कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव

राहुल गांधी एक बार फिर केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and स्नेहा

  1. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव

    केसी वेणुगोपाल

    इमेज स्रोत, INC India

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी की पहली लिस्ट

    कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार शाम को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है.

    कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस इस समय जारी है.

    राहुल गांधी एक बार फिर केरल के वायनाड से चुनाव लड़ेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस लिस्ट में 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

    कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि इस लिस्ट में '15 लोग सामान्य और 24 लोग एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से आते हैं.

    वेणुगोपाल ने बताया है, "वायनाड सीट से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव मैदान में उतरेंगे."

    इसके साथ ही केरल की कासरगोड सीट से राजमोहन उन्नीथन, कन्नूर से के सुधाकरन, कोझिकोड से एमके राघवन, त्रिशूर से के मुरलीधरन, अलाप्पुझा से केसी वेणुगोपाल, पथनमथिट्टा से एंटो एंटनी और तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे.

    इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की राजनंदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टिकट दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    छत्तीसगढ़ की दूसरी सीटों की बात करें तो जांगीर चंपा (एससी आरक्षित) से डॉ शिवकुमार दहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, और रायपुर से विकास उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया गया है.

    सिक्किम से गोपाल छेत्री को उम्मीदवार बनाया गया है.

    इस लिस्ट में उत्तर भारत के राज्य शामिल नहीं हैं.

  2. कांग्रेस नेता शशि थरूर बोले-बीजेपी लोकसभा चुनाव में 2019 के नंबर भी नहीं दोहरा पाएगी

    शशि थरूर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शशि थरूर

    कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी के लिए इस बार लोकसभा चुनाव में 2019 के 303 नंबर को भी दोहरा पाना मुश्किल है.

    केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि बीजेपी लोकसभा का चुनाव हारने जा रही है.

    कई कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में जाने के सवाल पर उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि हर बार चुनाव में ऐसा होता है कि लोग एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाते हैं.

    इसका मतलब है कि राजनीति में उनकी अपनी आकांक्षाएं हैं. कुछ लोग बीजेपी छोड़कर भी दूसरी पार्टी में शामिल होते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. शशि थरूर को फिर तिरुवनंतपुरम से टिकट मिला है.

    थरूर ने कहा, "निश्चित तौर पर पिछले कुछ सालों में कांग्रेस में जो हम लोग हैं, उन्होंने जनता की सेवा के अवसर देखे हैं और इसलिए ही राजनीति में हैं. मैं भी तिरुवनंतपुरम में यही कर रहा हूं. मैं लोगों की सेवा के लिए हूं."

  3. बेंगलुरु : गाड़ी धोने और बागवानी में पीने का पानी इस्तेमाल करने पर पाबंदी, लगेगा जुर्माना,

    बेंगलुरु में गहाराया जल संकट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    बेंगलुरु में जल संकट गहराने के बीच बेंगलुरु वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड (बीडब्ल्यूएसएसबी) ने पेयजल के इस्तेमाल को लेकर एक आदेश जारी किया है.

    आदेश में बेंगलुरु के लोगों से कहा गया है कि पेयजल का इस्तेमाल बागवानी, वाहन धोने या बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के काम में न करें.

    बोर्ड ने कहा है कि ऐसा करनेवालों पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

    आदेश में कहा गया है कि जल संकट की वजह से नागरिकों से जल संरक्षण के लिए कहा गया है.

    बीडब्ल्यूएसएसबी के चेयरमैन राम प्रसाद मनोहर ने बीबीसी हिंदी को बताया, "बीडब्ल्यूएसएसबी के पास रोजाना के इस्तेमाल के लिए 33 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में 130 करोड़ लीटर ट्रीटेड वॉटर है. इसके अलावा, बड़े निजी अपार्टमेंट कॉमप्लेक्स के पास अलग से 60 करोड़ लीटर ट्रीटेड वॉटर है. पेयजल के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए ये पर्याप्त हैं."

