोविड 19 मरीज़ों पर इस दवा का क्लीनिकल ट्रायल किया गया है. एम्स के प्ल्मनोलॉजिस्ट, फार्माकोलॉजिस्ट, मेडिसिन एक्सपर्ट समेत कई अन्य विशेषज्ञों की एक समिति ने इस दवा को सांस लेने में दिक्कतों का सामना कर रहे कोविड 19 मरीज़ों में सायटोकाइन रिलीज़ सिंड्रोम के इलाज के लिए उपयुक्त पाया. इसके बाद इस दवा को अनुमति दी गई."
कोरोना महामारी से एमिरेट्स एयरलाइंस से जाएँगी 9,000 लोगों की नौकरी

इमेज स्रोत, Getty Images
जोनाथन जोसेफ़
बिज़नेस रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़
एमिरेट्स एयरलाइंस के अध्यक्ष सर टिम क्लार्क ने कहा है कि एमिरेट्स एयरलाइंस आने वाले दिनों में कोरोना वायरस संकट की वजह से कम से कम 9000 नौकरियों में कमी लाने जा रही है.
ये पहला मौका है जब दुनिया की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनी ने ये बताया है कि वह कितने लोगों को नौकरी से निकालने जा रही है.
ये संकट सामने आने से पहले एमिरेट्स एयरलाइंस में 60 हज़ार लोग काम करते थे.

इमेज स्रोत, Reuters
सर टिम क्लार्क ने कहा है कि एयरलाइंस ने पहले ही अपने दस प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है. लेकिन “हमें शायद अपने कुछ और कर्मचारियों को बाहर निकालना पड़े, शायद कुल 15 फीसदी कर्मचारियों को.”
वैश्विक उड्डयन उद्योग कोरोना वायरस की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि बीते कई महीनों तक काम बिलकुल ठप्प रहा है.
बीबीसी के साथ एक इंटरव्यू में सर टिम क्लार्क ने कहा था कि उनकी एयरलाइंस पर दूसरी एयरलाइंस कंपनियों जितना बुरा असर नहीं पड़ा है.
टिम क्लार्क ने कहा था कि “एमिरेट्स के लिए ये साल सबसे अच्छे सालों में से एक होने जा रहा था” लेकिन एमिरेट्स की वर्तमान स्थिति बताती है कि एमिरेट्स को होने वाली कमाई में भारी गिरावट आई है.
विमानन क्षेत्र में कम होती नौकरियों की वजह से एमिरेट्स कंपनी के कर्मचारी भी आने वाले दिनों को लेकर चिंता में हैं.
बीबीसी मानती है कि कर्मचारियों के मुताबिक़, एयरलाइंस की ओर से पारदर्शिता और संवाद में कमी ने निराशा को जन्म दिया है.
इस हफ़्ते एयरलाइंस के 4500 में से 700 पायलटों को रिडन्डेंसी नोटिस दिया गया है. इसका मतलब ये हुआ कि कोरोना वायरस संकट के बाद कम से कम 12 लोगों को बोल दिया गया है कि उनकी नौकरी जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस संकट के चलते उन लोगों की नौकरियां जा रही हैं जो एयरबस विमानों को उड़ाते हैं.
जब बोइंग विमान उड़ाने वालों पर इसका ख़ास असर पड़ता नहीं दिख रहा है.
एमिरेट्स अपनी विमानन सेवाओं के लिए सुपरजंबो एयरबस A380 का इस्तेमाल करती है जिसमें 500 लोग एक बार में सवारी कर सकते हैं.
वहीं, बोइंग 777 विमान में कम लोग यात्रा करते हैं और उन्हें इस, वैश्विक संकट के दौरान भी जब इंटरनेशनल फ़्लाइट्स कम चल रही हैं, भरना आसान होता है.
इसके साथ ही हज़ारों केबिन क्रू कर्मचारियों को भी सूचित कर दिया गया है कि फिलहाल कंपनी को उनकी आवश्यकता नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty Images
एविएशन इंडस्ट्री में गई दस लाख लोगों की नौकरी
290 एयरलाइंस कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोशिएसन का अनुमान है कि दुनिया भर की एयरलाइंस कंपनियों को 84 अरब डॉलर का नुकसान होगा. इसके साथ ही दस लाख लोगों की नौकरियों ख़त्म हो जाएंगी.
इस हफ़्ते अमरीका की तीन सबसे बड़ी विमानन कंपनियों में से एक यूनाइटेड एयरलाइंस ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वह हवाई यात्राओं में भारी कमी आने की वजह से अपने 36000 नौकरियों में कमी ला सकती है.
इंवेस्टमेंट फर्म कोवेन में प्रबंध निदेशक और सीनियर रिसर्च एनालिस्ट हेलेन बेकर कहती हैं कि इस महामारी की वजह अमरीकी विमानन कंपनियां अपने 7.5 लाख कर्मचारियों में से दो लाख कर्मचारियों की छुट्टी कर सकती हैं.
अमरीकी विमानन कंपनियों के संघ ट्रंप सरकार पर 25 अरब डॉलर के बेल आउट पैकेज़ को बढ़ाने का दबाव डाल रहे हैं.
सरकार की ओर से जारी की गई मदद लेने के लिए विमानन कंपनियों को आगामी सितंबर महीने तक लोगों को नौकरियों पर रखना होगा.
लेकिन आईएटीए कहती है कि ऐसा करने से व्यापक लाभ होंगे.
आईएटीए के प्रवक्ता ने कहा है कि विमानन क्षेत्र में जितनी नौकरियां जा रही हैं, वो ये बताता हैं कि विमानन क्षेत्र और वे सभी जो कि एयर कनेक्टिविटी पर निर्भर हैं कितना गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा है.
इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि सरकार की ओर से लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगाए प्रतिबंध पूरी तरह समझ में आते हैं लेकिन ऐसा करते हुए इन कदमों के आर्थिक और सामाजिक परिणामों को ध्यान में रखा जाना चाहिए.
बीते 100 साल का सबसे बड़ा संकट है कोरोना वायरस: RBI

