कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार शाम को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है.
कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस इस समय जारी है.
राहुल गांधी एक बार फिर केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे.
इस लिस्ट में 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि इस लिस्ट में '15 लोग सामान्य और 24 लोग एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से आते हैं.
वेणुगोपाल ने बताया है, "वायनाड सीट से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव मैदान में उतरेंगे."
इसके साथ ही केरल की कासरगोड सीट से राजमोहन उन्नीथन, कन्नूर से के सुधाकरन, कोझिकोड से एमके राघवन, त्रिशूर से के मुरलीधरन, अलाप्पुझा से केसी वेणुगोपाल, पथनमथिट्टा से एंटो एंटनी और तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे.
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की राजनंदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टिकट दिया गया है.
छत्तीसगढ़ की दूसरी सीटों की बात करें तो जांगीर चंपा (एससी आरक्षित) से डॉ शिवकुमार दहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, और रायपुर से विकास उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया गया है.
सिक्किम से गोपाल छेत्री को उम्मीदवार बनाया गया है.
इस लिस्ट में उत्तर भारत के राज्य शामिल नहीं हैं.