    उन्होंने बताया, "सोमवार या मंगलवार तक हम एक मोबाइल ऐप जारी करने जा रहे हैं जिसके माध्यम से निर्माण उद्देश्यों के लिए पानी खरीदने के लिए बिल्डर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से संपर्क कर सकते हैं."

    मनोहर ने कहा कि ट्रीटेड वॉटर टैंकर्स पर स्टिकर्स लगे रहेंगे ताकि लोग ये आसानी से पहचान पाएं कि कौन सा पानी पीने वाला है और कौन सा नहीं.

    हालांकि, पानी के दुरुपयोग पर जुर्माना लगाए जाने के इस कदम की निंदा भी हो रही है. बीबीसी को नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक जल संरक्षण विशेषज्ञ ने कहा कि पानी के दुरुपयोग के मामले में सभी घरों की पुलिसिंग नहीं की जा सकती है. अधिकारी इसे कैसे नियंत्रित करेंगे?

  4. महिला दिवस पर रेसलर साक्षी मलिक शंभू बॉर्डर पहुंची, देखें तस्वीरें

    महिला दिवस पर ओलंपिक पदक विजेता रेसलर साक्षी मलिक ने शंभू बॉर्डर पर मंच से किसानों को संबोधित किया.

    इमेज स्रोत, Mandeeppunia

    इमेज कैप्शन, महिला दिवस पर ओलंपिक पदक विजेता रेसलर साक्षी मलिक ने शंभू बॉर्डर पर मंच से किसानों को संबोधित किया.
    8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा-पंजाब से बड़ी संख्या में महिलाएं शंभू और खनौरी मोर्चों पर पहुंची.

    इमेज स्रोत, Mandeeppunia

    इमेज कैप्शन, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा-पंजाब से बड़ी संख्या में महिलाएं शंभू और खनौरी मोर्चों पर पहुंची.
    13 फरवरी से बड़ी संख्या में किसान शंभू बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं.

    इमेज स्रोत, Mandeeppunia

    इमेज कैप्शन, 13 फरवरी से बड़ी संख्या में किसान शंभू बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं.
  5. मणिपुर में भारतीय सेना के जेसीओ का घर से अपहरण, तलाश अभियान जारी,

    मणिपुर में तैनात भारतीय सेना और असम रायफल्स के जवान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मणिपुर में तैनात भारतीय सेना और असम रायफल्स के जवान

    मणिपुर के थौबल जिले में भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी को उनके आवास से अपहरण करने का मामला सामने आया है.

    अपहरण की यह घटना शुक्रवार सुबह क़रीब 9 बजे की है.

    इस घटना की पुष्टि करते हुए कोहिमा में तैनात भारतीय सेना के जन संपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने कहा, "अपहृत अधिकारी के बचाव के लिए इलाके में ऑपरेशन शुरू किया गया है."

    अपहृत जेसीओ की पहचान कोंसम खेड़ा सिंह के रूप में हुई है और वे घाटी जिले थौबल के निवासी है.

    वो फिलहाल छुट्टी पर घर आए हुए थे और शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उनके आवास से उनका अपहरण कर लिया गया.

    इस अपहरण का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

    सुरक्षा बलों के जवान फिलहाल अपहृत अधिकारी को बचाने के लिए समन्वित तलाशी अभियान में लगे हुए हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर आसपास के इलाकों में सभी वाहनों की जाँच की जा रही हैं.

  6. दिनभर: इसराइल-हमास युद्ध के बीच ग़ज़ा तक मदद पहुंचाने का नया रास्ता

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. इलेक्टोरल बॉन्ड: सुप्रीम कोर्ट 11 मार्च को एसबीआई की याचिका पर करेगा सुनवाई

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की एक बेंच इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देने की तारीख़ बढ़ाए जाने की स्टेट बैंक की याचिका पर 11 मार्च को सुनवाई करेगी.

    एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दायर कर तारीख बढ़ाने की अपील की थी.

    बीते महीने सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया था.

    इसके साथ ही कोर्ट ने कहा था कि एसबीआई छह मार्च तक 12 अप्रैल, 2019 से लेकर अब तक ख़रीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी चुनाव आयोग को दे.