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि कोरोना वायरस बीते 100 सालों में सामने आया सबसे बड़ा आर्थिक और स्वास्थ्य संकट है जो उत्पादन, रोजगार और लोगों की सेहत पर अभूतपूर्व नकारात्मक असर डालेगा.
आरबीआई गवर्नर दास ने ये बात एसबीआई बैंकिंग एंड इकोनॉमिक कॉनक्लेव के दौरान कही है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा है कि इस संकट ने वर्तमान वैश्विक तंत्र, वैश्विक आपूर्ति तंत्र, श्रम और पूंजी के प्रवाह को प्रभावित किया है, और ये महामारी हमारे आर्थिक और वित्तीय ढांचे की मजबूती और बर्दाश्त करने की क्षमता के लिए शायद सबसे बड़ी परीक्षा होगी.
कोरोना वैक्सीन के लिए अपनी जान दांव पर लगाने वाला शख़्स
ओडिशा में 12,526 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12,526 हो चुकी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बीते 24 घंटों में 570 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना वायरस से अब तक राज्य में मरने वालों की संख्या 61 हो चुकी है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कर्नाटक में मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा कोरोना वायरस
कर्नाटक में मुख्यमंत्री कार्यालय में काम करने वाले कुछ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, येदियुरप्पा आने वाले कुछ दिनों तक होम – क्वारंटीन करेंगे.
कर्नाटक के सीएम बी एस येदियुरप्पा ने कहा है, "मैं स्वस्थ हूं, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 8 लाख के पार पहुंची

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या आठ लाख के पार पहुंच गई है.
शनिवार सुबह जारी किए गए नए आँकड़ों के मुताबिक़ बीते 24 घंटों में भारत में 27,114 नए मामले सामने आए हैं जो किसी एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.
इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,20,916 हो गई है. इनमें 5,15,386 लोग ठीक हो चुके हैं.
पिछले एक दिन में 519 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.
भारत में अब तक कोरोना वायरस से 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
शुक्रवार को हुई 2.82 लाख लोगों की जांच: ICMR

इमेज स्रोत, Getty Images
इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि बीती दस जुलाई तक भारत में कोरोना वायरस के 1.13 करोड़ सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
बीते शुक्रवार को 2.82 लाख लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 793,802 हो चुकी है.
भारत के महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं.
इन तीनों ही राज्यों में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख से ऊपर है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना वायरस: यूपी - बिहार में फिर लॉकडाउन, शहर सुनसान

इमेज स्रोत, ANI
बिहार सरकार ने नालंदा, वैशाली, बेगुसराय, जमुई और गोपालगंज में शनिवार से संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उत्तर प्रदेश में कर्फ़्यू जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तीन दिनों के कर्फ़्यू का ऐलान किया है जो कि बीती शाम दस बजे से शुरू हो चुका है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, कर्फ़्यू शुरू होने के बाद दिल्ली के रास्ते उत्तर प्रदेश में घुसने वाले लोगों के पहचान पत्र आदि की जांच की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों जैसे वाराणसी, लखनऊ और इलाहाबाद जैसे बड़े शहरों में कर्फ़्यू का असर स्पष्ट नज़र आ रहा है.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार आज से एक व्यापक सफाई अभियान को अंजाम देने जा रही है.
छोड़िए X पोस्ट, 3X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कोरोना वायरस के स्रोत का पता लगाने WHO की टीम चीन पहुंची

