खड़गे ने पीएम मोदी पर किया हमला, कहा - चीन अंदर घुस रहा है, आप सो रहे हो?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज़ कसा है.
खड़गे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा कर रहे थे.
इस दौरान खड़गे ने कहा, ''आपकी 56 इंच की छाती है, लोग कहते हैं. मैं तो टेप लेकर मापा नहीं. कहते हैं कि मैं नहीं डरूंगा. अरे आप डरते नहीं हैं तो चीन को हमारा बहुत सा भाग क्यों छोड़े? वो अंदर घुसकर आ रहे हैं. आप क्या नींद कर (ले) रहे हो. आप नींद की गोली खाए हो? क्या राजस्थान के खेतों में से अफीम ले जाकर खाए या वो खिलाए हैं क्या?''
बीते दिनों चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों को नए नाम दिए हैं.
भारत ने चीन के इन दावों को ख़ारिज करते हुए अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग बताया है.
खड़गे बोले, ''पीएम मोदी देश के लिए कभी कुछ सोचते नहीं. सिर्फ गांधी परिवार को गालियां देना. हमको गालियां देना, बस यही काम करते हैं.''
खड़गे तंज कसते हुए कहते हैं, ''मोदी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा. काला धन लाकर सबके खाते में 15-15 लाख रुपए दूंगा. किसानों की आय दोगुनी करुंगा. लेकिन उन्होंने किया कुछ भी नहीं, वह सिर्फ झूठे वादे करते हैं.''
वहीं गुरुवार को पीएम मोदी ने बिहार में हुई जनसभा में कहा, ''आज देश के सारे भ्रष्टाचारी जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे, अब मिलकर मोदी के ख़िलाफ़ एक हो गए हैं. मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ.''