    एसबीआई ने इससे पहले कहा था कि इस प्रकिया में अभी समय लगेगा इसलिए इस कोर्ट आदेश का पालन करने के लिए 30 जून तक का समय दे.

    इस पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने एसबीआई की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी न दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है.

    चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस याचिका पर अलग से सुनवाई करेगी.

  8. धर्मशाला टेस्ट में भारत ने दूसरे दिन इंग्लैंड पर बनाई 255 रन की बढ़त

    कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज़ पर एक दूसरे से बात करते हुए

    भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने आठ विकेट खोकर 473 बनाए हैं.

    इस तरह भारत ने इंग्लैंड पर 255 रनों की बढ़त बना ली है. इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे.

    भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा है. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने 65, सरफ़राज़ ख़ान ने 56, यशस्वी जायसवाल ने 57 रन बनाए. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरैल ने 15-15 रन बनाए हैं.

    दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत के आठ विकेट गिर चुके हैं और कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः 27 और 19 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं.

    इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने सबसे ज़्यादा चार विकेट हासिल किए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. संदेशखाली मामला: शाहजहां शेख ने दिया पहला बयान, कहा - 'ऊपर वाला ही न्याय करेगा',

    संदेशखाली मामले के मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख

    इमेज स्रोत, Sanjay Das/BBC

    इमेज कैप्शन, संदेशखाली मामले के मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख

    पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले के मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख ने शुक्रवार को खुद पर लगे आरोपों को झूठा करार दिया.

    ये पहला मौका है जब शाहजहां शेख की ओर से अपनी सफाई में कोई बयान आया है.

    सीबीआई की हिरासत में स्वास्थ्य जांच के लिए जाते समय उन्होंने कहा, "मेरे ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. मुझे ऊपर वाले पर पूरा भरोसा है. वही न्याय करेगा."

    शाहजहां का कहना था कि उनको ईडी, सीबीआई, पुलिस और अदालत से नहीं बल्कि ऊपर वाले से न्याय मिलने का पूरा भरोसा है.

    इससे पहले गिरफ़्तारी के समय उन्होंने अपनी एक अंगुली दिखा कर संकेत दिया था कि वे अपना मुंह नहीं खोलेंगे.

    सीबीआई की एक टीम आज ईडी के दो अधिकारियों और भारी तादाद में केंद्रीय बल के जवानों के साथ शाहजहां शेख के संदेशखाली स्थित आवास पर पहुंची है.

    ये दोनों अधिकारी वही हैं जो शाहजहां समर्थकों के हमले में बीती पांच जनवरी को घायल हो गए थे.

    सीबीआई के साथ फॉरेंसिक टीम भी है. ईडी ने बाद में वह मकान सील कर दिया था.

    लेकिन आज ताला खोलने के बाद घर की तलाशी ली गई और इस पूरे अभियान की वीडियोग्राफी की गई.

    इस टीम ने इलाके में शाहजहां के स्वामित्व वाले बाज़ार और आसपास के इलाकों का भी दौरा किया और लोगों से बातचीत की.

  10. रूस में नौकरी देने के बहाने यूक्रेन युद्ध में धकेलने वाले नेटवर्क के बारे में सीबीआई ने ये बताया

    BBC

    रूस में नौकरी देने के बहाने कुछ भारतीयों को यूक्रेन में युद्ध लड़ने के लिए भेजने के मामले में सीबीआई ने एजेंटों के एक नेटवर्क का पर्दाफ़ाश किया है.

    बीते दिनों अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें कहा गया था कि नौकरी का झांसा देकर कुछ भारतीयों को रूस ले जाया गया और फिर उन्हें रूसी सेना में भर्ती करा दिया गया.

    वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा कि भारत सरकार ने रूसी सरकार के समक्ष ये मुद्दा उठाया है.