इमेज स्रोत, EPA
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के स्रोत का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को चीन भेजा है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, विशेषज्ञों की इस टीम में दो सदस्य होंगे जो कि चीनी वैज्ञानिकों के साथ मिलकर काम करेंगे.
अब तक इस वायरस से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या 559,552 हो चुकी है. इसके साथ ही इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 12,464,915 हो चुकी है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना से ब्राज़ील में 70 हज़ार से अधिक मौतें

इमेज स्रोत, WILLIAM WEST/AFP via Getty Images
जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार अमरीका के बाद कोरोना से बुरी तरह प्रभावित ब्राज़ील में संक्रमितों की संख्या 18 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.
यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 70 हज़ार से अधिक हो चुका है.
वो सात देश जहां करोना के कारण सबसे अधिक मौतें हुई हैं
- अमरीका- 133,969 मौतें
- ब्राज़ील - 70,398 मौतें
- ब्रिटेन - 44,735 मौतें
- इटली- 34,938 मौतें
- मेक्सिको - 33,526 मौतें
- फ्रांस - 30,007 मौतें
- स्पेन - 28,403 मौतें
कोरोना वायरस को पूरी तरह से ख़त्म करना मुश्किल- विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमर्जेन्सी प्रोग्राम के प्रमुख डॉक्टर माइक रायन ने शुक्रवार को कहा है कि नए कोरोना वायरस को पूरी तरह से ख़त्म किया जा सकेगा ऐसा नहीं लगता है.
जनेवा में ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि "अभी जो स्थिति नज़र आ रही है उसमें ऐसा नहीं लगता कि इस वायरस को पूरी तरह से ख़त्म किया जा सकेगा."
उन्होंने कहा, "जिन क्लस्टर में संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं वहां कोरोना वायरस को फैलने से रोक कर हम महामारी के दूसरे दौर से बच सकते हैं और लॉकडाउन की स्थिति से आगे बढ़ सकते हैं."
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना वायरस: 'अनजान निमोनिया' महामारी से कज़ाकस्तान ने किया इनकार

इमेज स्रोत, Reuters
कज़ाकस्तान ने चीनी अधिकारियों की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि देश "अनजान तरह के निमोनिया की महामारी" से जूझ रहा है.
गुरुवार को कज़ाकस्तान में मौजूद चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी और कहा कि "देश ऐसे निमोनिया से जूझ रहा है जो संभवत: कोविड-19 से भी घातक हो सकता है."
चीनी दूतावास का कहना था कि निमोनिया की महामारी से साल 2020 के पहले छह महीनों में देश में 1,772 मौतें हुई हैं और इनमें से 628 मौतें अकेले जून के महीने में हुई हैं. देश के तीन प्रांतों में इस कारण जो मौतें हुई हैं उसमें चीनी नागरिक भी शामिल हैं.
इसके जवाब में शुक्रवार को कज़ाकस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को "ग़लत" करार दिया है.

इमेज स्रोत, Reuters
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में हाल में "निमोनिया करने वाला अनजान वायरस" के मामले सामने आए हैं, लेकिन चीनी दूतावस ने जो चेतावनी जारी की है वो "सच्चाई नहीं है."
मंत्रालय के अनुसार जिन लोगों में कोरोना जैसे लक्षण थे उन लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमों के अनुसार किए गए हैं और उनका रिज़ल्ट नेगेटिव आया है जिसके बाद इस बीमारी को निमोनिया के रुप में दर्ज किया गया है.
हाल में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद देश में कज़ाकस्तान ने देशव्यापी लॉकडाउन लगाया है.
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 10 जुलाई तक देश के करीब 55,000 लोग कोरोना संक्रमित हैं जबकि 264 लोगों की इस कारण मौत हुई है.
कज़ाकस्तान समेत कई केंद्राय एशियाई देशों पर आरोप हैं कि वो कोरोना महामारी की दूसरी लहर को निमोनिया करार दे कर, संक्रमण की संख्या कम बता रहे हैं.
शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को दिए एक बयान में कहा कि कज़ाकस्तान संगठन के दिशानिर्दशों के अनुसार ही निमोनिया के मामलों की पहचान कर रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कज़ाकस्तान से निमोनिया से जुड़ी जो खब़रें मिल रही है संगठन उन पर नज़रें बनाए हुए है, ये मामले कोरोना वायरस से जुड़े हो सकते हैं.
संगठन के इमर्जेन्सी प्रोग्राम के माइक रायन ने कहा कि "किसी देश में कोरोना महामारी के फैलने का संकेत इसी से मिलता है कि इस वायरस के संक्रमण के मामलों की पहचान नहीं हो पा रही है."