    रूसी सेना में काम करने को मजबूर भारतीय

    इमेज स्रोत, Social Media

    इमेज कैप्शन, रूसी सेना में काम करने को मजबूर भारतीय

    सीबीआई ने एक बयान में बताया कि ये एजेंट सोशल मीडिया के जरिए लोगों को टारगेट करते हैं.

    ये नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और क़रीब 35 लोग इनके जाल में फंस चुके हैं.

    इस घटनाक्रम का सबसे पहले पता तब लगा जब इस झांसे में फंसे दो भारतीयों की युद्ध में मौत हो गई.

    सीबीआई ने एक बयान में बताया कि मानव तस्कर 'संगठित नेटवर्क' के तहत काम कर रहे हैं.

    ऐसा कहा गया कि एजेंट यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं और लोगों को 'आकर्षक नौकरियां' देने का वादा कर रूस भेजते हैं.

    सीबीआई ने कहा कि उन्होंने पाया है कि रूस ले गए भारतीय नागरिकों को युद्ध की ट्रेनिंग दी जाती है और उन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध ज़ोन में फ़्रंट पर तैनात किया जाता है. भारतीय नागरिकों की मर्जी के विरुद्ध ऐसा होता है जिससे उनकी जान को ख़तरा है.

    सीबीआई ने कई प्राइवेट वीज़ा कंसल्टेंसी फ़र्म और एजेंटों के ख़िलाफ़ मामले दर्ज किए हैं. दिल्ली, मुंबई समेत 13 स्थानों पर छापे भी मारे गए. अब तक 50 लाख से ज़्यादा नकद राशि, दस्तावेज और कई लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन जब्त किए गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस पर कहा, "रूसी सेना में काम करने के मामले में कई भारतीयों से धोखाधड़ी की गई है. हमने इन भारतीयों को जल्द से जल्द मुक्त कराने के लिए ये मुद्दा रूसी सरकार के साथ उठाया है. झूठे वादे कर इन लोगों को जाल में फंसाने वाले एजेंटों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू की गई है."

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारतीय लोगों से अपील की है कि वो इस जाल में न फंसे.

  11. सुधा मूर्ति राज्यसभा की सांसद मनोनीत होने पर क्या बोलीं?

    सुधा मूर्ति मीडिया से बात करती हुईं

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुधा मूर्ति मीडिया से बात करती हुईं

    लेखिका और समाजसेवी सुधा मूर्ति ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य मनोनीत किए जाने पर बयान दिया है.

    उन्होंने एक निजी टीवी चैनल रिपब्लिक भारत से बात करते हुए कहा, "ये मेरे लिए आश्चर्य की बात है कि राष्ट्रपति जी ने मुझे चुना है. मैं इस वक़्त थाइलैंड में हूं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसके बाद उनसे पूछा गया कि राज्यसभा सांसद के रूप में उनकी प्राथमिकताएं क्या होंगी.

    इस पर उन्होंने कहा, "ये मौका मुझे ग़रीबों के हित में काम करने के लिए एक बड़ा मंच देगा. मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों मनोनीत किया गया है. मैं वापस आकर देखूंगी कि मैं अपने देश के ग़रीब लोगों के लिए क्या कर सकती हूं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पीएम मोदी ने शुक्रवार को सुधा मूर्ति को बधाई देते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा है.

    उन्होंने लिखा, "मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. समाज सेवा, परोपकारी कार्य और शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान जबरदस्त और प्रेरणा देने वाला है."

    "राज्यसभा में उनकी मौजूदगी हमारी 'नारी शक्ति' का एक जबरदस्त सबूत है जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की शक्ति और क्षमता का उदाहरण है. मैं उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं."

    प्रधानमंत्री के ट्वीट पर जवाब देते हुए सुधा मूर्ति ने उनका शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, "ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने मुझे मनोनीत किया. मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  12. राजस्थान: केंद्रीय मंत्री से नहीं मिलने देने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, 11 के ख़िलाफ़ एफ़आईआर,

    कार्यकर्ताओं के बीच गजेंद्र सिंह शेखावत

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena/BBC

    इमेज कैप्शन, कार्यकर्ताओं के बीच गजेंद्र सिंह शेखावत

    केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के कार्यक्रम में बाधा डालने के आरोप में 11 भाजपा कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ की गई है. इस दौरान पथराव होने की भी ख़बर आई है.

    एफ़आईआर में कहा गया है कि कुछ लोग कार्यक्रम में बाधा डालने के लिए भीड़ को उकसा रहे थे.

    वहीं, स्थानीय विधायक का कहना है कि कुछ कार्यकर्ता मंत्री से मिलने आए थे लेकिन उन्हें कुछ लोगों ने बाहर ही रोक दिया.

    एफ़आईआर के मुताबिक, "इस दौरान मंच के पीछे से पत्थर फेंके गए, केंद्रीय मंत्री ने मंच से भीड़ को समझाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई और सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर बढ़ गए.'

    एफ़आईआर में सभी ग्यारह अभियुक्तों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 332, 353 और 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मेंद्र सिंह यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बीबीसी से कहा है, "एफ़आईआर में नामजद अभियुक्तों से अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, संदिग्धों से पूछताछ हुई है."

    हालांकि, इस बीच स्थानीय भाजपा विधायक ने कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किए जाने का विरोध किया है.

    इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, "भाजपा विधायक और उनके समर्थक पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. हम अपनी जांच कर रहे हैं."

    पुलिस एफ़आईआर में दर्ज नामजद अभियुक्तों पर केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में पथराव करने के भी आरोप लगाए गए हैं.

    इस सवाल पर एसपी यादव कहते हैं, "यह पूरी तरह से पथराव नहीं था लेकिन पत्थर फेंके गए थे."

    पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच होती कहा-सुनी

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena/BBC

    इमेज कैप्शन, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच होती कहा-सुनी

    शेरगढ़ से भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने बीबीसी से कहा, "मुक़दमा देर रात दर्ज किया है और ग्यारह बजे गिरफ्तारी करने के लिए घरों पर दबिश दी गई. एफ़आईआर में नामजद सभी हमारे भाजपा कार्यकर्ता हैं, मंडल अध्यक्ष और पूर्व मंडल अध्यक्ष भी हैं."

    पुलिस के साथ बात करते विधायक बाबू सिंह राठौड़

    इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena/BBC

    इमेज कैप्शन, पुलिस के साथ बात करते विधायक बाबू सिंह राठौड़

    विधायक राठौड़ ने कहा है, "जब हमारे मंडल अध्यक्ष को पता लगा कि हमारे मंत्री आ रहे हैं तो वह सभी मिलने आ गए. लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने और पुलिस ने उनको अंदर कार्यक्रम में नहीं आने दिया. मंत्री से मिलने की कहने पर भी किसी ने नहीं मिलाया और न मंत्री मिले."

    "उन्होंने विरोध किया तो लोकतंत्र में विरोध करने की स्वतंत्रता सभी को है. यह झूठा मुक़दमा दर्ज कर किया है, इसके ख़िलाफ़ आज हमने एफ़आईआर के विरोध में धरना दिया है. हम सरकार से बात करेंगे."

  13. कोटा में हाईटेंशन तार की चपेट में कैसे आए 15 बच्चे, पुलिस ने दी जानकारी

    कोटा की एसपी अमृता दुहान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कोटा की एसपी अमृता दुहान का घटना पर बयान

    राजस्थान के कोटा की एसपी अमृता दुहान ने शुक्रवार को 15 बच्चों के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने की घटना के बारे में जानकारी दी है.

    एसपी अमृता दुहान ने बताया, "ये घटना 12 से 12:30 के बीच हुई. काली बस्ती के जो कुछ लोग हैं, परिवार हैं, वे कलश में जल भरने के लिए जमा हुए थे."

    "इसमें कुछ 20-25 बच्चे थे, कुछ महिला और पुरुष थे. एक बच्चे के हाथ में बीस से बाइस फुट लंबा लोहे का पाइप था, जो हाईटेंशन तार से टकरा गया."

    "इसमें वो बच्चा झुलस गया. उसको बचाने के लिए जब सब बच्चे इकट्ठे हुए तो वो भी इसकी चपेट में आ गए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने बताया, "इनमें से एक बच्चा गंभीर है जो कि 100 फ़ीसद तक जल गया है. एक बच्चा 50 फीसद झुलसा हुआ है."

    एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और अगर किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

    उन्होंने बताया कि घायलों में 25 साल का एक युवक है. बाकी 14 साल से कम के हैं.

    कोटा रेंज के आईजी रवि दत्त गौड़ ने घटना की जानकारी देते हुए बीबीसी को फ़ोन पर बताया है, "पंद्रह बच्चे झुलसे हैं. इनमें एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जबकि, एक बच्चा पचास प्रतिशत तक झुलस गया है."

  14. सुरक्षा परिषद से भारत को बाहर रखने पर बोले जयशंकर, 'ऐसा करना संस्था के हित में नहीं'

    जयशंकर

    इमेज स्रोत, Twitter/S Jaishankar

    जापान के दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अगर दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश और संयुक्त राष्ट्र को सबसे अधिक संसाधन देने वाले देशों को ही इससे बाहर रखा जाए, तो यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के हित में नहीं है.

    भारत-जापान विशेष रणनीतिक साझेदारी विषय पर निक्केई फोरम में एस जयशंकर ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की जब स्थापना हुई थी, तब इसमें केवल 50 देश थे. आज इसकी सदस्य संख्या लगभग चार गुना हो गई है.

    उन्होंने कहा कि ऐसे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का विस्तार न करना इसके हित में नहीं है. जयशंकर ने कहा कि पहले भी 15 देश ही निर्णय लेते थे और आज भी इसमें इतने ही देश हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जयशंकर ने कहा कि आज अफ्रीका का कोई भी देश यूएनएससी का सदस्य नहीं है. भले एशिया का एक देश इसका सदस्य है, लेकिन पिछले आठ दशक में ​एशिया का महत्व बहुत बदल गया है.

    जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य बनने के लिए मुहिम चलाने के लिए बनाए गए जी-4 के प्रयासों की भी चर्चा की. इस समूह में भारत, जापान, जर्मनी और ब्राज़ील शामिल हैं.

  15. कोटा में हाईटेंशन तार से टकराया झंडा, 15 बच्चे चपेट में आए,

    अस्पताल में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

    इमेज स्रोत, Facebook/HeeralalNagar

    इमेज कैप्शन, अस्पताल में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

    राजस्थान के कोटा शहर में शुक्रवार सुबह एक धार्मिक यात्रा के दौरान हाईटेंशन तार से झंडा टकराने की वजह से पंद्रह बच्चे करंट की चपेट में आ गए हैं.

    करंट लगने से झुलसे बच्चों को कोटा के महाराणा भूपाल सिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

    इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राजस्थान सरकार में मंत्री हीरा लाल नागर अस्पताल पहुंचे हैं.

    कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ ने घटना की जानकारी देते हुए बीबीसी को फ़ोन पर बताया है, "पंद्रह बच्चे झुलसे हैं जिनमें एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जबकि, एक बच्चा पचास प्रतिशत तक झुलस गया है."

    बाक़ी बच्चे बीस प्रतिशत तक झुलस गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

    अस्पताल में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

    इमेज स्रोत, Facebook/HeeralalNagar

    इमेज कैप्शन, अस्पताल में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला

    कैसे हुई घटना

    आईजी रवि दत्त गौड़ बताते हैं, "शहर की काली बस्ती में शनिवार से शिव कथा होने वाली थी. कथा वाली जगह पर जल लाने के लिए बच्चे और महिला-पुरुष मंदिर जा रहे थे."

    "सबसे आगे चल रहे बच्चे के पास लोहे का पाइप था जिसमें झंडा लगा हुआ था. वो लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया."

    वह बताते हैं, "साथ चल रहे बाक़ी बच्चे उसे बचाने का प्रयास कर रहे थे जिससे वह भी चपेट में आने से झुलस गए. इस मामले में फिलहाल कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है, हम जांच कर रहे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मंत्री हीरा लाल नागर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ये बहुत दुखदाई घटना है. बहुत छोटे-छोटे बच्चे हैं. दो बच्चे ज़्यादा घायल हैं. एक सौ फीसद जला है. एक पचास फीसद तक जला है. हमारी पहली कोशिश ये है कि सभी बच्चों को हर मुमकिन इलाज मिल जाए.”

  16. आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए शुरू किया 'संसद में भी केजरीवाल' अभियान

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    लोकसभा चुनाव के एलान के कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को 'संसद में भी केजरीवाल' अभियान की शुरुआत की है.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस अभियान की शुरुआत की.

    आम आदमी पार्टी ने इस अभियान के लिए नारा ​दिया है - "संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल".

    इस मौक़े पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी का लोकसभा अभियान शुरू हो रहा है. हमारा नारा है 'संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और खुशहाल'.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने आरोप लगाया, ''जब भी मैं आप सभी के लिए कुछ अच्छा करता हूं तो केंद्र सरकार और उप राज्यपाल उसे रोकने की कोशिश करते हैं, क्यों? वे दिल्ली के 2 करोड़ लोगों से नफ़रत करते हैं, क्योंकि आप लोगों ने एक आम आदमी को एक से अधिक बार मुख्यमंत्री बनाने का साहस किया है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इस कार्यक्रम में दिल्ली की सात में से चार लोकसभा सीटों के लिए मैदान में उतारे गए उम्मीदवार भी मौजूद रहे.

  17. राज्यसभा के लिए मनोनीत हुईं सुधा मूर्ति, पीएम मोदी ने बधाई देकर कही ये बात

    लेखिका सुधा मूर्ति

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लेखिका सुधा मूर्ति

    केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौक़े पर लेखिका सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत करने का एलान किया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपने हैंडल से एक ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीएम मोदी ने लिखा, "मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. समाज सेवा, परोपकारी कार्य और शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान जबरदस्त और प्रेरणा देने वाला है."

    उनके अनुसार, "राज्यसभा में उनकी मौजूदगी हमारी 'नारी शक्ति' का एक जबरदस्त सबूत है जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की शक्ति और क्षमता का उदाहरण है. मैं उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं."

    सुधा मूर्ति इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की पत्नी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास हैं.

  18. लालू यादव के 'मोदी परिवार' वाले बयान पर उमर अब्दुल्लाह ने जताई आपत्ति

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने राजद नेता लालू यादव की ओर से दिए गए परिवार वाले बयान पर शुक्रवार को आपत्ति दर्ज कराई है.

    उन्होंने कहा है कि वह कभी भी इस तरह की बयानबाज़ी के पक्ष में नहीं रहे हैं.

    राजद प्रमुख लालू यादव ने पिछले हफ़्ते पटना में हुई जन विश्वास रैली के दौरान पीएम मोदी को घेरते हुए कहा था- "ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं. अरे भाई, तुम बताओ न कि तुमको परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ? ज़्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि तुम परिवारवादी है, परिवारवाद के लिए लोग लड़ रहे हैं.”

    बीजेपी ने इसके जवाब में 'मोदी का परिवार' कैंपेन शुरू किया है.

    इसके तहत शीर्ष बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक्स पर अपने नाम के साथ 'मोदी का परिवार' जोड़ दिया है.

    इस बयानबाज़ी पर उमर अब्दुल्ला ने कहा है, "हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह रुक सी गयी है. उसे कैसे दोबारा ज़िंदा किया जाएगा, वोटर इन चीज़ों पर सुनना चाहता है. बजाए ये कि किसका परिवार है या नहीं है."

    "ऐसे या तो हम सेल्फ़ गोल करते हैं. या गोल पोस्ट के आगे से गोल कीपर को हटाकर मोदी साहब से कहते हैं कि जाओ अब गोल कर लो. परिवार पर खुल्लम-खुल्ला उनको गोल दे दिया. उन्होंने मौके़ का इस्तेमाल किया. और बड़े तरीके से इस्तेमाल किया और कहा कि मोदी उनका है जिनका कोई नहीं. हमारे पास इसका जवाब ही नहीं है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके बाद लालू यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "वो सियासी और उम्र के लिहाज़ से बहुत वरिष्ठ हैं. लेकिन मुझे जो थोड़ा बहुत तजुर्बा है, वो यही है कि हमें इस तरह की सियासत छोड़कर मुद्दों की सियासत करनी चाहिए. ये चौकीदार, अदानी-अंबानी, राफेल, ये परिवार ये सब चलता नहीं है."

  19. सरकार ने घटाए सिलेंडर के दाम, विपक्षी दल क्या बोले?

    पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए

    पीएम मोदी ने शुक्रवार को महिला दिवस के मौके पर ट्वीट कर बताया है कि उनकी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये कम करने का फ़ैसला किया है.

    उन्होंने लिखा, ''महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की क़ीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फ़ैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह क़दम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.''

    प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि यह फ़ैसला महिलाओं को मजबूत बनाने और उनकी ज़िंदगी को आसान बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने इसे एक छलावा करार दिया है.

    उन्होंने कहा, “महादेव महा शिवरात्रि के दिन देख रहे हैं कि किस तरह छलावा किया जा रहा है. कभी कम कर देते हैं. फिर दो सौ रुपया बढ़ा देते हैं. कभी रक्षा बंधन के दिन कम हो जाता है. कभी एक सिलेंडर कम हो जाता है. सिलेंडर के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं. हमने गोंडा में देखा कि महिलाओं का सिलेंडर रखा हुआ है लेकिन वे चूल्हे पर खाना बना रही हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने इसे एक राजनीतिक फ़ैसला बताया है.

    उन्होंने कहा है कि सरकार ने ये फ़ैसला चुनाव को ध्यान में रखते हुए लिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. इस एलान की टाइमिंग तो देखिए. वे पिछले 9 साल से सत्ता में हैं. उन्होंने पहले इस बारे में क्यों नहीं सोचा? चुनाव के समय उन्होंने यह फ़ैसला किया है. यह एक और जुमला है. हमारी सरकार में सिलेंडर 430 रुपये था. वे उतनी क़ीमत क्यों नहीं करते?"

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बीजेपी और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''भारतीय जनता पार्टी बड़ी चतुर पार्टी है. 395 रुपये के सिलिंडर को 1,000 का कर दिए और उसके बाद नरेंद्र मोदी 100 रुपए घटाने का ऐलान करते हैं. ये तो आंखें छीनकर चश्मा दान करने वाली बात हो गई.''

  20. धर्मशाला टेस्ट में रोहित और शुभमन ने जड़ा शतक, मैच पर मजबूत हुई भारत की पकड़

    रोहित और शुभमन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल

    धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (101 रन) और शुभमन गिल (100 रन) ने शतक जड़ दिए हैं. लंच होने तक टीम इंडिया का स्कोर 264 रन हो गया है.

    इस तरह भारत ने अब तक पहली पारी में एक विकेट के नुक़सान पर 264 रन बना लिए हैं. भारत की बढ़त अब 46 रन की हो गई है.

    इस मैच में भारत ने तेज़ी से रन बनाए हैं. भारत ने अब तक प्रति ओवर 4.44 रन बनाए हैं.

    इससे पहले गुरुवार को इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे.

    भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. अपना सौवां टेस्ट मैच खेल रहे आर अश्विन ने चार विकेट लिए.

    इंग्लैंड की ओर से ज़ैक क्रॉली ने सबसे अधिक 79 रन बनाए. उनके अलावा बेयरस्टो ने 29 रन, डकेट ने 27 रन, रूट ने 26 रन और फोक्स ने 26 रन बनाए थे.

    इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया.

    यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े थे. इसी स्कोर पर जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हो गए.

    पांच मैचों की इस ​टेस्ट सिरीज़ में भारत पहले से ही 3-1 से आगे है. इस तरह यह सिरीज़ भारत के नाम हो गई है.